हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने पीजी की प्रवेश परीक्षाएं न करवाने का फैसला लिया है। विवि सभी प्रवेश परीक्षा आधारित पीजी कोर्स में पात्रता परीक्षा के प्राप्तांक की मेरिट के आधार पर ही सभी कोर्स में प्रवेश दिया जा सकता है क्योंकि कोविड-19 के चलते प्रवेश परीक्षा करवाना संभव नहीं है।
यूजीसी की ओर से 30 अक्तूबर तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए, इस बार प्रवेश परीक्षा न करवाने का निर्णय लिया गया है। कुलपति ने साफ किया है कि एमबीए और एमटीए जिससे कोर्स में प्रवेश के लिए परीक्षा के साथ ही ग्रुप डिस्कशन और व्यक्तिगत साक्षात्कार करवाना भी महामारी के प्रकोप को देखते हुए करवाना संभव नहीं है। इसलिए इन कोर्स में भी पात्रता परीक्षा के प्राप्तांक की मेरिट के आधार पर ही प्रवेश दिया जाएगा।
कुलपति ने साफ किया है कि विवि विभिन्न विभागों के एमफिल, एलएलएम और एमटेक डिग्री कोर्सों के लिए भी प्रवेश परीक्षा नहीं करवाई जाएगी। पात्रता परीक्षा की मेरिट बनाकर प्रवेश दिया जाएगा।