+91 8679200111
hasguru@gmail.com

Weekly (साप्ताहिक) Current Affairs (21-27 June 2020)

  1. Niti Aayog has formed a panel to develop a job platform for migrant labourers.
    नीति आयोग ने प्रवासी मजदूरों के लिए एक जॉब प्लेटफार्म विकसित करने के लिए एक पैनल का गठन किया है।
  2. United Nations celebrates International Day of Yoga globally on 21 June every year to raise awareness worldwide of the many benefits of practicing yoga. The theme of International Day of Yoga 2020 is “Yoga for Health – Yoga at Home”.
    संयुक्त राष्ट्र द्वारा विश्व स्तर पर हर साल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है।
    2020 के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का विषय “स्वास्थ्य के लिए योग – घर पर योग” यानी “Yoga for Health – Yoga at Home”है।
  3. World Hydrography Day is observed globally on 21st June every year. The theme of World Hydrography Day 2020 is “Hydrography enabling autonomous technologies”.
    World Hydrography Day: हर साल
    21 जून को विश्व स्तर पर विश्व हाइड्रोग्राफी दिवस मनाया जाता है। विश्व हाइड्रोग्राफी दिवस 2020 थीम है “Hydrography enabling autonomous technologies”.
  4. NITI Aayog will launch the “Decarbonising Transport in India” project in collaboration with International Transport Forum (ITF) to develop a pathway towards a low-carbon transport system for India.
    नीति आयोग भारत में अंतर्राष्ट्रीय परिवहन फोरम के सहयोग से
    “Decarbonising Transport in India” परियोजना का शुभारंभ करेगा।
  5. The Minister of State for Shipping (Independent charge) and Chemicals & Fertilisers Mansukh Mandaviya has introduced India’s largest 1st Virtual Healthcare & Hygiene EXPO 2020.
    जहाजरानी और रसायन और उर्वरक मंत्रालय में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनसुख मंडाविया ने
    भारत के सबसे बड़े पहले वर्चुअल हेल्थकेयर एंड हाइजीन एक्सपो 2020 का शुभारंभ किया है।
  6. The German Book Trade has chosen Indian Nobel prize-winning economist and philosopher Amartya Sen for its prestigious 2020 Peace Prize.
    जर्मन बुक ट्रेड ने अपने प्रतिष्ठित 2020 शांति पुरस्कार के लिए प्रसिद्ध भारतीय नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री और दार्शनिक अमर्त्य सेन को चुना है।
  7. The Indian Space Research Organisation (ISRO) has received a patent for its Liquid Cooling and Heating Garment (LCHG).
    भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) को इसके लिक्विड कूलिंग एंड हीटिंग गारमेंट (LCHG) के लिए पेटेंट मिल गया है।
  8. YUKTI 2.0” platform has been virtually launched by the Union Minister of Human Resource Development, Ramesh Pokhriyal ‘Nishank’, to help in systematically adopting the technologies having commercial potential and information related to incubated startups in our higher education institutions.
    केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री, रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ द्वारा
    “YUKTI 2.0” प्लेटफ़ॉर्म का वर्चुअली शुभारंभ किया गया है। यह मंच हमारे उच्च शिक्षण संस्थानों में व्यावसायिक क्षमता और इनक्यूबेटेड स्टार्टअप से संबंधित सूचनाओं को व्यवस्थित करने में सहायता प्रदान करेगा।
  9. Rajasthan state government will launch Indira Rasoi Yojana to provide pure and nutritious food on concessional rates to the needy twice each day.
    राजस्थान सरकार जल्द ही गरीबों के लिए इंदिरा रसोई योजना शुरू करने की योजना बना रही।
  10. Government of India will bring an ordinance to bring all cooperative banks under the Reserve Bank of India supervision. Now 1,482 urban cooperative banks and 58 multi-state cooperative banks would come under the supervisory powers of the Reserve Bank of India.
    भारत सरकार ने सभी सहकारी बैंकों को भारतीय रिज़र्व बैंक की निगरानी में रखने के लिए अध्यादेश लाने की घोषणा की है। इस निर्णय के बाद अब 1,482 शहरी सहकारी बैंक और 58 बहु-राज्य सहकारी बैंक भारतीय रिज़र्व बैंक की पर्यवेक्षी शक्तियों के अंतर्गत आ जाएंगे।
  11. IIT-Bombay has created Indian beneficiary chip “Dhruva” which can be utilized in cell phones and gadgets to discover locations and routes inside the nation.
    IIT- बॉम्बे ने इंडियन रिसीवर चिप “
    Dhruva” तैयार की है। इस चिप का इस्तेमाल मोबाईल फोन और रूट गैजेट में देश में लोकेशन की जानकारी और मार्ग को खोजने के लिए किया जा सकता है।
  12. Union Minister Jitendra Singh has inaugurated two bridges Devika and Puneja at Udhampur and Doda districts respectively in Jammu and Kashmir.
    केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जम्मू और कश्मीर के
    उधमपुर और डोडा जिलों में दो पुलों क्रमशः देविका और पुनेजा का उद्घाटन किया है।
  13. The Tripura government has decided to launch a scheme called ‘Ektu Khelo, Ektu Padho’ which means ‘Play little, Study little’, from June 25, 2020. Under the scheme, the students would be getting audio and video content on learning activities projects as well as fun and gaming activities through SMS or WhatsApp.
