+91 8679200111
hasguru@gmail.com

Current Affairs (1-5 July 2020)

  1. The World Bank has approved a $500 million for Strengthening Teaching-Learning and Results for States Program (STARS) to improve the quality and governance of school education in six Indian states namely Himachal Pradesh, Kerala, Madhya Pradesh, Maharashtra, Odisha, and Rajasthan.
    वर्ल्ड बैंक ने राज्यों के
    टीचिंग-लर्निंग और रिजल्ट कार्यक्रम (STARS) के लिए 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर की राशि मंजूरी की है। STARS कार्यक्रम छह भारतीय राज्यों हिमाचल प्रदेश, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा और राजस्थान में स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता और शासन में सुधार करने के लिए चलाया जाएगा।
  2. Karnataka government has launched a portal called “Skill Connect Forum” to connect job seekers with employers on a common platform.
    कर्नाटक सरकार ने “कौशल कनेक्ट फोरम” नामक एक नया पोर्टल लॉन्च किया है। यह पोर्टल नौकरी की तलाश करने वालों को एक मंच पर नियोक्ताओं के साथ जोड़ने का प्रयास है।
  3. The Indian government is planning to acquire the more lethal and capable version of Spice-2000 Bombs to further strengthen its military capability to hit ground targets.
    भारत सरकार जमीनी ठिकानों पर मार करने की अपनी सैन्य क्षमता को और मजबूत करने के लिए
    स्पाइस -2000 बमों के अधिक घातक और सक्षम संस्करण को हासिल करने की योजना बना रही है।
  4. Madhya Pradesh government has launched “Hamara Ghar-Hamara Vidyalaya” to take care of academic regularity of the students during the Lockdown due to COVID-19 pandemic.
    मध्य प्रदेश सरकार ने COVID-19 महामारी के कारण लगे देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान छात्रों की शैक्षणिक नियमितता को ध्यान में रखते हुए वर्चुअल प्लेटफार्म पर “हमारा घर-हमारा विद्यालय” अभियान शुरू किया है। यह योजना 6 जुलाई 2020 से शुरू की जाएगी।
  5. Chakravarthi Rangarajan has been conferred with the first Prof. P C Mahalanobis Award in Official Statistics for lifetime achievements for his contribution in providing solutions in the issues related to the estimation of national income.
    भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर
    चक्रवर्ती रंगराजन को अधिकारिक सांख्यिकी में लाइफटाइम अचीवमेंट के पहले प्रो. पी. सी. महालनोबिस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्हें राष्ट्रीय आय के आकलन से संबंधित मुद्दों का समाधान प्रदान करने के लिए दिए उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया है।
  6. Appointments Committee of the Cabinet has approved the extension of KK Venugopal’s term as the Attorney General of India. His term has been extended for a period of one year with effect from 1st July 2020.
    मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (Appointments Committee of the Cabinet) ने
    भारत के अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल का कार्यकाल बढ़ाने की मंजूरी दे दी है।
  7. A new process of classification and registration of MSME Enterprises was launched on July 1, 2020 under the name of ‘Udyam registration’.
    एमएसएमई एंटरप्राइजेज के वर्गीकरण और पंजीकरण की एक नई प्रक्रिया,
    उद्यम पंजीकरण ’के नाम से 1 जुलाई, 2020 को शुरू की गई थी।
  8. The 36th edition of the biannual ASEAN (Association of Southeast Asian Nations) Summit 2020 was held via video conferencing in Hanoi, Vietnam. with theme “Cohesive and Responsive ASEAN
    साल में दो बार आयोजित की जाने वाली
    आसियान (एसोसिएशन ऑफ साउथईस्ट एशियन नेशंस) समिट 2020 का 36 वां संस्करण वियतनाम के हनोई में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित किया गया। इस शिखर सम्मेलन का विषय “Cohesive and Responsive ASEAN” था।
  9. The Delhi government will set up a first-of-its-kind ‘plasma bank’ in the country to treat COVID-19 patients.
    दिल्ली सरकार ने COVID-19 मरीजों के इलाज के लिए देश में अपनी तरह के पहले ‘प्लाज्मा बैंक‘ को स्थापित करने की घोषणा की है।
  10. Union Minister for Fisheries, Animal Husbandry and Dairying, Giriraj Singh has launched the 1st Edition newsletter “Matsya Sampada” fisheries and aquaculture.
    केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा मत्स्यपालन और जलीय कृषि के न्यूजलेटर “
    मत्स्य सम्पदा” के पहले संस्करण और प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना (PMMSY) के संचालन संबंधी दिशा-निर्देशों को जारी किया गया।
  11. Pakistan Army has appointed Major General Nigar Johar as 1st female lieutenant general. She is the 1st female officer to be promoted as Lieutenant General. The officer has been appointed as 1st female Surgeon General of Pak Army.
    पाकिस्तानी सेना ने
    मेजर जनरल निगार जौहर को पहली महिला लेफ्टिनेंट जनरल नियुक्त करने का ऐलान किया है। जिसके साथ वे लेफ्टिनेंट जनरल के रूप में पदोन्नत होने वाली पहली महिला अधिकारी बन गई हैं। अधिकारी को पाक सेना की पहली महिला सर्जन जनरल के रूप में नियुक्त किया गया है।
  12. The Kerala government has announced “Dream Kerala Project” to tap the potential and experience of those returning from abroad and other states after losing their jobs due to the COVID-19 pandemic.
