प्लाज्मोडियम किस रोग का कारक है? मलेरिया
मलेरिया रोग किस मच्छर के काटने से संक्रमित होता है? मादा एनाफिलीज
एंटीअमीबा हिस्टोलिटिका किस रोग का कारक है? अमीबायसिस
अमीबायसिस रोग किस शरीरांग को प्रभावित करता है? बड़ी आंत
ट्रिपेनोसोमा ब्रुसी किस रोग का कारक है? निद्रा रोग
निद्रा रोग में कौन-सा शरीरांग प्रभावित होता है? लिम्फ नोड
निद्रा रोग किस मक्खी के काटने से संक्रमित होता है? सीसी
कालाजार रोगकारक कौन है? लेसमानिया
कालाजार रोग किसके द्वारा संक्रमित होता है? सैंड फ्लाई
कालाजार का प्रभाव किस शरीरांग में होता है? यकृत, प्लीहा व अस्थिमज्जा
एथलीट्स फूट रोग का कारक क्या है? ट्राइकोफाइटोन
कौन-सा रोग रक्तवाहिकाओं में कोलेस्ट्रॉल या कैल्शियम के जमाव के कारण होता है? आरटिरियोस्लेरासिस
हृदय कपाट काम करना बन्द कर देने की अवस्था क्या कहलाती है? रह्यूमेटिक हार्ट
उच्च रक्तदाब की स्थिति में किस का सेवन हानिकारक है? धूम्रपान
हृदय पेशियों में रक्त की समुचित मात्रा न पहुंचने के कारण क्या परिणाम होता है? दिल का दौरा
कोरोनरी हृदय रोग किस यन्त्र द्वारा चिन्हित किया जाता है? इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम
मुत्र में शर्करा की (बढ़ी हुई) मात्रा किस रोग की पहचान है? मधुमेह
शरीर के किसी अंग/भाग में कोशिकाओं की असामान्य वृद्धि किस रोग का मुख्य लक्षण है? कैंसर
कैंसर के लिए उत्तरदायी पदार्थ क्या कहलाते हैं?कारसीनोजन
ल्यूकेमिया के लिए कौन उत्तरदायी हैं? बैंजीन
आँख के कैंसर को क्या कहते है? रैटिनोब्लास्टोमा
आर्थराइटिस रोग से क्या अभिप्राय है? सन्धियों में जलन
सामान्यतः फुटबॉल खिलाड़ियों के घुटने में कौन-सा रोग होता है? ऑस्टियो आर्थराइटिस
कौन-से आर्थराइटिस रोग का इलाज जटिल होता है? रह्यूमैटिड
आर्थराइटिस के तीन आघातों से सम्बन्धित कौन-सा उपापचयी रोग है? गाऊट
कौन-से बाहा पदार्थ या सूक्ष्म जीव शरीर में एन्टीबॉडी बनने की प्रक्रिया को उत्तेजित करते हैं? एन्टीजन
सर्वप्रथम किस वैज्ञानिक ने वैक्सीन का प्रयोग किया था? एडवर्ड जेनर
एलर्जी को उपचारित करने की एक विधि कौन-सी है? हाइपोसेन्साइजेशन
किन औषधियों के द्वारा कुछ एलर्जी रोगों से अल्प समय हेतु छुटकारा मिल सकता है? एन्टीहिस्टामिन
एथलीट फुट रोग किस कवक द्वारा होता है? टिनिया पेडिस
खाज (Scabies) रोग किस कवक द्वारा होता है? एकेरस स्कबीज
गंजापन (Baldness) किस कवक द्वारा होता है? टिनिया केपिटिस द्वारा
दाद (Ringwom) किस कवक द्वारा होता है? ट्राइकोफायटान लेरूकोसम
एड्स, डेंगू ज्जर, पोलियो, इन्फ्लुएंजा, चेचक, छोटी माता, गलशोथ, खसरा, ट्रेकोमा, हिपैटाइटिस या पीलिया, रेबीज, मेनिनजाइटिस, हर्पीस आदि बीमारियाँ किस परजीवी के कारण होती हैं? विषाणु
ELISA (Enzyme Linked Immune Solvent Assay) किस रोग की जाँच करने की एक प्रणाली है? HIV एड्स
वैस्टर्न ब्लॉट टेस्ट का संबंध किससे है? HIV संक्रमण की खास जाँच
डेंगू ज्वर किस मच्छर के काटने से फैलता है? ऐडीज ऐजिप्टाइ मच्छर
पोलियो वैक्सीन का विकास किस वैज्ञानिक द्वारा किया गया? जोनस सॉल्क
चिकनगुनिया वायरस का मुख्य स्रोत क्या है? मनुष्य
चिकनगुनिया किस मच्छर के काटने से होता है? एडिस इजिप्टी
मनुष्यों में होने वाले वर्णान्धता, हीमोफीलिया, टर्नर सिंड्रोम, क्लीनेफेल्टर सिंड्रोम, मंगोलिज्म या डाउन्स सिंड्रोम, पटाऊ सिंड्रोम किस तरह के रोग हैं? आनुवंशिक रोग
पक्षाघात या लकवा (Paralysis) का मुख्य कारण क्या है? रक्त दाब के कारण मस्तिष्क की धमनी फट जाना
मिर्गी (Epilepsy) या अपस्मार रोग किस कारण होता है? मस्तिष्क के आंतरिक रोगों के कारण
कैंसर कितने प्रकार के होते हैं? 4(कार्सिनोमास, सार्कोमास, ल्यूकीमियास, लिम्फोमास)
कासनोमास कैंसर की उत्पत्ति किससे होती है? उपकला ऊतक से
ल्यूकोमाइट्स में असामान्य वृद्धि के कारण कौन-सा कैंसर होता है? ल्यूकीमियास
किस रेडियोएक्टिव तत्व की उपस्थिति से अस्थि कैंसर होता है? स्ट्रॉन्शियम-90
इटाई-इटाई नामक रोग किस तत्व के कारण होता है? कैडमियम के कारण