+91 8679200111
hasguru@gmail.com

जीव विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न-3

  • भोजन निकलते समय सांस मार्ग को बंद कौन कर देता है? एपिगलाटीस
  • फेफड़ों में गैसों का आदान प्रदान किन के माध्यम से होता है? वायु कुपिकाओ द्वारा
  • मनुष्य में दाया फेफड़ा कितने पिंडों में विभाजित होता है? 3
  • एम्फिसेमा बीमारी का संबंध किससे होता है? फेफड़े
  • फेफड़ो की सुरक्षा हेतु इनके ऊपर कौन सी झिल्ली का आवरण बना होता है? प्ल्यूरा झिल्ली
  • किसके ऑक्सीकरण के द्वारा उत्पन्न ऊर्जा को श्वसन कहा जाता है? ग्लूकोज
  • श्वसन की क्रिया में कितनी उर्जा का उत्पादन होता है? 38 ATP (अनौक्सी श्वसन में 2 और ऑक्सी श्वसन में 36)
  • जब अनाक्सी श्वसन की क्रिया जीवाणु और कवक में होती है तो उसे क्या कहते हैं? किंण्वन
  • आक्सी स्वशन की क्रिया कोशिका के किस भाग के अंदर संपन्न होती है? कोशिका द्रव्य एवं माइट्रोकांड्रिया
  • कौन सी क्रिया को आक्सी तथा अनाक्सी श्वसन का कॉमन स्टेप माना जाता है? ग्लाइकोलिसिस
  • क्रेब्स चक्र की क्रिया किस के अंदर संपन्न होती है? माइटोकांड्रिया
  • जब मनुष्य कार्य करता है तो मांसपेशियों में ऑक्सीजन के अभाव में पायरविक अम्ल का विखंडन किसमें हो जाता है? लैक्टिक अम्ल और कार्बन डाइऑक्साइड में
  • किस अम्ल के जमाव के कारण मांसपेशियों में दर्द होता है? लैक्टिक
  • श्वसन के दौरान सर्वाधिक मात्रा में कौन सी गैस छोड़ी जाती है? नाइट्रोजन
  • गहरी सांस लेने पर कितने लिटर गैस ग्रहण की जाती है? 3.5
  • वायुमंडलीय ऑक्सीजन को फेफड़ों में ग्रहण करना और शरीर के विभिन्न भागों से आई हुई कार्बन डाइऑक्साइड गैस को वायुमंडल में मुक्त करने की क्रिया को क्या कहा जाता है? श्वासच्छोस्वास
  • फेफड़ों में कितने लीटर गैस धारण करने की अधिकतम क्षमता होती है? 5 लीटर
  • ऑक्सीजन का ग्रहण एवं कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन की मात्रा किसके ऊपर निर्भर करता है? हिमोग्लोबिन पर
  • कोशिकीय श्वसन कोशिकाओं के अंदर कितने चक्रों में पूरा होता है? 2
  • ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में अनाक्सी श्वसन होता है इसमें कार्बोहाइड्रेट का अपघटन किसमें होता है? एथिल अल्कोहल तथा जल
  • हीमोग्लोबिन की अनुपस्थिति में में भी रूधिर कितने प्रतिशत ऑक्सीजन का आदान प्रदान कर सकता है? 2%
  • प्रोटीन के उपापचय से कौन से पदार्थ उत्सर्जित होते हैं? अमोनिया, यूरिया, यूरिक अम्ल
  • कार्बन डाइऑक्साइड जैसे उत्सर्जी पदार्थों को शरीर के कौन से अंग से बाहर निकाला जाता है? फेफड़े
  • उत्सर्जन के कितने प्रकार होते हैं? 3
  • सर्वाधिक विषैला उत्सर्जी पदार्थ कौन सा होता है? अमोनिया
  • उत्सर्जी पदार्थ के रूप में यूरिया को शरीर से बाहर उत्सर्जन किन में होता है? उभयचर वर्ग
  • किसके उत्सर्जन के लिए सबसे कम जल की आवश्यकता होती है? यूरिक अम्ल
  • ऐसा कौन सा प्राणी है जिसमें सभी प्रकार का उत्सर्जन पाया जाता है? मेंढक
  • मेंढक में सुसुप्ता  अवस्था के कितने प्रकार होते हैं? 2
  • मनुष्य के शरीर में यूरिया को छानकर शरीर से बाहर कौन करता है? वृक्क
  • शरीर के हानिकारक पदार्थों को बाहर निकालने वाले तंत्र को उत्सर्जि तंत्र कहते हैं निम्न में से कौनसा उत्सर्जी तंत्र का भाग है? त्वचा, आंसू ग्रंथि, वृक्क
  • मनुष्य शरीर का सर्वप्रमुख  उत्सर्जी अंग कौन सा है? वृक्क
  • वृक्क की इकाई क्या है? नेफ्रॉन
  • मूत्र किससे बना होता है? मूत्र में 95% जल तथा शेष यूरिया, यूरिक अम्ल, क्रिएटिनिन, हिप्यूरिक अम्ल, साधारण लवण इत्यादि होते हैं मूत्र में जल के बाद सर्वाधिक मात्रा में यूरिक की होती है
