यह SMC शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर है। सुप्रीम कोर्ट ने SMC शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने को लेकर हिमाचल हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी है। अब इस केस में अगली सुनवाई 23 नवम्बर को होगी। वहीं हाई कोर्ट में SMC केस की सुनवाई 12 नवम्बर को होगी। जब तक इस केस का सुप्रीम कोर्ट में अन्तिम निर्णय नहीं आ जाता तब तक SMC शिक्षकों को हटाया नहीं जा सकता।
सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी के माध्यम से चुनौती देने वाले शिक्षक संघ के अध्यक्ष मनोज रोंगटा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी गई है। हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने बीते माह 2630 SMC शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने का फैसला सुनाते हुए इनकी जगह छह माह में नियमित शिक्षकों की भर्ती करने का फैसला दिया था। मुख्यमंत्री ने शिक्षकों को लेकर मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही थी। इसी बीच सुप्रीम कोर्ट में हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए शिक्षकों के साथ प्रदेश सरकार ने भी एसएलपी दायर की थी।