आधुनिक अर्थशास्त्र का जनक किसे कहा जाता है – एडम स्मिथ
राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान कहाँ स्थित है— जयपुर में
केंद्र सरकार के बजट के चालू खाते में व्यय की सबसे बड़ी मद क्या है— केंद्रीय आयोजन
भारत सरकार के कुल घाटे में किस घाटे का सर्वाधिक योगदान है— राजकोषीय घाटा
संशोधित मूल्य वर्धितकर (MODVAT) का संबंध किससे है— उत्पाद शुल्क से
मॉडवेट (MODVAT) सम्बन्धित है – मूल्यवर्द्धित कर से
संपदा कर भारत में कब लागू हुआ— ब्याज भुगतान
किस पंचवर्षीययोजना के अंतर्गत हरित क्रांति का जन्म हुआ— चतुर्थ पंचवर्शीय योजना
‘गरीबी हटाओं’ का नारा किस पंचवर्षीय करने वाली सर्वोच्च संस्था क्या है— राष्ट्रीय विकास परिषद
राष्ट्रीय नियोजन में ‘रोलिंग प्लान’ की अवधारणा किसके द्वारा लागू की गई— जनता सरकार के द्वारा
ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या था— समाविष्ट आर्थिक विकास
ईसीजीसी का संबंध किससे है— निर्यात वित्त एवं बीमा
भारत में सबसे अधिक विदेशी मुद्रा किस पदार्थ के आयात पर व्यय की जाती है— पेट्रोलियम पदार्थ
भारतीय विदेश व्यापार संस्थान कहाँ स्थित है— नई दिल्ली
भुगतान संतुलन किसमें निहित होता है— दृश्य व्यापार, अदृश्य व्यापार, ऋण
विशेष आर्थिक जोन अधिनियम संसद द्वारा कब पारित किया गया— 2005 में
सामूहिक स्तर पर आर्थिक समस्याओं जैसे-सारी अर्थव्यवस्था के कुल उपभोग, कुल रोजगार, राष्ट्रीय आय आदि का अध्ययन किसमें किया जाता है— समष्टि-अर्थशास्त्र में
‘आय तथा रोजगार सिद्धांत’ किसे कहा जाता है— समष्टि-अर्थशास्त्र को
केवल एक आर्थिक इकाई की आर्थिक क्रियाओं जैसे एक व्यक्तिगत गृहस्थ की नमक के लिए माँग, अथवा कुछ आर्थिक इकाइयों के छोटे से समूह जैसे बाजार की नमक के लिए माँग आदि का अध्ययन किसमें किया जाता है— व्यष्टि-अर्थशास्त्र में
जीवन के भौकित गुणवत्ता सूचकांक का प्रतिपादन किसने किया— जॉन टिनवर्जन (1976)
जीवन के भौतिक गुणवत्ता सूचकांक को वैज्ञानिक रूप मे प्रस्तुत एवं विकसित करने का श्रेय किसे दिया जाता है— मॉरिस डी माटिस
किसान क्रेडिट कार्ड योजना का शुभारंभ कब हुआ— 1998 ई.
