+91 8679200111
hasguru@gmail.com

कम्प्यूटर क्विज-1

  1. सामान्यत: प्रयुक्त होने वाले निजी कंप्यूटर/लैपटॉप में निम्नलिखित में से कौन-सा बटन नहीं होता?
    (1) टर्नओवर
    (2) शिफ्ट
    (3) आल्ट
    (4) डिलीट
    (5) इन्सर्ट
  2. यदि एक नया डिवाइस को कंप्यूटर के साथ जोड़ा जाता है जैसे प्रिंटर या स्कैनर तो डिवाइस के प्रयोग किये जाने के पहले उसका __इनस्टॉल करना जरुरी होता है|
    1)बफर
    2) ड्राईवर
    3) पेजर
    4) सर्वर
    5) इनमें से कोई नहीं
  3. सॉफ्टवेयर जो यूजर को इंटरनेट सर्फ करने की अनुमति देता है उसे __कहते हैं|
    1) सर्च इंजन
    2) इंटरनेट सेवा प्रदाता (आईएसपी)
    3) मल्टीमीडिया आवेदन
    4) ब्राउज़र
    5)इनमें से कोई नहीं
  4. एक्सेल में _ में एक या अधिक वर्कशीट होती हैं|
    1) टेम्पलेट
    2) वर्कबुक
    3) सक्रिय सेल
    4) लेबल
    5) इनमें से कोई नहीं
  5. निम्न में से कौन मल्टीमीडिया वेब पेजों, वेबसाइटों, और वेब आधारित एप्लीकेशन के विकास के लिए एक लोकप्रिय प्रोग्रामिंग भाषा है?
    1) COBOL
    2) Java
    3) BASIC
    4) Assembler
    5) इनमें से कोई नहीं
  6. वेब साईट के पहले पेज को __कहते हैं|
    1) होम पेज
    2) इंडेक्स
    3) जावा स्क्रिप्ट
    4) बुक मार्क
    5) इनमें से कोई नहीं
  7. एक वेब पेज में एक वर्ड जिसके क्लिक करने पर एक अन्य डॉक्यूमेंट खुलता है उसे __कहते हैं|
    1) एंकर
    2)यूआरएल
    3) हाइपरलिंक
    4) रिफरेन्स
    5) इनमें से कोई नहीं
  8. वर्ड प्रोसेसिंग प्रोग्राम द्वारा किस प्रकार की फ़ाइल बनाई जाती है?
    1) डाटाबेस फाइल
    2) स्टोरेज फाइल
    3) वर्कशीट फाइल
    4) डॉक्यूमेंट फाइल
    5) ग्राफिकल फाइल
  9. डिफ़ॉल्ट रूप से आपके डॉक्यूमेंट _मोड में मुद्रित होते हैं|
    1) लैंडस्केप
    2) पोर्ट्रेट
    3) पृष्ठ सेटअप
    4) मुद्रण दृश्य
    5) इनमें से कोई नहीं
  10. कंट्रोल, शिफ्ट और ऑल्ट __की हैं|
    1) एडजस्टमेंट
    2) फंक्शन
    3) मोडीफायर
    4) अल्फानुमेरिक
    5) इनमें से कोई नहीं
  11. फॉण्ट और स्टाइल बदलने के लिए किस मेन्यू पर जाते हैं?
    (1) टूल्स
    (2) फाइल
    (3) फॉर्मेट
    (4) एडिट
    (5) इनमें से कोई नहीं
  12. आपने दस्तावेज को पढ़ते हुए उसमें कुछ संपादन किया, आपने निम्नलिखित में से क्या किया?
    (1) दोषों की शुद्धि
    (2) मुद्रण/छपाई
    (3) बदलाव
    (4) मिटाया
    (5) उपरोक्त में से कोई नहीं
  13. वर्चुअल मेमोरी _?
    (1) हार्डडिस्क की वह है मेमोरी जिसका प्रयोग सी.पी.यू., आर.ए.एम. के विस्तार हेतु करता है।
    (2) आर.ए.एम. में होती है।
    (3)की आवश्यकता केवल तब होती है जब आपके सी.पी.यू.में आर.ए.एम. ना हो।
    (4)फ्लोपी डिस्क के लिए एक बैकअप उपकरण है।
    (5) उपरोक्त में से कोई नहीं
  14. प्रेजेंटेशन/स्लाइड शो के लिए सामान्यतः किस एप्लीकेशन का प्रयोग किया जाता है?
    (1) फोटोशॉप
    (2)पॉवर पॉइंट
    (3) आउटलुक एक्सप्रेस
    (4) इन्टरनेट एक्स्प्लोरर
    (5) उपरोक्त सभी
  15. निम्नलिखित में से कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम प्रख्यात नहीं है?
    (1) विंडो विस्टा
    (2) मैक ओ.एस. एक्स
    (3) लिनक्स
    (4)सन ओ.एस
    (5) वर्चुअल बॉक्स
  16. F4 बटन का क्या कार्य है:
    (1) डिलीट
    (2) पिछले कार्य को दुबारा करना
    (3) रिफ्रेश
    (4) कॉपी/प्रति बनाना
    (5) उपरोक्त में से कोई नहीं
  17. __आपको इस चयन की अनुमति देता है की कहाँ जाना हैं और स्टैंडर्ड्स बटन टूलबार के नीचे स्थित है।
    (1) सिस्टम मेन्यू
    (2) एड्रेस बार
    (3) मेन्यू बार
    (4) उपरोक्त सभी
    (5) उपरोक्त में कोई नहीं
  18. निम्नलिखित में से कौन इनपुट उपकरण का उदाहरण नहीं है?
    (1) स्कैनर
    (2) जॉय स्टिक
    (3) सी.डी
    (4) प्रिंटर
    (5) उपरोक्त में कोई नहीं
  19. रेखांकित शब्द और फोल्डर को क्या कहते हैं ?
    (1) हाइपरलिंक
    (2) मेन्यू
    (3) सोर्स ड्राइव
    (4) रिसोर्स लोकेटर
    (5) उपरोक्त में कोई नहीं
  20. निम्नलिखित में से क्या सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) का एक भाग है?
    (1) प्रिंटर
    (2) की-बोर्ड
    (3) माउस
    (4) अर्थमेटिक और लॉजिक यूनिट (ALU)
    (5) उपरोक्त में कोई नहीं

उत्तर
1-1
2-2
3-4
4-2
5-2
6-1
7-3
8-4
9-2
10-3
11-3
12-3
13-1
14-2
15-5
16-5
17-3
18-4
19-1
20-4

Leave a Reply