हिमाचल पथ परिवहन निगम में अनुबन्ध आधार पर चालक पद की भर्ती हेतु आवदेन निर्धारित प्रपत्र पर आमन्त्रित किए गए हैं।
पदों की संख्या- 332
शैक्षणिक योग्यता– हिमाचल के किसी स्कूल/ संस्थान से दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो। भारी परिवहन वाहन (HTV) का वैद्य लाईसेंस। भारी परिवहन वाहन (HTV) चलाने का तीन वर्षीय अनुभव
मासिक मानदेय- 5910+2400 =8310
आवदेन पत्र अन्तिम तिथि 27.12.2021
आवेदक की आयु : 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी अनिवार्य है। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आवेदकों की सीमा में पाँच वर्ष की छूट होगी।
आवेदक की लम्बाई 160 सेंटीमीटर होना अनिवार्य है।
आवेदन पत्र हिमाचल पथ परिवहन निगम की वेबसाईट www.hrtchp.com से डाउनलोड किया जा सकते हैं या निगम के सभी मण्डलीय क्षेत्रीय कार्यालयों से भी प्राप्त किए जा सकते है।
आवेदक को 300/-रुपये की राशि का डिमान्ड ड्राफ्ट/IPO प्रक्रिया शुल्क के रूप में जमा करवाना होगा, जो कि सम्बन्धित बहालीय / उप-मण्डलीय/ क्षेत्रीय प्रबन्धक के नाम पर देय मान्य होगा । आवेदन पत्र के साथ सम्मानित दस्तावेजों जैसे कि क्षणिक योग्याता प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन जाति/ओ.बी.सी/ बी.पी.एल. माण पत्र / स्वतंत्रता सेनानी वार्ड प्रमाण पत्र / चालक लाईसेंस की स्वयं सत्यापित छाया प्रतियों सहित हिमाचल पथ परिवहन निगम के मंडलीय कार्यालयों में दिनांक 27.12.2021 तक गैर-जनजातीय क्षेत्रों के अभ्यार्थियों के लिये दिनांक 06.01.2022 को सांय 6:0 बजे तक जमा करवाना अनिवार्य होगा ।
आवेदक को आवेदन पत्र या अपना मोबाईल नम्बर लिखना अनिवार्य होगा ।