+91 8679200111
hasguru@gmail.com

शिक्षा मनोविज्ञान-3

  • मध्यकाल में किसने शिक्षण पर अधिक जोर दिया- अकबर
  • मदरसे आधार रहे थे- उच्च शिक्षण के
  • मैकाले प्रारूप वर्ष किस वर्ष लिखा था- 1835
  • सीखना, व्यक्ति में कुछ समाविष्ट करता है- आंतरिक होने
  • मानसिकता, धारणएँ, परिपक्वता, कौशल में से क्या सीखने का एक परिणाम नहीं है- परिपक्वता
  • शिक्षण में यदि कुछ भी नहीं सीखा गया है तो कुछ भी नहीं- सिखाया गया है
  • शिक्षण किस कार्य के वर्गीकरण में आयेगा- व्यावसायिक
  • शिक्षा में प्राकृतिवाद का समर्थक कौन था- रुसो
  • शिक्षा पर प्लेटो के द्वारा कौन सी किताब लिखी गई थी-गणवाद
  • दर्शन की कौन सी शाखा ज्ञान, इसकी संरचना, पद्धति और वैधानिकात के साथ व्यवहार करती है- ज्ञान-मीमांसा
  • मीमांसा दर्शन के अनुसार ज्ञान होता है- वास्तविक और अवास्तविक
  • किसके दर्शन पर वर्तमान प्राथमिक शिक्षण आधारित है-महात्मा गाँधी
  • इलेक्ट्रोनिक मीडिया के माध्यम से पुस्तकालयों की नेटवर्किंग को जाना जाता है – इन्फ्लिबनेट
  • शिक्षण में सबसे कम महत्व का कारक कौन सा है- विद्यार्थियों को दण्डित
  • यह कथन किसका है- “एक अच्छी यूरोपीय लाइब्रेरी की एक शेल्फ का मूल्य उतना है जितना भारत और अरब के सम्पूर्ण देशीय साहित्य का”- लॉर्ड मैकाले
  • भारतीय शिक्षा आयोग 1964-66 का अध्यक्ष कौन था- डी.एस. कोठारी
  • जॉन डेवी ने शिक्षा की परिभाषा को सर्वाधिक पसंद किया है- जीवन की तैयारी
  • प्रारंभिक एथिनियन शिक्षण में पैडागोगोस था एक- गुलाम
  • प्रारम्भिक शिक्षा स्तर पर आधुनिक भारतीय शिक्षण की सर्वश्रेष्ठ व्याख्या की जा सकती है- – छात्र-केंद्रित
  • “छड़ी को छोड़ कर, बच्चे से लाड प्यार से परिचर्या करो ।” इसका योगदान आधुनिक कक्षा-कक्ष में हमारे उद्देश्य को प्राप्त करने हेतु एक- बदतर पथ है
  • शिक्षक दृश्यक-सहायकों का उपयोग शिक्षण को क्या बनाने में करता है। – रुचिपूर्ण
  • “सांख्य” के अनुसार स्व किससे से भिन्न है- शरीर, बुद्धि और मन
  • ऊर्ध्वे सामाजिक गत्यात्मकता को हासिल करने हेतु कौन सा सम्बद्ध नहीं है- धर्म
  • विख्यात मनोविद् बिने एक – फ्रेंच थे
  • कहावत कि “अंगूर खट्टे है।” संबंधित है- विवेकीकरण से
  • पद “मानसिक स्वास्थ्य” किसके द्वारा दिया गया है- सी.डब्ल्यू. बियर्स
  • कौन सा सामाजिक गुण अध्यापक के सम्मान में बढोतरी करता है- सामुदायिक सेवा
  • पाठ्यकम क्या होता है- कक्षा के अंदर एवं बाहर क्रियाकलापों गतिविधियों और अनुभवों का एक सुनियोजित संयोजन
  • भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद का संबंध पाठशालाओं में दी जाने वाली धार्मिक शिक्षाओं से है- अनुच्छेद 28
  • पाठयक्रमों/विषयों के नानारुपकरण की सिफारिश सबसे पहले किसने की थी- माध्यमिक शिक्षा
  • सफल शिक्षक हमेशा क्या होते हैं- सहनशील
  • पाठशाला समाज का लघु रूप है ऐसा किसने कहा था- जॉन डेवी
  • मूल वृतियां सहज-बोध क्या है- हमारे क्रियाकलापों का आधार
  • शिष्यों के अंर्तसंबंधों के अध्ययन में क्या चीज सबसे अधिक उपयोगी है- सोशियोग्राम
  • शिक्षण की Trial and Error विधि को सीखने का सर्वोतम तरीका क्या है- स्वतंत्र अध्ययन
  • एक अध्यापक का सर्वाधिक वांछनीय गुण कौन सा है- विषय वस्तु की स्पष्ट प्रस्तुति कक़्क़संवाद प्रक्रिया में आवश्यक
  • संवाद व्यवस्था में पुनर्निवशेन को क्यों प्रयोग में लाया जाता है- संवाद प्रक्रिया में आवश्यक सुधार लाने के लिए
  • विद्यार्थी उस अध्यापक से ज्यादा सीख सकते है- जो संवाद प्रक्रिया में निपुण हो
  • IQ परीक्षणों की सबसे बड़ी कमी क्या है- वे योग्यता के स्थान पर बुद्धि स्तर को मापते है
  • कक्षा में उदेदश्य पूर्ण समूह अधिगम सामान्यतः किससे शुरु होता है- उद्देश्यों व प्रयोजनों के स्पष्टीकरण से
  • शिक्षण एक- सामाजिक सेवा है
  • मकतब किसे कहते है- जहां पढ़ना, लिखना और गिनना सिखाया जाए
  • केन्द्रीय जांच आयोग ने भ्रष्टाचार के कितने रूपों की पहचान की है- 27
  • नालंदा विश्वविद्यालय-बौद्ध धर्म संबंधी अध्ययन का प्रसिद्ध केन्द्र था।
  • Identical Elements शब्द का प्रगाढ़ संबंध गहरा संबंध- शिक्षण अधिगम के अन्तरण से है।
  • व्यक्तित्व के मूल्यांकन के लिए सबसे बेहतरीन परीक्षण कौन सा है- प्रोजेक्टिव टेस्ट
  • अनुशासन बनाये रखने में अध्यापक के असफल होने का मूल कारण- अध्यापक के पास अर्थपुर्ण बातों को सिखाने व करने के लिए रचनात्मक कार्यक्रम का न होना है।
  • एक जटिल मुश्किल कौशल को सीखने का सबसे प्रभावशाली तरीका क्या है- उस कौशल का बार-2 अभ्यास
  • कक्षा के लिए आधारभूत नियम किसके द्वारा बनाये जाने चाहिए- अध्यापक के द्वारा

Leave a Reply