भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) ने खेल कोटे में कॉन्सटेबल (जनरल ड्यूटी) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन हाल ही में जारी किया था। अधिसूचना के अनुसार आईटीबीपी कॉन्सटेबल अप्लीकेशन 2021 के लिए विंडो आज, 5 जुलाई 2021 से ओपेन होने जा रही है। जिन उम्मीदवारों को आईटीबीपी कॉन्सटेबल जीडी भर्ती के लिए आवेदन करना है, उन्हें आधिकारिक पोर्टल, recruitment.itbpolice.nic.in पर विजिट करना होगा। अप्लीकेशन फॉर्म दोपहर 1 बजे के बाद उपलब्ध कराया जाना है। साथ ही, आईटीबीपी ने आवेदन की आखिरी तारीख 2 सितंबर 2021 (रात 11.59 बजे तक) निर्धारित की है।