+91 8679200111
hasguru@gmail.com

भारतीय संविधान और राजनीतिक व्यवस्था (सार संग्रह-1)

संविधान सभा की प्रथम बैठक कब हुई –
9 दिसम्बर, 1946
संविधान सभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे-
डॉ सचिदानन्द सिन्हा
संविधान सभा के प्रथम स्थायी अध्यक्ष कौन थे-
डॉ राजेन्द्र प्रसाद
भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री कौन थे –
सरदार वल्लभ भाई पटेल
भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में अस्पृश्यता समाप्त करने का प्रावधान है –
अनुच्छेद-17 में
डॉ. बी. आर. अम्बेडकर ने किस मौलिक अधिकार को भारतीय संविधान का हृदय एवं आत्मा (Heart and soul of Constitution) कहा था-
संवैधानिक उपचारों के अधिकार को
59वां संविधान संशोधन अधिनियम,1988 द्वारा राज्यों में राष्ट्रपति शासन को कितने वर्ष तक बढ़ाने की व्यवस्था की गई।
3 वर्ष
“भारत में अनेकता में एकता और एकता में अनेकता है”-
यह कथन किस का है।
विंसेंट स्मिथ
भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद संवैधानिक प्रावधानों को संघीय संसद या राज्य विधान मंडल द्वारा बनाए गए नियमों पर वरीयता/ प्राथमिकता देता है।
अनुच्छेद 13
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में देवनागरी लिपि में
हिंदी को भारत की राजभाषा के रूप में मान्यता प्रदान की गई है।
अनुच्छेद 343
लोकसभा तथा राज्यसभा में विपक्ष के नेता पद को वैधानिक मान्यता कब प्रदान की गई।
1977 में
भारत का कौन सा अधिकारी पार्लियामेंट के
किसी सदन के सदस्य न होने पर भी सदन की बैठक में
भाग ले सकता है।
अटॉर्नी जनरल (महान्यायवादी)
सरकारों द्वारा शुल्क एवं कर लगाने का अधिकार संविधान की किस अनुसूची में उल्लिखित है।
सातवीं अनुसूची
रिट (Writ) किस भाषा का शब्द है।
लैटिन भाषा
किस अनुच्छेद में कहा गया कि किसी भी व्यक्ति को एक
ही अपराध के लिए एक बार से अधिक अभियोजित एवं
दंडित नहीं किया जाएगा।
अनुच्छेद 20
सर्वोच्च न्यायालय ने एक महत्वपूर्ण निर्णय में मुस्लिम पिताओं को भी आपराधिक प्रक्रिया सहिता की धारा 125 के दायरे में ला दिया है, इसके अन्तर्गत
-तलाकशुदा पत्नी के साथ रह रहे बच्चों के बालिग होने तक पिता पर उनके खर्च की जिम्मेदारी है।
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष व्योमेश चन्द्र बनर्जी पुनः कब और किस कांग्रेस अधिवेशन के अध्यक्ष बनें-
1892, इलाहाबाद अधिवेशन के
कम्प्ट्रोलर एण्ड ऑडीटर जनरल कब सेवा निवृत्त होते हैं- नियुक्ति के 6 वर्ष बाद या 65 वर्ष की आयु पूरी करने पर
मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है –
राष्ट्रपति
किसी विधेयक को धन-विधेयक होने का अन्तिम निर्णय कौन देता है-
लोकसभा अध्यक्ष
किसी मंत्री के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित हो जाने की स्थिति में क्या होता है –
मंत्रिपरिषद् से त्यागपत्र देना पड़ता है
राज्य सभा के द्विवार्षिक चुनावों की अधिघोषणा कौन जारी करता है-
निर्वाचन आयोग
राष्ट्रपति संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत लोक सभा भंग कर सकता है –
अनुच्छेद-85 के अन्तर्गत
किस संविधान संशोधन के द्वारा प्रीवी पर्स मान्यताएं तथा विशेषाधिकार समाप्त कर दिए गए-
26वाँ संविधान संशोधन (1971)
संविधान के किस अनुसूची (Schedule) में राज्यपाल, राष्ट्रपति, भारत के मुख्य न्यायाधीश आदि के वेतन दिए गए है –
द्वितीय अनुसूची में
किस सामाजिक बुराई को दूर करने के लिए ‘शारदा एक्ट’ बनाया गया था-
बाल विवाह
भारत में संघ राज्य-क्षेत्रों का प्रशासन किसके द्वारा होता है –
राष्ट्रपति द्वारा
भारतीय संविधान की प्रस्तावना में ‘समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष तथा अखण्डता शब्दों को किस संशोधन द्वारा जोड़ा गया-
