एशियाटिक सोसाइटी आफ बंगाल के संस्थापक थे?
सर विलियम जोंस
भारत में अंग्रेजो ने प्रथम मदरसा कहां स्थापित किया था?
कोलकाता में
वाराणसी में प्रथम संस्कृत महाविद्यालय की स्थापना किसने की थी?
जोनाथन डंकन
किसे पेरिस की रॉयल एशियाटिक सोसाइटी की सदस्यता प्रदान की गई थी?
माइकल मधुसूदन दत्त
अंग्रेजों में से कौन था जिसने सर्वप्रथम भगवत गीता का अंग्रेजी में अनुवाद किया था?
चार्ल्स विल्किंस
किसने कालिदास की प्रसिद्ध रचना शकुंतला का पहली बार अंग्रेजी में अनुवाद किया था?
सर विलियम जोंस ने
स्वतंत्रता पूर्व अवधि में ब्रिटिश सरकार द्वारा भारत में आधुनिक शिक्षा के प्रसार का मुख्य उद्देश्य था?
छोटे प्रशासनिक पदों पर नियुक्ति हेतु शिक्षित भारतीयों की आवश्यकता
ब्रिटिश सरकार के किस अधिनियम से सबसे पहली बार भारत में शिक्षा के लिए एक लाख रुपए दिए थे?
चार्टर अधिनियम ,1813
लार्ड मैकाले संबंधित है।
अंग्रेजी शिक्षा से
भारत के औपनिवेशिक काम में अधोमुखी निस्यंदन सिद्धांत किस क्षेत्र से संबंधित था?
शिक्षा
भारत में आधुनिक शिक्षा प्रणाली की नींव किससे पड़ी? 1835 के मैकाले के स्मरण पत्र
भारत में अंग्रेजी शिक्षा का सूत्रपात किसने किया था?
लॉर्ड मैकाले
मैकाले विवरण पत्र 1835 संबंधित है?
शिक्षा सुधार से
किसके शासनकाल में भारत में अंग्रेजी शिक्षा आरंभ की गई?
लॉर्ड विलियम बेंटिक
चार्ल्स वुड आदेश पत्र किससे संबंधित था ?
शिक्षा
हिंदी का पहला समाचार पत्र मार्तंड( 30 मई 1826) प्रकाशित हुआ था ?
कोलकाता से
हंटर कमीशन की रिपोर्ट में किसके विकास पर विशेष जोर दिया गया।
प्राथमिक शिक्षा को
सैडलर आयोग संबंधित था।
शिक्षा से
भारत में प्रथम तीन विश्वविद्यालय की स्थापना किस वर्ष में हुई?
1857
1857 ई. में सबसे पहले कॉलेज कहां पर खुले?
कलकत्ता, बम्बई एवं मद्रास
किसके सतत प्रयत्न से मुंबई में प्रथम महिला विश्वविद्यालय की स्थापना हुई?
डी. के. कर्वे
डेक्कन एजुकेशन सोसाइटी की स्थापना से कौन संबंधित था?
बी. जी. तिलक
किसने भारतीय विश्वविद्यालयों में धार्मिक शिक्षा के लिए प्रबल रूप से वकालत की थी?
मदन मोहन मालवीय
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय का शिलान्यास किसने किया था।
लॉर्ड हार्डिंग
सर्वप्रथम केंद्रीय विश्वविद्यालय घोषित किया गया?
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी
“भारतीय शिक्षा का मैग्ना-कार्टा” माना जाता है?
वुड्स डिस्पैच, 1854
वुड्स डिस्पैच, 1854 के कार्यो की समीक्षा किस आयोग ने की?
हंटर आयोग, 1882
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU)1916 में किसके द्वारा बनवाया गया?
पंडित मदन मोहन मालवीय
नालंदा विश्वविद्यालय किसने बनवाया?
कुमारगुप्त प्रथम ने
मौलिक शिक्षा की ‘वर्धा योजना’ किसकी अध्यक्षता में 1937 ईस्वी में तैयार हुई।
डॉ जाकिर हुसैन
‘वर्धा योजना’ को अन्य किस नाम से भी जाना जाता है?
गांधीजी की बुनियादी शिक्षा योजना
सार्जेंट प्लान, 1944 में कौन सा नया व्यवसाय शुरू करने की सिफारिश की?
गृह विज्ञान
स्वतंत्रता के बाद गठित पहला शिक्षा सुधार आयोग कौन सा था?
राधाकृष्णन आयोग
विश्वविद्यालय शिक्षा आयोग के अध्यक्ष कौन थे?
डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन
राधाकृष्णन आयोग कहलाता है?
विश्वविद्यालय शिक्षा आयोग
मुदालियर आयोग (1952-53 ई) ने अपनी सिफारिश दी?
माध्यमिक शिक्षा हेतु
पर्यावरण के प्रति जागरूकता एवं कंप्यूटर शिक्षा किस शिक्षा नीति के महत्वपूर्ण घटक थे?
राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 1986
‘त्रिभाषा सूत्र’ लागू करने की बात कही थी?
राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 1968 माध्यमिक स्तर पर
नेशनल काउंसिल आप एजुकेशन की स्थापना कब हुई? 15 अगस्त 1980
ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड कब शुरू हुआ?
1987
ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड किन कक्षाओं के लिए उपयोगी है?
प्राथमिक कक्षा ( कक्षा 1 से 5)
‘राष्ट्रीय साक्षरता मिशन’ किस वर्ष शुरू हुआ?
1988 में
NIOS की स्थापना कब हुई?
1989 ई. में
यशपाल समिति रिपोर्ट 1992-93 का टाइटल क्या था?
शिक्षा बिना बोझ के किसकी अध्यक्षता में विद्वानों ने ” राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2005″ (NCF-2005) तैयार की?
प्रोफेसर यशपाल
RTE Act-2009 के तहत प्राथमिक कक्षाओं में छात्र शिक्षक अनुपात होगा?
1:30