+91 8679200111
hasguru@gmail.com

समसामयिकी (4-10 अक्तूबर 2020)

  • प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 अक्टूबर 2020 को रोहतांग में बनी अटल सुरंग को राष्ट्र को समर्पित किया।सरकार ने दिसंबर 2019 में पूर्व प्रधानमंत्री और विद्वान अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में रोहतांग सुरंग का नाम अटल सुरंग रखने का निर्णय लिया था। अटल टनल, समुद्र तल (Mean Sea Level) से 10,000 फीट की ऊँचाई पर बनाई गई दुनिया की सबसे लंबी हाईवे टनल है। इस सुरंग का नाम पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा गया है। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा हिमाचल प्रदेश में लेह-मनाली राजमार्ग पर हिमालय के पूर्वी पीर पंजाल रेंज में रोहतांग दर्रे के नीचे अटल सुरंग का निर्माण किया गया है। सुरंग की कुल लंबाई 9.02 किमी और यह 3,100 मीटर (10,171 फीट) की ऊंचाई पर है।
  • रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने ओडिशा तट के बालासोर में सतह से सतह पर मार करने वाली परमाणु-सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल “शौर्य” के नए संस्करण का सफल परीक्षण किया। परमाणु-सक्षम मिसाइल का नया संस्करण लगभग 800 किमी की सीमा में लक्ष्य को मार गिराने में सक्षम है।
  • राइट लाइवलीहुड अवार्ड फाउंडेशन ने वर्ष 2020 के राइट लाइवलीहुड अवार्ड के चार विजेताओं की घोषणा की है जिसे स्टॉकहोम में वैकल्पिक नोबेल पुरस्कार के रूप में भी जाना जाता है। चार कार्यकर्ता बेलारूस के एलेस बालियात्स्की, ईरान के नसरीन सोतौडेह, संयुक्त राज्य अमेरिका (अमेरिका) के ब्रायन स्टीवेंसन और निकारागुआ के लोट्टी कनिंघम व्रेन ने समानता, लोकतंत्र, न्याय और स्वतंत्रता के लिए दिए अपने योगदान के लिए 2020 का पुरस्कार साझा किया।
  • नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) ने अपनी अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला के नाम पर रखे “SS Kalpana Chawla” नामक नॉर्थ्रॉप ग्रुमैन रिसप्लाई साइग्नस अंतरिक्ष यान को लॉन्च किया है। इस अंतरिक्ष यान को वर्जीनिया, संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएस) में नासा की वॉलॉप्स फ्लाइट फैसिलिटी में मिड-अटलांटिक रीजनल स्पेसपोर्ट (MARS) से एक एंटीरेस रॉकेट पर लॉन्च किया गया था, जो लगभग 8,000 पाउंड की वैज्ञानिक जाँच, प्रौद्योगिकी प्रदर्शन, वाणिज्यिक उत्पाद और अन्य कार्गो को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) वितरित करने के लिए है।
  • हर साल विज्ञान और प्रौद्योगिकी का मानव स्थिति की बेहतरी में योगदान का जश्न मनाने के लिए 4 से 10 अक्टूबर तक विश्व अंतरिक्ष सप्ताह (WSW) मनाया जाता है। 2020 की थीम “सैटलाइट्स इम्प्रूव लाइफ है।”
  • भारत के विष्णु शिवराज पांडियन ने अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन शूटिंग चैम्पियनशिप के पांचवें संस्करण में 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता जीती है।
  • वर्ष 1994 के बाद से प्रत्येक वर्ष 5 अक्टूबर को विश्व स्तर पर विश्व शिक्षक दिवस मनाया जाता है। वर्ष 2020 का विश्व शिक्षक दिवस “Teachers: Leading in crisis, reimagining the future” की थीम के साथ मनाया जाएगा।
  • IEEE स्पेक्ट्रम रिपोर्ट, बीजिंग स्थित कंपनी ने अंतरिक्ष में संसाधनों की पहचान और खोज करने के लिए नवंबर 2020 तक दुनिया के पहले खनन रोबोट ‘asteroid mining robot’ को अंतरिक्ष में भेजने के लिए तैयार है। इस माइनिंग रोबोट को एक चीनी लॉन्ग मार्च सीरिज के रॉकेट द्वारा अंतरिक्ष में लॉन्च किया जाएगा।
  • रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने ओडिशा तट के व्हीलर द्वीप से “सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड रिलीज़ ऑफ टॉरपीडो” (SMART) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है।
  • 12 वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 17 नवंबर 2020 को आयोजित किया जाएगा। यह शिखर सम्मेलन रूस की अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा।
  • संयुक्त राष्ट्र द्वारा हर साल हर साल अक्टूबर महीने के पहले सोमवार को वर्ल्ड हैबिटेट डे मनाया जाता है। साल 2020 में, यह दिन 5 अक्टूबर को मनाया गया। 2020 विश्व पर्यावास दिवस की थीम है “Housing For All — A Better Urban Future” जो रहने के लिए उपयुक्त जगह के रूप में पहले से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण हो गई है।
  • भारत में प्रत्येक वर्ष वनस्पतियों और जीवों की सुरक्षा और संरक्षण के उद्देश्य से 2 से 8 अक्टूबर के दौरान वन्यजीव सप्ताह मनाया जाता है। पहला वन्यजीव सप्ताह 1957 में मनाया गया था। वन्यजीव सप्ताह 2020 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर 2020 तक मनाया जाता है। वर्ष 2020 में 66 वां वन्यजीव सप्ताह RoaR (Roar and Revive) – Exploring Human-Animal Relationships की थीम पर मनाया जा रहा है।
