+91 8679200111
hasguru@gmail.com

समसामयिकी (1-7 नवम्बर 2020)

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के नर्मदा जिले में केवडिया के पास बने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट के बीच देश की पहली सीप्लेन सेवा की शुरूआत की है।
  • केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री हर्षवर्धन द्वारा ‘SERB – POWER’ योजनाओं की शुरूआत की गई हैं, जिनका उद्देश्य प्रख्यात महिला शोधकर्ताओं को उभरने और सहयोग करने के साथ-साथ विज्ञान और इंजीनियरिंग के प्रमुख क्षेत्रों में अनुसंधान और विकास गतिविधियों में संलग्न करना है। SERB-POWER का पूरा नाम Science and Engineering Research Board – Promoting Opportunities For Women in Exploratory Research है, यानि विज्ञान और इंजीनियरिंग अनुसंधान बोर्ड – खोजपूर्ण अनुसंधान में महिलाओं के लिए अवसरों को प्रोत्साहित करना है।
  • पश्चिम बंगाल के कोलकाता में जल्द ही भारत का पहला “टायर पार्क” स्थापित होने जा रहा है, जहाँ स्क्रैप और खराब हो चुके पुर्जो से बनी कलाकृतियाँ को प्रदर्शित की जाएगा।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के नर्मदा जिले में ‘आरोग्य वन’ का उद्घाटन किया।
  • भारतीय वायु सेना (IAF) ने बंगाल की खाड़ी में सुखोई लड़ाकू विमान से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल के हवा से लॉन्च किए जाने वाले संस्करण का सफल परीक्षण किया।
  • प्रसिद्ध मलयालम लेखक पॉल ज़ाचेरिया (Paul Zacharia) को इस वर्ष केरल सरकार के सर्वोच्च साहित्यिक सम्मान एज़ुथचन पुरस्कार(Ezhuthachan Puraskaram) के लिए चुना गया है।
  • भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) ने Jio को विमेंस T20 चैलेंज के 2020 संस्करण का टाइटल स्पोंसर बनाए जाने की घोषणा की है।
  • भारतीय मुक्केबाज अमित पंघाल, संजीत और आशीष कुमार ने हाल ही में फ्रांस के नांतेस में आयोजित एलेक्सिस वेलेंटाइन इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता है।
  • मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व को यूनेस्को की “वर्ल्ड नेटवर्क ऑफ बायोस्फीयर रिजर्व्स” सूची में शामिल किया गया है। यह भारत का 12 वां और और मध्य प्रदेश का पचमढ़ी और अमरकंटक के बाद तीसरा बायोस्फीयर रिजर्व (जैव आरक्षित क्षेत्र) है, जिसे ‘वर्ल्ड नेटवर्क ऑफ बायोस्फीयर रिजर्व्स’ में शामिल किया गया है। पन्ना टाइगर रिजर्व 54 बाघों का घर है।
  • भारतीय रेलवे ने ट्रेन यात्रा के दौरान महिला यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए “मेरी सहेली” नामक एक नई पहल की शुरूआत की है।
  • साल 2020 का अब तक का दुनिया का सबसे खरतनाक तूफ़ान माना जा रहा सुपर टाइफून गोनी दक्षिणी फिलीपींस के लूजोन के मुख्य द्वीप तक पहुँच गया है।
  • भारत की अपनी तरह की पहली सौर ऊर्जा से चलने वाली छोटी ट्रेन का उद्घाटन केरल के वेल्ली टूरिस्ट विलेज में मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन द्वारा किया गया।
  • लुईस हैमिल्टन (मर्सिडीज-ग्रेट ब्रिटेन) ने इटली के ऑटोड्रोमो इंटरनजियोनेल एनजो ई डिनो फेरारी रेस ट्रैक पर हुई एमिलिया रोमाग्ना ग्रैंड प्रिक्स 2020 जीत ली है।
  • ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है।
  • राजस्थान में पाकिस्तानी सीमा के साथ लगे भारत के सीमावर्ती क्षेत्र जल्द ही (renewable energy) अक्षय ऊर्जा से लैस किए जाएंगे। राज्य सरकार जल्द ही अल्ट्रा मेगा रिन्यूअल एनर्जी पावर पार्क स्थापित करने के लिए राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (National Thermal Power Corporation) और भारतीय सौर ऊर्जा निगम (Solar Energy Corporation of India) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करेगी।
  • भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) शरद अरविंद बोबडे और सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ द्वारा संयुक्त रूप से भारत के पहले ई-संसाधन केंद्र और नागपुर के न्यायिक अधिकारी प्रशिक्षण संस्थान में “न्याय कौशल” नामक एक वर्चुअल कोर्ट का उद्घाटन किया गया। यह वर्चुअल कोर्ट महाराष्ट्र के नागपुर जिले के काटोल से संचालित किया जाएगा।
