हिमाचल तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा राज्य के सरकारी व निजी आईटीआई (ITI) सत्र 2020-21 की प्रवेश प्रक्रिया का schesule जारी कर दिया गया है। पहले राउंड में प्रवेश प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन
आवेदन 11 अगस्त से 26 अगस्त तक किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि प्रवेश हेतु विवरण पुस्तिका हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की वेबसाइट पर उपलब्ध है और ऑनलाइन पोर्टल
hptsb.onlineadmission.net के माध्यम से ही आवेदन किया जा सकता है। आवेदन करने के लिए अभ्यार्थी के पास एक पासपोर्ट साइज फोटो, अपना मोबाइल नंबर, ई मेलआईडी, आधार नंबर व आधार लिंक्ड बैंक एकाउंट होना अनिवार्य है। किसी भी आईटीआई की सम्बद्धता बारे ncvtmis पोर्टल पर जानकारी हासिल की जा सकती है। तीन राउंड की काउंसलिंग (Counseling) के बाद 21 से 24 सितंबर तक बची हुई सीटों के लिए मैरिट आधार पर मौके पर ही दाखिला होगा।