भारत में हिन्दी का संवैधानिक स्वरूप है? राजभाषा ।
हिन्दी मे प्रेमचंद की पहली कहानी कौनसी है? पहली कहानी “सौत “है।
प्रेमचंद का हिन्दी मे मूल रूप से लिखित प्रथम उपन्यास कौनसा है? कायाकल्प उपन्यास (1926)
प्रेमचंद के “कर्मभूमि “उपन्यास मे किनकी समस्याओँ का चित्रण है? हरिजन समस्याओं का चित्रण ।
तत्कालीन समाज के वर्जित विषयों पर उपन्यास किसने लिखे है? बेचन शर्मा “उग्र ” और ऋषभचरण जैन ने।
सियारामचरण गुप्त ने कैसे उपन्यास लिखे है? गांधी दर्शन पर आधरित मनोवैज्ञानिक सामाजिक उपन्यास लिखे है ।
यशपाल का ‘दादा कामरेड ‘ उपन्यास कैसा है? पूँजीवाद, गाँधीवाद, और आतंकवाद का विरोध करने वाला उपन्यास ।
संविधान की आठवीं अनुसूची में उल्लेखित भारतीय भाषाओं की संख्या है? 22 ।
हिन्दी की विशिष्ट बोली ब्रज भाषा किस रूप में सबसे अधिक प्रसिद्ध है? काव्य भाषा ।
देवनागरी लिपि किस लिपि का विकसित रूप है? ब्राम्ही लिपि ।
हजारी प्रसाद द्विवेदी जी ने मध्यकालीन समाज की जडता पर प्रहार किस उपन्यास मे किया है? “बाणभट्ट की आत्मकथा ” नामक उपन्यास मे ।
हजारी प्रसादद्विवेदी जी ने किस उपन्यास की कथा प्रबंध चिंतामणि से ली है? “चारु चन्द्र लेख ” उपन्यास की कथा प्रबंध ।
हजारी प्रसादद्विवेदी जी ने लोरिक चन्दा की लोरिक कथा को मृच्छकटिकम् की कथा से किस उपन्यास मे जोडा है? पुनर्नवा नामक उपन्यास मे ।
शिया मुसलमानों की जिन्दगी पर लिखा गया पहला उपन्यास कौनसा है? राही मासूम रजा द्वारा रचित “आधा गाँव ‘ उपन्यास ।
शैलेश मटियानी ने अपने उपन्यास मे किसका चित्रण किया है? बम्बई की चकाचौंध मे पलने वाले कुत्सित जीवन का चित्रण ।
उषा प्रियंवदा द्वारा लिखित “वापसी ” कहानी मे क्या दर्शाया गया है? वापसी कहानी मे दर्शाया गया है की सेवानिवृत्त होकर व्यक्ति किस तरह अपने परिवार मे ही फालतू हो जाता है
राजनीतिक सांस्कृतिक पृष्ठभूमि पर किस उपन्यास की रचना हुई है? यशपाल द्वारा रचित “झूठा सच “उपन्यास पर ।
बदलते हुए पारिवारिक वातावरण के संदर्भ मे बुजुर्गो की स्थिति का चित्रण करने वाली कहानी कौनसी है? भीष्म सहानी कृत – चीफ की दावत कहानी मे ।
भारत विभाजन की पृष्ठभूमि मे शरणार्थी समस्या से सम्बन्धित कौनसी कहानी है? कमलेश्वहर द्वारा कृत “भटके हुए लोग ” कहानी
जैनेन्द्र को मानव जीवन दर्शन का सबसे बडा कहानीकार किसने कहा है? डॉ. लक्ष्मीनारायण लाल ने ।
नयी कहानी की विशेष उपलब्धि किसमे रही है? बदलते सामाजिक पारिवारिक रिश्तों के चित्रण मे
राजस्थानी परिवेश मे प्रेम की निगूढ़ अभिव्यक्ति की दृष्टि से
हिन्दी की उल्लेखनीय कहानियों मे से कौनसी कहानी है? कवि रांगेय राघव द्वारा कृत – “गदल ” ।
नयी कहानी की शुरूआत किसने मानी है? डॉ. नामवर सिहं ने निर्मल वर्मा की परिन्दों से मानी है ।
नयी कहानी को प्रतिष्ठा दिलाने मे किसकी भूमिका अधिक उल्लेखनीय है? नयी कहानी पत्रिका के संपादक भैरवनाथ गुप्त की सम्पादकीय भूमिका अधिक रही है ।
हिन्दी का सर्वप्रथम जीवन चरितात्मक उपन्यास कौनसा है? झाँसी की रानी उपन्यास ।
अमृतलाल नागर के उपन्यास “बूंद और समुद्र ” मे किस व्यवस्था का चित्र है? लखनऊ के चौक के रूप मे भारतीय समाज के विभिन्न रूपों जैसे -रीति नीति, आचार -विचार, जीवन दृष्टियों, मर्यादाओं, टूटती और निर्मित होती हुई व्यवस्थाओं के अनगनित चित्र है ।
सामाजिक कुरीतियों का शिकार बनी नारी की दयनीय स्थिति का चित्रण किस उपन्यास मे है? कौशिक जी के “भिखारिणी ” उपन्यास मे ।
हिन्दी में आलोचना का जनक किसे माना जाता है?भारतेन्दु बाबू हरिश्चन्द्र ।
आधुनिक हिन्दी साहित्य मे सबसे पहले आत्मकथा किसने लिखी? डॉ. श्यामसुन्दर दास ने ।
डॉ. शिवदान सिहं चौहान का पहला रिपोर्ताज कब प्रकाशित हुआ? पहला रिपोर्ताज “लक्ष्मीपुरा ” रूपाभ पत्रिका 1938 मे प्रकाशित हुआ ।
मुंशी प्रेमचंद को कबीर के बाद हिन्दी का सबसे बडा व्यगंकार किसने माना है? डॉ. रामविलास शर्मा ने ।
फ्लैश बैक की शैली सबसे पहले किस कहानी मे प्रयोग हुई? ”उसने कहा था ” नामक कहानी मे ।
आधुनिक हिन्दी कहानी की जन्मदात्री पत्रिकाएँ कौनसी है? सरस्वती, सुदर्शन, और इन्दु पत्रिकाएँ ।
हिन्दी की पहली वैज्ञानिक कहानी कौनसी है? चन्द्रलोक की यात्रा ।
सूरदास का काव्य किस भाषा में है? ब्रजभाषा में ।
हिन्दी साहित्य सम्मेलन प्रयाग की स्थापना कब हुई?1910 में ।
रामायण महाभारत आदि ग्रन्थ कौन सी भाषा में लिखे गये है? आर्यभाषा में ।
विद्यापति की प्रसिद्ध रचना पदावली किस भाषा में लिखी गई है? मैथिली में ।
जाटू किस बोली का उपनाम है? बॉगरू ।
”एक मनई के दुई बेटवे रहिन” यह अवतरण हिन्दी की किस बोली में है? भोजपुरी से ।
हिन्दी का पहला नाटक है? नहुष ।
कबीरदास की भाषा थी?- सधुक्कडी ।
कलम का जादूगर किसे कहा जाता है? रामवृक्ष बेनीपुरी को ।
रामचरितमानस में कुल कितने काण्ड है? सात ।
हिन्दी साहित्य के इतिहास के रचयिता कौन है? आचार्य रामचन्द्र शुक्ल ।