हिमाचल विश्वविद्यालय 10 अक्तूबर से स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स की प्रवेश परीक्षाएं ले सकता है । यह बात विवि के अधिष्ठाता अध्ययन प्रो. अरविंद कालिया ने पीजी प्रवेश परीक्षाओं का शेड्यूल जल्द जारी करने की मांग को लेकर मिले एसएफआई नेताओं से कही। गुरुवार को एसएफआई का प्रतिनिधिमंडल इस मांग को लेकर डीएस से मिला। इकाई अध्यक्ष रविंद्र चंदेल की अगुवाई में मिले छात्र नेताओं ने उन्हें मांगपत्र सौंपा। पहले से लेट हो चुकीं प्रवेश परीक्षाओं पर जल्द स्थिति साफ करने की मांग उठाई। रविंद्र के अनुसार डीएस ने कहा कि विवि की प्रवेश परीक्षाएं दस अक्तूबर से शुरू हो सकती है। दो दिन में परीक्षा का शेड्यूल जारी किया जाएगा। एसएफआई ने प्रवेश परीक्षा के लिए कोरोना संक्रमण के खतरे और छात्रों की परेशानी को देखते हुए हर जिला मुख्यालय में परीक्षा केंद्र बनाने की मांग उठाई।