+91 8679200111
hasguru@gmail.com

मण्डी सेना भर्ती स्थगित

 

चार महीनों के लिए टाली 60 दिन पहले होगी रजिस्ट्रेशन
कोरोना के चलते सेना भर्ती कार्यालय मंडी ने सेना की खुली आयोजन किया जाना था, लेकिन भर्ती रैली को चार माह के लिए कोरोना के चलते अब सेना भर्ती की स्थगित कर दी है, क्योंकि दो महीने तिथियों में बदलाव किया गया है।
बाद शुरू होने वाली खुली भर्ती में अब सेना भर्ती का आयोजन पहली युवाओं को किसी भी प्रकार कर से 31 अक्तूबर के मध्य तक
समस्या का सामना न करना पड़े। स्थगित कर दिया गया है। युवाओं
सेना कार्यालय मंडी भर्ती की के लिए सेना में भर्ती को लेकर
रजिस्ट्रेशन के लिए वेबसाइट पहले पंजीकरण करने हेतु भर्ती के 60
खोल देगा। इस दौरान युवा आसानी दिन पहले खोला जाएगा इसके
से पंजीकरण करवा सकते है । बता बारे में भर्ती निदेशक सेना भर्ती
दें कि सेना भर्ती कार्यालय मंडी कार्यालय मंडी कर्नल एम.
द्वारा पहली से आठ जून तक मंडी राजाराजन ने बताया कि कोरोना
के पड्डल मैदान में मंडी, कुल्लू व और लॉकडाउन सहित सरकार द्वारा लाहुल स्पीति के युवाओं के लिए लगाए गए प्रतिबंध के चलते यह सेना में खुली भर्ती रैली का निर्णय लिया गया है ।

Leave a Reply