जिला शिमला पशु स्वास्थ्य एवं प्रजनन विभाग द्वारा पशु पालन परिचारक चतुर्थ श्रेणी के 49 पद दैनिक भोगी आधार पर भरे जाने हैं। इसके लिए विभाग द्वारा हिमाचल प्रदेश के स्थाई निवासियों से निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन 49 पदों में अनारक्षित वर्ग में 30 पद, ओबीसी (OBC) में 9, अनारक्षित (भूतपूर्व सैनिक में) 5, अनारक्षित स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रित की श्रेणी में 1 पद व ओबीसी (अंतोदय/बीपीएल ) वर्ग में 1 पद भरे जाने हैं। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं रखी गई है। आवेदक की आयु 1 जनवरी, 2020 को 18 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। एससी (SC), एसटी (ST) व ओबीसी से संबंधित आवेदकों को ऊपरी आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट लागू होगी। पात्र एवं इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रपत्र पर शैक्षणिक योग्यता, हिमाचली प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र व अन्य प्रमाण पत्रों की स्वयं सत्यापित छायाप्रतियों सहित कार्यालय उपनिदेशक पशु स्वास्थ्य शिमला में 25 जुलाई तक जमा करवा सकते हैं और हिमाचल के जनजातीय क्षेत्रों के अभ्यर्थी 10 अगस्त तक जमा करवा सकते हैं। जिन्होंने पहले आवेदन किया है उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है।
शिमला के अलावा दूसरे जिलों में भी भर्ती आयी है। इनमे काँगड़ा में 50, मण्डी में 24, ऊना में 22, बिलासपुर में 5, सोलन में 20, सिरमौर में 16, चम्बा में 14, हमीरपुर में 12 , किन्नौर में 6, कुल्लू में 9 पद है। योग्य उम्मीदवार अपने सम्बधित जिला के उपनिदेशक पशु स्वास्थ्य को 25 जुलाई और जनजातीय क्षेत्रों के लोग 10 अगस्त तक आवेदन पत्र जमा करवा सकते हैं। आवेदन पत्र की pdf आप यहां download कर सकते हैं।