यूजीसी नेट के दिसंबर 2020 संस्करण का आयोजन मई 2021 में शेडयूल में किया जाएगा। यूजीसी नेट दिसंबर 2020 का आयोजन 2 से 7 मई, 10 से 12 मई, 14 मई और 17 मई 2021 को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा किया जाएगा। साथ ही, यूजीसी नेट दिसंबर 2020 (मई 2021 चक्र) के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज, 2 फरवरी 2021 से शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार एनटीए की यूजीसी नेट परीक्षा पोर्टल, ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अपना आवेदन सबमिट कर पाएंगे। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 2 मार्च 2021 तक चलेगी। ये सभी जानकारियां केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ द्वारा अब से कुछ ही देर पहले साझा की गयीं। इस लिंक पर क्लिक करके आवेदन करें– https://testservices.nic.in/examSys21/root/Home.aspx?enc=Ei4cajBkK1gZSfgr53ImFV/yIzhTZHBze3wooSg9DjgglM5OzxXA3c3OOztO/6sA