  • मूत्र का पीला रंग किसके कारण होता है? क्रिएटिनिन, यूरोक्रोम
  • सामान्य मनुष्य में 24 घंटे के अंदर लगभग कितने लीटर मूत्र का निर्माण होता है? 100
  • शरीर के किस अंग के कार्य न करने पर डायलिसिस का उपयोग किया जाता है? वृक्क
  • मूत्र का निस्पंदन कहां में होता है? बाउमैन संपुट
  • मनुष्य के वृक्क का भार लगभग कितने ग्राम होता है?300-350
  • मुत्र का PH मान कितना होता है? 6
  • मूत्र कैसी प्रकृति का होता है? अम्लीय
  • मनुष्य के मूत्र के द्वारा कौन से विटामिन शरीर से बाहर निकलती है? विटामिन बी और सी
  • विटामिन ‘ए‘ का रासायनिक नाम है? रेटिनाल
  • मानव शरीर में इन्फेक्शन रोकने के लिए कौन-सा विटामिन मदद करता है ? विटामिन A
  • कौन-सा विटामिन प्रतिरक्षा प्रदान करता है ? A
  • कौन विटामिन-A का सर्वोत्तम स्रोत है ? गाजर
  • मानव शरीर में विटामिन-A भंडारित होता है ? यकृत में
  • विटामिन ‘ए’ एवं ‘बी’ के खोजकर्ता कौन हैं? मैकुलन
  • परजीनी फसल (Transgenic Crop) स्वर्ण चावल किस वांछनीय लक्षण के लिए तैयार की गयी है ? विटामिन A
  • ‘गोल्डन चावल (Golden Rice) एक प्रचुरतम स्रोत है? विटामिन A
  • रतौंधी किस विटामिन के कमी से होता है ? विटामिन ‘ए’
  • विटामिन ‘ए’ की कमी के कारण होता है? नाइट ब्लाइंडनेस या रतोंधी
  • विटामिन ‘बी’ का रासायनिक नाम क्या है ? थायमिन
  • ‘बेरी-बेरी‘ रोग किस विटामिन की कमी के कारण होता है ? विटामिन ‘बी-1’
  • किस विटामिन में कोबाल्ट होता है ? विटामिन B12
  • विटामिन ‘बी-7’ का रासायनिक नाम क्या होता है ? बायोटीन
  • विटामिन B6 की कमी से पुरुष में हो जाता है? अरक्तता
  • साइनोकोबालामिन हैं? विटामिन B12
  • विटामिन ‘सी’ का रासायनिक नाम क्या होता है? एस्कॉर्बिक एसिड
  • ‘स्कर्वी‘ रोग किस विटामिन की कमी के कारण होता है? विटामिन ‘सी‘
  • विटामिन जो खट्टे फलों में पाया जाता है तथा चर्म को स्वस्थ रखने के लिए जरुरी होता है? विटामिन C
  • कौन-सा विटामिन गर्म करने पर नष्ट हो जाता है ? विटामिन ‘सी
  • किस विटामिन की कमी के कारण मसूड़ों से रक्त आता है और दाँत हिलने लगते हैं ? विटामिन C
  • विटामिन ‘सी’ का सबसे अच्छा स्त्रोत क्या होता है ? आंवला
  • सब्जियों को धोने से कौन-सा विटामिन निकल जाता है ? विटामिन C
  • ‘कोलेकैल्सिफेरॉल’ रासायनिक योगिक का सामान्य नाम है? विटामिन D
  • विटामिन ‘डी‘ का सर्वोत्तम स्त्रोत क्या होता है ? सूर्य का प्रकाश
  • मछलियों के यकृत के तेल में कौन-सा विटामिन बहुतायत में पाया जाता है ? विटामिन ‘डी’
  • बच्चों में अंगों की अस्थियाँ मुड़ जाती हैं, यदि कमी हो? विटामिन D की
  • कौन-सा विटामिन शरीर में भंडारित नहीं होता है ? विटामिन D
  • विटामिन ‘डी‘ की कमी के कारण कौन-सा रोग होता है ? रिकेट्स
  • सन साइन (Sun Shine) विटामिन है? D
  • विटामिन E का रासायनिक नाम है ? टोकोफेरॉल
  • विटामिन E का महत्वपूर्ण स्रोत निम्नलिखित में से कौन है ? गेहूँ-अंकुर का तेल
  • “नपुसंकता या बंध्यता” किस विटामिन की कमी के कारण होता है ? विटामिन ‘ई’
  • विटामिन ‘इ’ विशेषतः किसके लिए महत्वपूर्ण है ? लिंग ग्रन्थियों की सामान्य क्रिया के लिए
  • विटामिन ‘के’ का रासायनिक नाम क्या है ? फिलोक्वीनान
  • कौन-सा विटामिन ‘रक्त का थक्का’ बनाने में सहायक होता है ? विटामिन ‘K‘
  • विटामिन शब्द किसने दिया था ? कैसिमिर फंक
  • कौन-सा विटामिन “वसा” में घुलनशील होता है ? विटामिन ‘A’, विटामिन ‘D’, विटामिन ‘E’, विटामिन ‘K’
  • “जल” में घुलनशील विटामिन है ? विटामिन ‘बी’, विटामिन ‘सी’
  • किसे रक्षात्मक पदार्थ कहा जाता है ? विटामिन

Leave a Reply