  • राष्ट्रीय स्वच्छ मिशन (NMCG) ने जल शक्ति मंत्रालय के साथ मिलकर गंगा उत्सव-2020 का आयोजन किया है।
  • पुर्तगाल के सांसद दुआरते पचेको ने अंतर-संसदीय संघ के अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया है।
  • असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने गुवाहाटी के बाहरी इलाके खेतड़ी में सब्जियों के संरक्षण के लिए इंडो-इजरायल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) की आधारशिला रखी है।
  • भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया की नौसेनाओं के बीच बंगाल की खाड़ी में चार दिनों तक चलने वाला मालाबार नौसैनिक अभ्यास का पहला चरण आरंभ हो गया है। भारत की तरफ से दुश्मन को तबाही करने वाला रणविजय, शिवालिक, ऑफ-शोर गश्ती पोत सुकन्या, बेड़े की सहायता करने वाला पोत शक्ति और पनडुब्बी सिंधुराज अभ्यास में हिस्सा लेंगे।
  • मिशन सागर- II के एक भाग के रूप में, भारतीय नौसेना जहाज (INS) ऐरावत 100 टन खाद्य सहायता सामग्री के साथ सूडान पहुंच गया है। मिशन सागर- II के तहत, INS ऐरावत COVID-19 महामारी के दौरान सूडान, दक्षिण सूडान, जिबूती और इरिट्रिया को खाद्य सहायता पहुंचाएगा।
  • भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (ICICI Lombard) द्वारा भारती AXA जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (Bharti AXA) के जनरल इंश्योरेंस बिज़नेस के अधिग्रहण को प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2002 की धारा 31 (1) के तहत मंजूरी दे दी है।
  • वेस्टइंडीज के बल्लेबाज मार्लोन सैमुअल्स ने पेशेवर क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है।
  • बिहार के छठें और सबसे कम समय तक मुख्यमंत्री रहने वाले सतीश प्रसाद सिंह का निधन हुआ। (किसी भी भारतीय राज्य के सबसे कम समय तक मुख्य मंत्री रहने वाले जगदम्बिका पाल हैं।)
  • भारतीय मूल की न्यूजीलैंड की राजनेता, प्रियंका राधाकृष्णन ने न्यूजीलैंड सरकार में मंत्री बनने वाली पहली भारतीय-कीवी महिला बनकर इतिहास रच दिया है।
  • थल सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे को नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी द्वारा नेपाली सेना के मानद जनरल पद से सम्मानित किया गया।
  • केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रहलाद सिंह पटेल ने केरल के गुरुवायूर में “पर्यटक सुविधा केंद्र” सुविधा का वर्चुली उद्घाटन किया। पर्यटन मंत्रालय द्वारा वर्ष 2014-15 में तीर्थयात्रा कायाकल्प और आध्यात्मिक, विरासत संवर्धन अभियान (PRASHAD) के लिए राष्ट्रीय मिशन शुरू किया गया था।
  • बांग्लादेश और अमेरिकी नौसेनाओं ने संबंधों को बढ़ाने और दोनों देशों के बीच समुद्री जागरूकता को व्यापक बनाने के लिए “कोऑपरेशन अफलोत रेडीनेस एंड ट्रेनिंग (CARAT) बांग्लादेश 2020” शुरू किया है।
  • एशियाई विकास बैंक (Asian Development Bank) ने मेघालय में बिजली वितरण नेटवर्क को बेहतर बनाने और अपग्रेड करने के लिए राज्य को 132.8 मिलियन डॉलर का ऋण देने की मंजूरी दी है।
  • ओडिशा तट की एकीकृत परीक्षण रेंज चांदीपुर से रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) द्वारा पिनाका रॉकेट प्रणाली के उन्नत संस्करण का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया।
  • एके गुप्ता ने ONGC विदेश लिमिटेड (OVL) के नए प्रबंध निदेशक और CEO का कार्यभार संभाला है।
  • संयुक्त राज्य अमेरिका 04 नवंबर 2020 को आधिकारिक रूप से पेरिस जलवायु समझौते से बाहर हो गया है। इसके साथ ही अमेरिका 2015 में इसमें शामिल होने के बाद औपचारिक रूप से इस समझौते से बाहर निकलने वाला एकमात्र देश बन गया है।
  • उत्तराखंड के देहरादून नगर निगम (DMC) ने प्लास्टिक कचरे के खतरे से निपटने और कोविड -19 के प्रसार को रोकने के लिए “प्लास्टिक लाओ मास्क ले जाओ” नामक से एक नई पहल की शुरूआत की है।
  • तीन राफेल विमानों का दूसरा बैच भारत पहुंचा गया है, जिसके साथ ही भारतीय वायुसेना में राफेल विमानों की कुल संख्या आठ हो गई है।
  • आईसीआईसीआई बैंक ने अपने मिलेनियम ग्राहकों (18 वर्ष से 35 वर्ष के आयु वर्ग) के लिए ‘ICICI Bank Mine’ नामक एक व्यापक बैंकिंग कार्यक्रम शुरू किया है।
  • नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने आखिरकार फेसबुक के स्वामित्व वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म “WhatsApp” को देश में अपनी पेमेंट सेवाओं को “श्रेणीबद्ध” तरीके से लॉन्च करने की मंजूरी दे दी है।
  • एनपीसीआई द्वारा मंजूरी संगठन द्वारा यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) के उपयोग के विषय में अपने नियमों में महत्वपूर्ण बदलाव करने के बाद दी गई है। यह मंजूरी व्हाट्सएप या उसके प्रतिद्वंद्वियों जैसे गूगल पे और वॉलमार्ट के फोनपे जैसे एकल तीसरे पक्ष पर एक सीमा रखता है जहां वे केवल समग्र UPI लेनदेन संस्करणों का 30 प्रतिशत कर सकते हैं।
  • प्रसिद्ध फिल्मकार हरिहरन को JC डैनियल पुरस्कार के लिए चुना गया है, जो मलयालम सिनेमा में आजीवन योगदान के लिए दिया जाने वाला राज्य सरकार का सर्वोच्च सम्मान है।
  • रिज़र्व बैंक के गवर्नर श्री शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में सार्कफाइनेंस गवर्नर्स समूह की 40 वीं बैठक वर्चुअल मोड में आयोजित की गई।
  • मशहूर भारतीय सुपरहीरो चाचा चौधरी, जिनका दिमाग कम्प्यूटर से भी तेज चलता है, ने अब नमामि गंगे कार्यक्रम से हाथ मिलाया है।
  • व्हाट्सएप ने अपनी भुगतान सेवाओं को संसाधित करने के लिए पांच भारतीय बैंकों के साथ साझेदारी की है। ये भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और जियो पेमेंट्स बैंक हैं।
  • भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (Securities and Exchange Board of India-SEBI) ने म्यूचुअल फंड कंपनियों में विदेशी निवेश की वर्तमान निवेश सीमा को बढ़ा दिया है। इसके बाद म्यूचुअल फंड विदेशी निवेश में अधिकतम यूएस 7 बिलियन डॉलर की कुल सीमा के भीतर 600 मिलियन डॉलर प्रति म्यूचुअल फंड के अधीन कर सकते हैं, जो सीमा इससे पहले 300 मिलियन अमरीकी डालर थी।
  • मणिपुर के ज्ञानेंद्रो निंगोम्बम (Gyanendro Ningombam) को निर्विरोध हॉकी इंडिया का अध्यक्ष चुना गया था, जबकि पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुने जाने के बाद हॉकी इंडिया के कार्यकारी बोर्ड में फिर शामिल हो गए हैं।
  • अंडमान और निकोबार कमांड (ANC) ने निकोबार ग्रुप ऑफ आइलैंड्स के टेरेसा आइलैंड में तीन दिवसीय ट्राई-सर्विस कॉम्बैट एक्सरसाइज कोड-नाम “बुल स्ट्राइक” का आयोजन किया गया है।
  • ओडिशा के पारादीप तट पर दो दिनों तक चलने वाला संयुक्त तटीय सुरक्षा अभ्यास “सागर कवच” आरंभ हो गया है। अभ्यास ओडिशा राज्य और पश्चिम बंगाल सरकारों के संयुक्त प्रयास से किया जा रहा है।
  • प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश में निवेश को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से वर्चुअल ग्लोबल इन्वेस्टर राउंडटेबल (VGIR) 2020 सम्मेलन की अध्यक्षता की।
  • OPEC-भारत संवाद की चौथी उच्च स्तरीय बैठक की मेजबानी ओपेक सचिवालय द्वारा की गई। इस बैठक की अध्यक्षता OPEC के महासचिव मोहम्मद सानूसी बरकिंडो और भारत के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री और इस्पात मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने की।
  • भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (Indian Space Research Organisation) द्वारा पोलर सेटेलाइट लॉन्च व्हीकल (PSLV) के 51 वें मिशन को लॉन्च किया है। इसरो द्वारा साल 2020 में लॉन्च किया गया यह पहला मिशन है। प्रक्षेपण यान PSLV C49 EOS-01 के साथ प्रमुख रूप से 10 उपग्रहों को लॉन्च करेगा। यह पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (PSLV) का 51 वां मिशन है। प्रक्षेपण यान को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (SDSC) से लॉन्च किया गया था।
  • डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जोसेफ बिडेन ने 2020 संयुक्त राज्य अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है। वह राष्ट्रपति चुने जाने वाले सबसे उम्रदराज व्यक्ति बने हैं। उनके साथ, उनकी साथी कमला हैरिस संयुक्त राज्य अमेरिका की पहली महिला, ब्लैक और भारतीय मूल की उप राष्ट्रपति बनेगी।

Leave a Reply