+91 8679200111
hasguru@gmail.com

ARO Mandi Rally Admit Card

सेना भर्ती निदेशक मंडी कर्नल एमराजा राजन ने बताया कि भर्ती कार्यालय मण्डी ने भारतीय थल सेना में विभिन्न पदों के लिए पहली से 12 मार्च तक होने वाली भर्ती के उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड अपलोड कर दिए हैं। उन्होंने उम्मीदवार से आग्रह किया कि वे अपने एडमिट कार्ड को दी गई हिदायतों के अनुसार पंजीकृत ई-मेल से प्रिंट करें और एडमिट कार्ड में दी गई तिथि व समय के अनुसार भर्ती मैदान में उपस्थित रहें। उन्होंने बताया कि यदि किसी भी उम्मीदवार का किसी कारणवश एडमिट कार्ड प्रिंट नहीं हो रहा हो तो वह अपने ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट लेकर इस संबंध में भर्ती कार्यालय मंडी में संपर्क कर सकता है। इस लिंक में जाकर अपना प्रवेश पत्र download करें—https://joinindianarmy.nic.in/BRAVOUserLogin.htm


जिला मंडी, कुल्लू (Kullu) और लाहुल-स्पीति के युवकों के लिए भारतीय थल सेना में सैनिक सामान्य ड्युटी, सैनिक लिपिक-स्टोर कीपर, सैनिक तकनीकी, एविएशन, सैनिक तकनीकी, गोला बारूद परीक्षक तथा सैनिक तकनीकी नर्सिंग सहयोगी पदों की भर्ती पहली मार्च से 12 मार्च तक चौधरी सरवण कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्व विद्यालय, पालमपुर मैदान में आयोजित की जानी है। भर्ती निर्देशक ने बताया कि पहली मार्च को मंडी जिले के बल्ह और पधर तहसील के सैनिक सामान्य ड्यूटी, 02 मार्च को थुनाग, बलद्वाड़ा, धर्मपुर और सदर मंडी तहसील के सैनिक सामान्य ड्यूटी, 03 मार्च को सुंदरनगर और जोगिंद्रनगर तहसील के उम्मीदवारों, 04 मार्च को कोटली, चच्योट, करसोग और सरकाघाट तहसील के उम्मीदवारों, 5 मार्च को बालीचौकी, औट, निहरी, संधोल, भदरोटा, लड़भड़ोल, बल्ह, पधर, बलद्वाड़ा, सदर मंडी, सुंदरनगर,जोगिंद्रनगर, कोटली और सरकाघाट तहसील, जिला कुल्लू के आनी तहसील के उम्मीदवारों को सैनिक सामान्य ड्यूटी तथा मंडी जिला के चच्योट तहसील के उम्मीदवार को सैनिक तकनीकी नर्सिंग सहयोगी तथा मंडी जिला की सभी तहसील के सैनिक लिपिक व स्टोर कीपर तकनीकी के उम्मीदवारों को भर्ती के लिए आमंत्रित किया गया है।
06 मार्च को कुल्लू जिला की बंजार, कुल्लू, आनी, सैंज, निरमंड, मनाली (Manali) तथा लाहुल-स्पीति जिले के उदयपुर, लाहौल, स्पीति और काजा तहसील के सैनिक सामान्य ड्यूटी तथा मंडी जिले की सभी तहसीलों के सैनिक तकनीकी के पदों के लिए उम्मीदवारों को आमंत्रित किया गया है। 10 मार्च को मंडी जिले की सभी तहसीलों के सैनिक तकनीकी, नर्सिंग सहयोगी के पदों की भर्ती के लिए उम्मीदवारों को बुलाया गया है।

Leave a Reply