JBT vs B. Ed केस में सरकार ने अपना जबाव तैयार कर लिया है। सरकार ने फिर यह कहा है कि प्राइमरी में JBT और अप्पर प्राइमरी में B. Ed ही पात्र होंगे। यह JBT के लिए राहत की खबर है। सरकार ने अपने जबाव में तीन चार बातें शामिल की है शायद इससे ये केस खत्म हो जाये।
NCTE के द्वारा B. Ed को प्राइमरी में पात्र बनाने पर सरकार ने कहा है कि संविधान के अनुच्छेद के अनुसार राज्य सरकार का अपने राज्य में भर्ती के नियम बनाने का अधिकार है तो जरूरी नहीं कि NCTE के नियम सभी जगह लागू हो और दूसरा B. Ed वालों के पास JBT बनने के लिए TET पेपर 1 पास नहीं है यानी JBT TET नहीं है। अगर मामला नहीं सुलझा तो सरकार B. Ed वालों के लिए नयी शर्त लगा सकती है कि अगर JBT नहीं मिले तो तब B. Ed वालों को पात्र माना जायेगा। सरकार 27 फरवरी तक अपना जवाब दाखिल कर सकती है और 3 मार्च को JBT vs B. Ed केस की सुनवाई होगी। HPSSC ने पहले ही साफ कह दिया है कि वह हाई कोर्ट के फैसले के बाद ही JBT कमीशन का परिणाम निकालेगा।