+91 8679200111
hasguru@gmail.com

AISSEE 2022: सैनिक स्कूलों की 6वींऔर 9वीं कक्षा में दाखिले के लिए आवेदन पत्र जारी

AISSEE 2022: ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्र्रेंस एग्जाम (All India Sainik Schools Entrance Exam, AISSEE 2022) के लिए एप्लीकेशन फॉर्म जारी किए गए हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( National Testing Agency, NTA) ने 6वीं और 9वीं कक्षा में दाखिले के लिए ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस टेस्ट 2022 (AISSEE) के लिए आवेदन पत्र जारी कर दिए हैं। ऐसे में 6वीं और 9वीं कक्षा में दाखिले के इच्छुक और योग्य स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर, 2021 (शाम 5 बजे तक) है। उम्मीदवार AISSEE 2022 के लिए केवल वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। स्टूडेंट्स इस बात का ध्यान रखें कि एप्लीकेशन फॉर्म केवल ऑनलाइन मोड के अलावा अन्य आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस लिंक से आवेदन कर सकते हैं–

https://aissee.nta.nic.in/WebInfo/Page/Page?PageId=1&LangId=P

Leave a Reply