हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने टीजीटी मेडिकल समेत 12 विभिन्न पोस्ट कोड की मूल्यांकन प्रक्रिया का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके अनुसार पोस्ट कोड 806 उपनिरीक्षक मस्त्य की मूल्यांकन प्रक्रिया 17 जून 2021 को होगी। पोस्ट कोड 762 बस कंडक्टर 18 और 19 जून को, पोस्ट कोड 764 जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर 21 जून को, पोस्ट कोड 799 आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट 22 और 23 जून को, पोस्ट कोड 775 उपनिरीक्षक मत्स्य, पोस्ट कोड 808 मार्केटिंग असिस्टेंट, पोस्ट कोड 851 लैब असिस्टेंट तीनों की मूल्यांकन प्रक्रिया 23 जून को, पोस्ट कोड 789 जूनियर ड्राफ्टसमैन, पोस्ट कोड 796 जेई मैकेनिक, पोस्ट कोड 805 लेबर इंस्पेक्टर की मूल्यांकन प्रक्रिया 25 जून को, पोस्ट कोड 791 वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर की 26 जून को, पोस्ट कोड 793 टीजीटी मेडिकल की मूल्यांकन प्रक्रिया 25 से 29 जून को होगी।