JBT के लिए ये राहत भरी खबर हो सकती है। शिक्षा सचिव ने बताया कि विभाग राज्य में NCTE की व्यवस्था लागू करने के पक्ष में नहीं है और B. Ed वालों को JBT में नहीं लिया जाएगा। इस केस की वजह से JBT की पिछली भर्ती का result अभी तक नहीं आया है और न ही मार्च में मंजूर की गई post का विज्ञापन आ पाया है। कोर्ट भी इस केस में 29 अक्टूबर को फैसला सुनायेगा। तो शायद ये केस भी जल्दी खत्म हो जाये।
आज सुप्रीम कोर्ट में SMC की सुनवाई की जाएगी। हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने SMC भर्ती को रद्द कर दिया था अब देखते सुप्रीम कोर्ट इस मामले में क्या फैसला सुनाता। और अब विभागों में backdoor entry भी नहीं होगी। अगर किसी विभाग को ये entry करनी भी होगी तो कैबिनेट की मंजूरी लेनी पड़ेगी।