    त्रिपुरा सरकार ने गतिविधि आधारित एक विशेष शिक्षा पहल “एकटू खेलों, एकटू पढ़ों” (Ektu Khelo, Ektu Padho) शुरू करने की घोषणा की है। नई योजना को व्हाट्सएप या एसएमएस सेवाओं के माध्यम से सरल परियोजनाओं, मजेदार गतिविधियों और गेम के संदेशों पर केंद्रित ऑडियो और वीडियो सामग्री को प्रसारित करके छात्रों को पढ़ाई में व्यस्त रखने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
  14. In Madhya Pradesh, Madhya Kshetra Vidyut Vitaran Company has launched the Nishtha Vidyut Mitra Scheme for women empowerment.
    मध्य प्रदेश की
    मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (MPMKVVCL) ने महिला सशक्तीकरण के लिए निष्ठा विद्युत मित्र योजना का शुभारंभ किया है।
  15. Himachal Pradesh state Panchayati raj department wins 1st prize under e-Panchayat Puraskar-2020. This prize was given by the Union Ministry of Panchayati Raj. All the 3,226 panchayats of the state have been provided internet facility and people can access various services online.
    हिमाचल प्रदेश राज्य पंचायती राज विभाग ने ई-पंचायत पुरस्कार-2020 का प्रथम पुरस्कार जीता। यह पुरस्कार केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय द्वारा दिया गया । राज्य की इन सभी 3,226 पंचायतों में इंटरनेट की सुविधा प्रदान की गई है और लोग यहां विभिन्न ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं।
  16. Union Cabinet has approved the establishment of Indian National Space Promotion and Authorization Centre (IN-SPACe). It has been approved to encourage the participation of private sector in the entire range of space activities.
    केंद्रीय मंत्रिमंडल ने
    भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन तथा प्रमाणीकरण केंद्र (Indian National Space Promotion and Authorization Centre-IN-SPACe) की स्थापना को मंजूरी दे दी है। इसे अंतरिक्ष गतिविधियों के समस्त क्षेत्र में निजी क्षेत्र की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए मंजूरी दी गई है।
  17. Tripura government has announced an ambitious scheme “Mukhyamantri Matru Pushti Uphaar” to provide nutrition kits to pregnant and lactating women
    त्रिपुरा सरकार ने एक महत्वाकांक्षी योजना “मुख्यमंत्री मातृ पुष्टि उपहार” (Mukhyamantri Matru Pushti Uphaar) शुरू करने की घोषणा की है। इस योजना का उद्देश्य गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को पोषण किट
    प्रदान करना है
  18. Liverpool has won the English Premier League 2019-20 title.
    लिवरपूल ने इंग्लिश प्रीमियर लीग 2019-20 का खिताब अपने नाम कर लिया है।
  19. Former England women’s captain Clare Connor will become the 1st female president of Marylebone Cricket Club (MCC) in its 233-year history.
    इंग्लैंड की पूर्व महिला कप्तान
    क्लेयर कोनोर (Clare Connor) मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के 233 सालों के इतिहास में अध्यक्ष बनने वाली पहली महिला बन गई है।
  20. The International Day against Drug Abuse and Illicit Trafficking was observed on June 26, 2020. The day’s theme this year is “Better Knowledge for Better Care”.
    नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस 26 जून, 2020 को मनाया गया। इस वर्ष इस दिवस का विषय “बेहतर देखभाल के लिए बेहतर ज्ञान” है।
  21. Surakshit Dada-Dadi, Nana-Nani Abhiyan’ has been launched to ensure well-being of Senior Citizens amid COVID-19 pandemic.
    COVID-19 महामारी के बीच वरिष्ठ नागरिकों की भलाई सुनिश्चित करने के लिए ‘सुरक्षा दादा-दादी, नाना-नानी अभियान’ शुरू किया गया है।
  22. The Kempegowda International Airport operated by the Bengaluru International Airport Ltd (BIAL) has become the 1st airport in India, to have an indigenously-developed Aviation Weather Monitoring System (AWMS) at its new runway on both ends.
    बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (BIAL), जो केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का संचालन भी करता है, अपने नए रनवे के दोनों छोरों पर स्वदेशी रूप से विकसित एविएशन वेदर मॉनिटरिंग सिस्टम स्थापित करने वाला भारत का पहला हवाई अड्डा बन गया है।
  23. Maharashtra State Government has introduced “Maha Parwana” plan to attract fresh investment in industries
    महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के उद्योगों में नए निवेश को आकर्षित करने के लिए “महा परवाना” योजना शुरू की है।
  24. The FIFA Women’s World Cup 2023 will be hosted by Australia and New Zealand.
    फीफा महिला विश्व कप 2023 की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड द्वारा की जाएगी।
  25. Micro-, Small and Medium-sized Enterprises Day is observed globally on 27th June every year since 2017.
    वर्ष 2017 के बाद से हर साल
    27 जून को विश्व स्तर पर सूक्ष्‍म, लघु एवं मझौले आकार के उद्यमों का दिवस मनाया जाता है।

Leave a Reply