EWS vs BPL केस भी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। बिलासपुर निवासी प्रार्थी ने सुप्रीम कोर्ट में SLP दायर की है। यह केस 07-10-2020 को फ़ाइल किया गया और 08-10-2020 को रजिस्टर किया गया। अब इसकी सुनवाई 16 अक्तूबर को होगी। इससे लग रहा कि TGT सहित अन्य भर्तियों पर दोबारा रोक लग सकती है। इससे पहले हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने इस केस को खारिज कर दिया था जिसके बाद batchwise भर्ती शुरू हो गयी थी। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट में SMC केस भी चल रहा है जिसकी सुनवाई 23 नवम्बर को होगी।