हमीरपुर बोर्ड द्वारा विभिन्न पदों की भर्ती में चल रहे EWS vs BPL केस में आज उच्च न्यायालय में सुनवाई हुई । कोर्ट ने इस केस की अगली सुनवाई 4 सितम्बर 2020 रखी है। hpexams.in
इसी वजह शिक्षा विभागों में विभिन्न पदों पर रोक लगी हुई है जिसमें TGT आर्ट्स, नॉन मेडिकल, मेडिकल, शास्त्री और एलटी के अलावा और भी विभिन्न पोस्ट कोड के पद शामिल है। आशा है कि इस केस की अगली सुनवाई 4 सितम्बर में कोर्ट फैसला सुना दे ताकि इन पदों की परीक्षा ली जा सके।