JBT के लिए राहत की खबर है। हिमाचल सरकार ने JBT भर्ती से B.Ed वालों को बाहर कर दिया है। सरकार ने NCTE को लिखा है कि हिमाचल में प्राइमरी में सिर्फ JBT/D.El.Ed ही रखे जाएंगे B.Ed वाले नहीं। सरकार ने 22 FEB 2020 में 1225 पदों की मंजूरी दी थी जो बाद में बढ़कर 1842 हो गए थे लेकिन भर्ती शुरू नहीं हो पाई थी क्योंकि NCTE ने B.Ed वालों को भी प्राइमरी अध्यापकों के लिए योग्य माना था जिस वजह से कोर्ट में केस हुआ था। अब सरकार ने साफ कर दिया है कि प्राइमरी में सिर्फ JBT/D.El.Ed ही रखे जाएंगे। सरकार ने भर्ती के आदेश दे दिए हैं जो जल्दी ही शुरू हो जाएगी।