  • सिक्किम की लाल चेरी मिर्च, जिसे स्थानीय रूप से “Dalle Khursani” (डले खुर्सीनी) के नाम से जाना जाता है, ने केंद्रीय उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार से भौगोलिक संकेत (geographical indication) टैग प्राप्त किया है।
  • पुडुचेरी हवाई अड्डा पूरी तरह से सौर ऊर्जा से संचालित भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) का पहला हवाई अड्डा बन गया है। 500KWp भूमि पर स्थापित सौर ऊर्जा संयंत्र को 2 अक्टूबर 2020 को चालू किया गया था। इस संयंत्र की अनुमानित लागत 2.8 करोड़ रुपये है।
  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में प्रदूषण स्तर को कम करने के लिए प्रदूषण विरोधी अभियान “युद्ध प्रदुषण के विरुद्ध” शुरू करने की घोषणा की है।
  • भारत और म्यांमार वर्ष 2021 की पहली तिमाही तक म्यांमार के राखाइन राज्य में बनाए जा रहे सित्तवे बंदरगाह को चालू किए जाने की दिशा में काम कर रहे हैं।
  • भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) के सातवें अपतटीय गश्ती पोत (Offshore Patrol Vessel) ”विग्रह” का औपचारिक रूप से तमिलनाडु में चेन्नई के कट्टुपल्ली बंदरगाह पर जलावतरण किया गया।
  • जापान के टोक्यो में क्वाड कंट्रीज के विदेश मंत्रियों की बैठक आयोजित की गई। सभी चार क्वाड देशों संयुक्त राज्य अमेरिका, जापान, भारत और ऑस्ट्रेलिया ने कोरोनोवायरस महामारी के दौरान “Free and Open Indo-Pacific” (FOIP) पर विचार विमर्श किया।
  • भारत सरकार ने दिनेश कुमार खारा को तीन साल की अवधि के लिए भारतीय स्टेट बैंक का नया चेयरमैन नियुक्त किया है।
  • सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (C-DAC) भारत के सबसे बड़े HPC-AI सुपरकंप्यूटर PARAM Siddhi – AI को विकसित करेगा।
  • केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये द्वितीय कपास दिवस पर भारतीय कपास के लिए अब तक का पहला ब्रांड एवं लोगो लॉन्च किया।
  • रूस ने आर्कटिक में अपनी Tsirkon hypersonic cruise missile का सफल परीक्षण किया है।
  • प्रधान मंत्री (प्रधान मंत्री) सबा अल खालिद अल सबाह के नेतृत्व वाली कुवैती सरकार ने नवंबर 2020 में होने वाले आगामी आम चुनावों के चलते अमीर नवाफ अल अहमद अल जबर अल सबाह को अपना इस्तीफा सौंप दिया।
  • गुजरात सरकार ने राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक कल्याण करने की दिशा में प्रौद्योगिकी का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करने के लिए “डिजिटल सेवा सेतु” कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की है।
  • केंद्र सरकार ने 7 अक्टूबर 2020 को एम राजेश्वर राव को भारतीय रिज़र्व बैंक का नया डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया है।
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इंडियन बैंक द्वारा MSMEs के लिए एक ऑनलाइन व्यापार मेंटरिंग प्रोग्राम “MSME प्रेरणा” को लॉन्च किया है।
  • प्रसिद्ध ओडिया कवि नित्यानंद नायक को साल 2017 में प्रकाशित उनकी कविता ‘Setebelaku Nathiba’ के लिए प्रतिष्ठित सरला पुरस्कार (sarala puraskar) से सम्मानित किया जाएगा।
  • जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय इब्न अल हुसैन ने किंग के नीति सलाहकार बिशर अल-खसावने (Bishr al-Khasawneh) को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है।
  • उत्तर प्रदेश सरकार ने 40 साल की अवधि के लिए जेवर में बनने वाले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के डिजाइन, निर्माण और संचालन के लिए ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल के प्रतिनिधियों के साथ एक रियायत समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • मेघालय सरकार ने राज्य के किसानों की आजीविका को बेहतर बनाने और उन्हें बढ़ावा देने के लिए राज्य की उच्च मूल्य वाली सब्जियों के लिए अपनी तरह के पहले उत्कृष्टता केंद्र (Centre of Excellence) को स्थापित करने के लिए इजरायल के साथ साझेदारी की है।
  • वर्ल्ड बैंक ने चालू वित्त वर्ष -21 में भारत की जीडीपी 9.6% तक संकुचित रहने का अनुमान लगाया है।
  • उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड में देहरादून के वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में “मुख्‍यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना” का शुभारंभ किया है।
  • DRDO ने ओडिशा तट के समीप व्हीलर द्वीप पर एक नई पीढ़ी के एंटी-रेडिएशन मिसाइल (RUDRAM-1) का सफल उड़ान परीक्षण किया है।
  • भारतीय नौसेना द्वारा इंडियन कोस्टगार्ड और केरल की तटीय सुरक्षा में लगे सभी हितधारकों के साथ “सागर कवच” नामक दो दिवसीय तटीय सुरक्षा अभ्यास का किया गया।

Leave a Reply