हिमाचल शिक्षा बोर्ड ने सत्र 2020-22 D.El.Ed. CET 2020 की जनरल स्पोर्टस, एससी स्पोर्ट्स, एसटी स्पोर्ट्स व ओबीसी स्पोर्ट्स कैटेगरी की काउंसलिंग की तिथि तय कर दी है। काउंसलिंग 7,8 व 9 सितंबर को बोर्ड मुख्यालय धर्मशाला में प्रातः 10 बजे से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसमें कुल 162 अभ्यर्थी पात्र पाए गए हैं। परीक्षार्थी बायोडेटा फोर्म भर कर तथा अपने समस्त मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, कैटेगरी उपकैटेगिरी प्रमाण पत्र तथा खेलों से संबंधित समस्त प्रमाण पत्रों के साथ उक्त की सत्यापित छायाप्रतियां भी साथलगाएं। D.El.Ed. CET 2020 में सीटों के आवंटन से संबंधित प्रक्रिया की तिथियां स्पोर्ट्स काउंसलिंग के उपरांत अलग से बोर्ड कार्यालय द्वारा जारी की जाएंगी।