किस वर्ष में विदेशी विनिमय प्रबन्ध अधिनियम (FEMA) प्रभावी हुआ – 2003
भारत में FERA का स्थान ले लिया है – FEMA ने
अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में किस चीज की आपूर्ति में भारत का एकाधिकार है – अभ्रक
दो देशों के बीच वस्तु विनिमय को क्या कहा जाता है – द्विपक्षीय व्यापार
शंकरलाल गुरू समिति का सम्बन्ध किससे था – कृषि
मीरा सेठ समिति का सम्बन्ध किससे था – हथकरघे के विकास से
जानकी रामन समिति का गठन किस उदे्दश्य से किया गया था – बैंकों की प्रतिभूतियों के सौदों की जाँच हेतु
नायक समिति का समबन्ध किससे है – लघु उद्योगों से
रेखी समिति का सम्बन्ध किससे था – अप्रत्यक्ष करों के सम्बन्ध में समान नियमावली बनाने से
नरसिम्हम समिति ने किस सम्बन्ध में अपने सुझाव केन्द्र सरकार को दिए थे – बैंकिंग संरचना सुधार सम्बन्धी
ज्ञान प्रकाश समिति का सम्बन्ध किससे था – चीनी घोटाला
सुन्दर राजन समिति का सम्बन्ध किससे है – पेट्रोलियम
सरकारिया समिति किस विषय-वस्तु से सम्बन्धित थी – केन्द्र-राज्य सम्बन्ध
भूतलिंगम समिति सम्बन्धित है – A.T.से
उर्जित पटेल समिति का सम्बन्ध है – मौद्रिक एवं साख नीति के मौजूदा फ्रेमवर्क की समीक्षा से
चेलैया समिति किस क्षेत्र में जाँच गठित की गई थी – प्रत्यक्ष कर
केलकर टास्क फोर्स की सिफारिशों का सम्बन्ध किससे है – करों से
भण्डारी समिति ने किसके सम्बन्ध में अपनी सिफारिशें प्रस्तुत की थी – क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की पुनर्संरचना
रंगराजन समिति का सम्बन्ध किस घटक से था – भुगतान सन्तुलन घाटा
आर.एन. मल्होत्रा समिति ने किस क्षेत्र में सम्बन्धित सुधारों के लिए रिपोर्ट प्रस्तुत की थी – बीमा क्षेत्र
आबिद हुसैन समिति किस मंत्रालय द्वारा गठित की गई थी – उद्योग मन्त्रालय
आबिद हुसैन समिति गठित की गई – लघु उद्योगों की समस्यों का निवारण हेतु
तारापोर समिति निम्नलिखित में से किस एक से सम्बन्धित थी – पूर्ण पूँजी लेखा संपरिवर्तनीयता
चन्द्रशेखरन समिति किससे सम्बन्धित है – शेयरों से
रंगराजन समिति की रिपोर्ट की विषय-वस्तु थी – भुगतान सन्तुलन के घाटों को नियन्त्रण में रखने के लिए उपाय सुझाना
कर सुधार समिति का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया था – राजा चेलैया
किस समिति ने कृषि जोतों पर कर लगाने की संस्तुति की थी – राज समिति
कर संरचना सम्बन्धी सुधारों के लिए गठित की गई समिति थी – चेलैया समिति
1994 में जनसंख्या के लिए किस समिति का गठन किया गया था – स्वामीनाथन समिति
कौन-सी समिति औद्योगिक क्षेत्र के क्रियाकलापों से सम्बन्धित नहीं है – वैद्यनाथन समिति
औद्योगिक रूग्णता से सम्बन्धित समिति है – तिवारी समिति, गोस्वामी समिति
सार्वजनिक वितरण प्रणाली से सम्बन्धित समिति है – वेणुगोपाल समिति
अप्रत्यक्ष कर से सम्बन्धित समिति है – रेखी समिति
अप्रत्यक्ष कर से सम्बन्धित समिति नहीं है – वान्चू समिति
चेलैया समिति का सम्बन्ध है – प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष कर प्रणाली में सुधार
बी. के. चतुर्वेदी कमेटी ने निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित कार्य किया है – तेल क्षेत्र में कीमत सुधार
दीपक पारिख कमेटी अन्य चीजों के साथ-साथ निम्नलिखित में से किस एक उदे्दश्य के लिए गठित की गई थी – अवसंरचना के विकास और वित्तीय के लिए उपाय सुझाना
नरसिम्हन समिति का सम्बन्ध है – बैंक क्षेत्र के सुधार में
‘गोल्डन हैंडशेक’- स्कीम किससे सम्बन्धित है – स्वैच्छिक सेवानिवृति
किन चार देशों को ‘एशियन टाइगर’ कहा जाता है – हांगकांग, सिंगापुर, द.कोरिया, ताइवान
महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार अधिनियम के अन्तर्गत कार्यरत कामगारों की मजदूरी अब किस पर आधारित है – मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज सूचकांक
भारत के समतल प्रदेश में स्थित गाँव प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत आते हैं, यदि उस गाँव की जनसंख्या कितने से अधिक हो – 1000 से
भारत के शहरों को गंदी बस्ती रहित बनाने के लिए कौन-सी योजना शुरू की गई है – राजीव आवास योजना
नियमित रूप से स्कूल जाने हेतु बच्चों को प्रेरित करने के लिए भारत सरकार द्वारा कौन-सी योजना शूरू की गई है – मध्यान्ह भोजन
देश के सभी जिलों में कार्यान्वित किया जा रहा कार्यक्रम है – सर्वशिक्षा योजना
ग्रामीणो गरीबी उन्मूलन के लिए PURA मॉडल अपनाने का समर्थन किसने किया था – डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
किस राज्य द्वारा ‘अपना वन अपना धन’ योजना प्रारम्भ की गई है – हिमाचल प्रदेश द्वारा
कार्ल मार्क्स की पुस्तक ‘दास कैपिटल’ प्रकाशित हुई थी – 1867 में
इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के अन्तर्गत 60 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों के लिए पेंशन की राशि प्रतिमाह 200 रूपये से बढ़ाकर कितनी कर दी गई है – 500 रूपये
अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार किसने स्थापित किया था – स्वीडन का सेन्ट्रल बैंक
कार्ल मार्क्स किस देश के थे – जर्मनी
भारत में सबसे पहले किस राज्य में मूल्यवर्द्धित कर (VAT) लागू हुआ – हरियाणा
ट्रिप्स (Trips) और ट्रिम्स (trims) पद सम्बन्धित है – WTO से
‘आधार’ एक कार्यक्रम है – भारतीय नागरिकों को पहचान उपलब्ध कराने हेतु
भारत में न्यूनतम मजदूरी अधिनियम कब लागू किया गया था – 1948 ई.
एग्मार्क (Agmark) है – पदार्थों की गुणवत्ता के लिए एक मोहर
विदेशी विनिमय प्रबंध अधिनियम कब लागू हुआ— 2003 ई.
वित्त आयोग का गठन संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत किया जाता है— अनुच्छेद-280
14वें वित्त आयोग का अध्यक्ष किसे बनाया गया है— डॉ. वेणुगोपाल रेड्डी
भारतीय रुपए का पहचान चिन्ह किसने डिजाइन किया है— डी. उदय कुमार
‘सबला’ योजना का दूसरा नाम क्या है— राजीव गाँधी किशोरी अधिकारिता योजना
काम के बदले अनाज कार्यक्रम का शुभारंभ कब हुआ— 1977-78
‘अंत्योदय योजना’ का शुभारंभ कब हुआ— 1977-78
भारत की कौन-सी पंचवर्षीय योजना समय से पहले समाप्त हो गई— तीसरी पंचवर्षीय योजना
‘बैंकों का बैंक’ किस बैंक को कहा जाता है— भारतीय रिजर्व बैंक को
बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण का मुख्यालय कहाँ है— हैदराबाद में
जिस विदेशी मुद्रा में शीघ्र देशांतरण की प्रवृत्ति हो उसे क्या कहा जाता है— गरम मुद्रा
MCX-SX क्या है— एक स्टॉक एक्सचेंज
भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा नगद कोष अनुपात में कमी की जाती है तो इसका साख सृजन पर क्या प्रभाव पड़ता है— वृद्धि होती है
एक रुपए के नोट पर किसके हस्ताक्षर होते हैं— वित्त सचितव के
भूमिहीन कृषकों तथा श्रमिकों के रोजगार हेतु कौन-सा कार्यक्रम चलाया गया था— R.L.E.G.P.
शून्य आधारित बजट तकनीक किस देश की देन हैं— संयुक्त राज्य अमेरिका
भारत में सर्वप्रथम किस राज्य में शून्य आधारित बजट तकनीक को अपनाया गया— आंध्र प्रदेश में
भारत में शून्य आधारित बजट प्रणाली किस पंचवर्षीय योजना में लागू हुई— सातवीं पंचवर्शीय योजना में
राजकोषीय घाटे और बजटीय घाटे का अंतर किसके बराबर होता है— सार्वजनिक ऋण के बराबर
द्वितीय पंचवर्षीय योजना का स्वरूप किसने तैयार किया था— पी. सी. महालनोबिस ने
कौन-सा योजनाकाल दशक कृषि उत्पादन की दृष्टि से सबसे अधिक सफल माना जाता है— 1980 का दशक