हिमाचल प्रदेश सरकार ने हिमाचल प्रदेश चयन आयोग हमीरपुर को JBT की भर्ती शुरू करने के निर्देश दिए थे जिसमें commission का परिणाम भी घोषित होना था पर अब चयन आयोग हमीरपुर ने कहा है कि हाई कोर्ट के फैसले के बिना वो result घोषित नहीं करेंगे। और हाई कोर्ट में इस केस की सुनवाई 3 मार्च को होगी। तो JBT case में अब हाई कोर्ट के फैसले का इंतजार करना पड़ेगा।
TGT केस में भी आयोग ने यह बताया की कमीशन रद्द नहीं होगा। जब TGT के पेपर चेक होंगे उस समय पता लगेगा कि कितने अभ्यर्थियों ने steno typist का एग्जाम दिया है और आयोग उनको दोबारा मौका दे सकता है। इसके संदर्भ में एक दो दिन में आधिकारिक सूचना आ जायेगी।
HPU ने अभी पंचायत सचिव की फीस कम करने के लिए कोई फैसला नहीं लिया है। HPU EC की मीटिंग के बाद फीस कम करने से सम्बंधित निर्णय लेगी।