SSC की ओर से आयोजित होने वाली जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन 10 से 15 जून के बीच आ सकता है। कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए पहले नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया था। यह भर्ती 40 हजार पदों के लिए होनी है। नोटिफिकेशन के बाद जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया चलेगी। कोरोना वायरस से बने हालात सामान्य होने पर परीक्षा दिसंबर में आयोजित की जा सकती है। लिखित परीक्षा पास करने के बाद चयनित उम्मीदवार को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद मेडिकल व इंटरव्यू होगा।
दूसरी तरफ ARO मण्डी, हमीरपुर, शिमला और पालमपुर की GD, क्लर्क और Technical की लिखित परीक्षा जुलाई (शायद 25 जुलाई) को हो सकता है। अभी इस बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं है। इसके लिए समय 2 पर joinindianarmy.nic.in को देखते रहे या हमसे जुड़े रहें। जैसे ही हमें आधिकारिक सूचना प्राप्त होती है तो हम आपको बता देंगे।