हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड जून जुलाई माह में अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) करवाएगा। इसके लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शेड्यूल जारी कर दिया है। शेड्यूल के अनुसार 08 मई से 28 मई तक पात्र अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। लेट फीस के साथ आवेदन करने की तिथि 29 से 31 मई तक रहेगी। इसके अलावा आवेदनों में किसी प्रकार की शुद्धि के लिए 01 से 03 जून का समय अभ्यर्थियों के पास रहेगा। इस दौरान सामान्य वर्ग से 800, जबकि आरक्षित वर्ग से 500 रुपये शुल्क के रूप में फीस वसूल की जाएगी। यह आवेदन जेबीटी, टीजीटी (आर्ट्स, मेडिकल, नॉन मेडिकल, एलटी, शास्त्री, पंजाबी और उर्दू विषय के लिए जाएंगे। शेड्यूल में 22 जून को JBTऔर शास्त्री टेट होगा। 23 जून को टीजीटी नॉन मेडिकल और एलटी विषय की परीक्षा होगी। 30 जून को टीजीटी आर्ट्स और टीजीटी मेडिकल अध्यापक पात्रता परीक्षा होगी। वहीं पंजाबी टेट और उर्दू की परीक्षा 02 जुलाई को होगी। इस लिंक से आवेदन करें–