+91 8679200111
hasguru@gmail.com

हिमाचल प्रदेश समसामयिकी 29 अप्रैल-5 मई

  • प्रधानमंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में एकीकृत संपत्ति सत्यापन समाधान प्रदान करने के लिए किस योजना का शुभारंभ किया- सर्वेक्षण और मैपिंग स्वामित्व योजना
  • प्रधानमंत्री ने किस अवसर पर पंचायती पुरस्कार दिए- राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस
  • राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कब मनाया जाता है- 24 अप्रैल
  • ई- पंचायत पुरस्कारों में हिमाचल प्रदेश को कौनसा स्थान मिला- दूसरा
  • पण्डित दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार किसे मिला- जिला परिषद बिलासपुर, पंचायत समिति देहरा गोपीपुर कांगड़ा और पंचायत समिति नादौन हमीरपुर, कुल्लू के आनी की कुंगश और बंजार की मंगलौर पंचायत
  • ग्राम पंचायत डेवेलपमेंट प्लान (जीपीडीपी) पुरस्कार किसे मिला- जिला हमीरपुर की पंचायत किपटल को
  • नानाजी देशमुख पुरस्कार किस पंचायत को मिला- घोडपीठ भदरैना
  • बाल मित्र पुरस्कार किस पंचायत को मिला- सिरमौर की पंचायत लाणा बाल्टा
  • स्वर्ण जयंती नारी संबल योजना के अंतर्गत कितने वर्ष की महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जाएगी- 65 से 69 वर्ष
  • स्वर्ण जयंती नारी संबल योजना के अंतर्गत कितनी पेंशन दी जाती है- बिना आय सीमा के 1000 प्रतिमाह
  • स्वर्ण जयंती नारी संबल योजना के अंतर्गत कितनी महिलाएं लाभाविन्त होगी- 60 हजार
  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन के अंतर्गत पात्रता की आयु सीमा को 80 वर्ष से घटाकर कितनी की गई है- 70 वर्ष
  • मुख्यमंत्री ने किन जगहों पर टेलीमेडिसिन केंद्रों का शुभारंभ किया- मण्डी जिला का थुनाग, ऊना जिला का थानकलां और हमीरपुर जिले के अवाहदेवी में
  • प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत निर्धन परिवारों को कितना राशन मिलेगा- मई और जून महीने में निःशुल्क 5-5 किलो अनाज
  • बाहरी सिराज के धनाह का ठिरशु मेला कब मनाया जाता है- 7 बैसाख
  • राज्य सरकार ने आयुर्वेद पद्धति को बढ़ावा देने के लिए कहां हर्बल गार्डन खोले हैं- मण्डी जिला का जोगिन्दर नगर, हमीरपुर जिले का नेरी, शिमला जिले का रोहड़ू और बिलासपुर जिले का जंगल झलेड़ा
  • गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में हिमाचल प्रदेश के किस काव्यकार का नाम दर्ज हुआ है- शिलारू के सुरेश शर्मा

Leave a Reply