हिमाचल के सरकारी कॉलेजों में सहायक आचार्य के 477 पद भरे जाएंगे। पदों को भरने का मामला सरकार के विचाराधीन है। इसके अलावा जेओए आईटी JOA (IT) के 500 पदों को भरने के लिए सरकार की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इसमें से 480 पदों की मांग विभिन्न नियोक्ता एजेंसियों को भेजी गई है। डीपीई (DPE) संवर्ग के भर्ती एवं पदोन्नति शीघ्र ही अधिसूचित किए जा रहे हैं तथा सीधी भर्ती व पदोन्नति द्वारा रोस्टर प्रणाली के अनुसार पदों को भर दिया जाएगा। योग शिक्षा पाठ्यक्रम पढ़ाया जा रहा है, जिसके लिए सरकार ने 60 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में योग शिक्षकों के पद सृजित करने की स्वीकृति दी थी। उक्त पदों को कार्यमूलक, भर्ती एवं पदोन्नति नियम बनने के बाद ही भरा जा सकेगा। शिक्षा में गुणवत्ता के मध्यनजर सरकार द्वारा पीजीटी संवर्ग के लिए अधिसूचित भर्ती एवं पदोन्नति नियमों में स्नातकोत्तर डिग्री व बीएड उपाधि में अंकों की न्यूनतम 45 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया गया है।