42 वें संविधान संशोधन के द्वारा
यदि भारत का राष्ट्रपति पदत्याग करना चाहता है तो उसे पदत्याग का पत्र किसे भेजना पड़ता है –
उपराष्ट्रपति को
राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाने हेतु कितने दिन पूर्व उसे नोटिस देना होता है-
14 दिन
किस अनुच्छेद के अन्तर्गत राष्ट्रपति का निर्वाचन होता है- अनुच्छेद 54
विधान परिषद् की कुल सदस्य संख्या का कितना भाग विधान सभा से चुनकर आता है-
3 भाग
संविधान के अनुच्छेद 75 में किसके बारे में चर्चा है – मनत्रिपरिषद्
किसी सदस्य द्वारा किसी अन्य सार्वजनिक महत्व के विषय पर विचार करने के लिए सदन की चल रही वर्तमान कार्यवाही बन्द करने का प्रस्ताव क्या कहलाता है-
कामरोको प्रस्ताव
सँविधान के सातवीं अनुसूची के अन्तर्गत जो केन्द्रीय सूची है उसमें कितने विषय है –
97 विषय है
पंचवर्षीय योजना का अनुमोदन तथा पुनर्निरीक्षण किसके द्वारा किया जाता है-
राष्ट्रीय विकास परिषद् द्वारा
पंचायती राज-प्रणाली किस पर आधारित है –
सत्ता के विकेन्द्रीकरण पर
भारत के प्रथम लोक सभा उपाध्यक्ष कौन थे –
एम. अनन्तशयनम आयंगर
शिक्षा पहले राज्य सूची के अन्तर्गत आती थी। किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा इसे समवर्ती सूची में लाया गया है –
42वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में मौलिक कर्त्तव्यों की चर्चा की गई है-
अनुच्छेद-51(A) में
संविधान के किस, संशोधन द्वारा सम्पत्ति के अधिकार को मूल अधिकारों की श्रेणी से निकाल दिया गया है-
44वें संशोधन द्वारा
स्वतंत्र भारत में राज्य सभा के प्रथम समापति कौन थे- डॉ. सर्वपत्ली राधाकृष्णन
स्वतंत्र भारत के प्रथम लोक समा अध्यक्ष कौन थे-
गणेश बासुदेव मावलंकर
जम्मू-कश्मीर को संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत विशेष दर्जा प्राप्त था-
अनु. 370 के अन्तर्गत
लोक सभा सदस्यों को शपथ कौन ग्रहण कराता है- राष्ट्रपति अथवा उसके द्वारा अधिकृत व्यक्ति
अप्रत्याशित (Unforeseen) व्ययों की पूर्ति के लिए भारत की आकस्मिक निधि से कौन धन निकाल सकता है –
राष्ट्रपति
वित्त आयोग का गठन होता है –
संविधान के प्रावधानों के अन्तर्गत
दसवें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे –
के. सी. पन्त
भारत के, संविधान में अवशिष्ट शक्तियाँ किसमें निहित हैं- संसद में
भारतीय संविधान के अंग ‘नीति-निर्देशक सिद्धान्तों’ का स्रोत क्या है –
आयरलैण्ड का संविधान
संविधान के किस अनुच्छेद में संविधान संशोधन की प्रक्रिया दी गई है –
अनुच्छेद 368 में
“समाजवाद वह टोपी है, जो सुविधानुसार पहनी जा सकती है” यह कथन किस प्रसिद्ध आलोचक का है –
सी. ई. एम. जोड का
किस एक्ट के तहत भारत सचिव की स्थापना हुई थी- भारतीय परिषद् अधिनियम, 1858
परिसीमन आयोग का पदेन सदस्य कौन होता है-
मुख्य चुनाव अधिकारी
संविधान के किस अनुच्छेद में यह उक्ति कि “केन्द्रीय कार्यपालिका शक्ति के प्रयोग में कोई व्यवधान न उपस्थित हो ” उल्लिखित है –
अनुच्छेद 257 में
सार्वजनिक लेखा समिति में राज्य सभा के कितने सदस्य होते हैं –
7 (सात)
किस संविधान संशोधन के तहत लोक सभा का कार्यकाल 6 वर्ष से घटाकर 5 वर्ष कर दिया गया –
44 वें
संविधान में मूल कर्तव्यों से सम्बन्धित प्रावधान किस समिति की संस्तुतियों के आधार पर सम्मिलित किए गए हैं –
स्वर्ण सिंह समिति
भारतीय संविधान की प्रस्तावना (Preamble) में अभी तक कितनी बार संशोधन किया जा चुका है-
एक बार
वह कौनसा अनुच्छेद है, जिसके प्रावधानों के अन्तर्गत अपवाद स्वरूप भारत सरकार द्वारा ‘भारत रत्न- पद्म विभूषण आदि अलंकरण प्रदान किया जाता है –
अनुच्छेद 18

Leave a Reply