    केरल सरकार ने COVID-19 महामारी के कारण अपनी नौकरी खोने के बाद विदेश और अन्य राज्यों से लौटने वालों की क्षमता और अनुभव का लाभ उठाने के लिए “Dream Kerala Project” शुरू करने की घोषणा की है।
  13. HDFC Bank has launched the ‘e-Kisaan Dhan’ app for farmers all over India.
    एचडीएफसी बैंक ने देश भर के किसानों के लिए ‘ई-किसान धन‘ ऐप लॉन्च की है।
  14. Fitch cuts India’s GDP growth forecast to 8% from 9.5% for FY22, in its June update of Global Economic Outlook report.
    फिच ने हाल ही में जारी किए अपने ग्लोबल इकोनॉमिक आउटलुक रिपोर्ट के जून अपडेट में वित्त वर्ष 2022 में भारत की जीडीपी विकास दर को 9.5% से घटाकर 8% कर दिया है।
  15. India all-rounder Ravindra Jadeja was named as the country’s ‘Most Valuable Player’ (MVP) of the 21st century by Wisden.
    भारतीय ऑलराउंडर
    रवींद्र जडेजा को विजडन द्वारा भारत में 21 वीं सदी का ‘Most Valuable Player’ (MVP) चुना गया है।
  16. The “Continuous Galvanized Rebar” Production Facility has been inaugurated by the Union Steel & Petroleum and Natural Gas, Dharmendra Pradhan at Mandi Gobindgarh in Punjab.
    केन्द्रीय इस्‍पात और पेट्रोलियम एवं प्रकृति गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा पंजाब के मंडी गोबिंदगढ़ में “
    Continuous Galvanized Rebar” प्रोडक्शन फैसिलिटी सेंटर का उद्घाटन किया गया है।
  17. India has placed its bid for the hosting rights of the 2027 Asian Cup. India will be competing with four other nations for the hosting rights, announced the Asian Football Federation (AFC).
    भारत ने 2027 एशियाई कप के मेजबानी अधिकारों के लिए अपनी बोली लगा दी है। एशियाई फुटबॉल महासंघ (एएफसी) की घोषणा की, भारत मेजबानी के अधिकार के लिए चार अन्य देशों के साथ प्रतिस्पर्धा करेगा।
  18. The World Bank has approved a $750 million MSME Emergency Response program for MSMEs in India.
    विश्व बैंक ने भारत के MSMEs के लिए 750 मिलियन डॉलर के MSME आपातकालीन प्रतिक्रिया कार्यक्रम (Emergency Response Program) को मंजूरी दी है।
  19. The Government of India has declared the entire Nagaland as “disturbed area”. The declaration has been made for a further period of six months i.e. till end December.
    भारत सरकार द्वारा समूचे नागालैंड को “अशांत क्षेत्र” घोषित कर दिया गया है। यह घोषणा अगले छह महीने यानि दिसंबर के अंत तक के लिए की गई है।
  20. IIT Kanpur has developed a classroom-to-home teaching setup ‘Mobile Masterjee’.
    IIT कानपुर ने एक घर-से-कक्षा टीचिंग सेटअप ‘Mobile Masterjee‘ विकसित किया है।
  21. The Union Defence Ministry on July 2, 2020 approvement the procurement of 33 frontline fighter jets, missile systems and other military hardware worth Rd 38,900 crore from Russia to boost the combat capability of the Indian Armed Forces.
    2 जुलाई, 2020 को
    केंद्रीय रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सशस्त्र बलों की युद्ध क्षमता को बढ़ाने के लिए रूस से 33,900 करोड़ रुपये के 33 फ्रंटलाइन फाइटर जेट्स, मिसाइल सिस्टम और अन्य सैन्य हार्डवेयर की खरीद को मंजूरी दी।
  22. Union HRD Minister launches “Drug Discovery Hackathon 2020
    Drug Discovery Hackathon” को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’और केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण और विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के मंत्री डॉ. हर्षवर्धन द्वारा लॉन्च किया गया है.
  23. The Odisha state government has launched ‘Balram’ scheme to provide agricultural credit worth Rs 1,040 crore to landless farmers who are facing hardships due to the coronavirus outbreak.
    ओडिशा राज्य सरकार ने भूमिहीन किसानों को 1,040 करोड़ रुपये का कृषि ऋण देने के लिए ‘बलराम’ योजना शुरू की है, जो कोरोनोवायरस प्रकोप के कारण कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं।
  24. SAP launches Global Bharat program for Indian MSMEs. The programme has been designed to equip Indian micro, small, and medium enterprises (MSMEs) with digital technologies in order to make them globally competitive.
    ग्लोबल भारत कार्यक्रम(Global Bharat program) को जर्मन प्रौद्योगिकी फर्म SAP India द्वारा शुरू किया गया है. कार्यक्रम को वैश्विक रूप से प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए भारतीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) को डिजिटल तकनीकों से लैस करने के लिए डिज़ाइन किया गया है.
  25. Jean Castex has been appointed as the new Prime Minister of France.
    जीन कैस्टेक्स को फ्रांस के नए प्रधान मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है.
  26. A campaign “Mission Vriksharopan-2020” has been launched by the Uttar Pradesh government.
    उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक अभियान “मिशन वृक्षारोपण -2020” शुरू किया गया.
  27. Delhi Government has launched an e-learning portal name as “Learning through E-Resources Made Accessible for Delhi (LEAD)”.
    दिल्ली सरकार ने एक ई-लर्निंग पोर्टल “ई-रिसोर्सेस मेड एक्सेसिबल फॉर दिल्ली (LEAD)” लॉन्च किया है।

Leave a Reply