Skip to content
- कौन-सी ग्रंथि सेक्स हॉर्मोन्स का स्रावित करती है? एड्रिनल ग्रंथि
- दुग्धजनक हॉर्मोन का स्राव कहां पर होता है? पीयूष ग्रंथि
- पीयूष ग्रंथि शरीर में किस स्थान पर स्थित होती है? मस्तिष्क के आधार मे
- वह ग्रंथि कौन सी है, जो शरीर को तापस्थापी रखती है? हाइपोथैलेमस
- मानव शरीर में वे नियंत्रण केंद्र कहां हैं जो भूख, पानी, संतुलन तथा शरीर के तापमान को विनियमित करते हैं? हाइपोथैलेमस
- मानव शरीर की कौन-सी ग्रंथि, पीयूष ग्रंथि से हार्मोनों के रिसाव को नियंत्रित करती है? हाइपोथेलेमस ग्रंथि
- कौन-सा दोनों बहिःस्रावी ग्रंथि और अंतःस्रावी ग्रंथि के रूप में व्यवहार नहीं करता? पीयूष ग्रंथि
- मानव शरीर की सबसे बड़ी मिश्रित ग्रंथि है? अग्न्याशय
- स्तनपायी में सबसे बड़ी ग्रंथि कौन-सी होती है? यकृत
- शरीर में सबसे बड़ी अंतःस्रावी ग्रंथि निम्न में से कौन-सी है? अवटु (थाइरॉइड)
- कौन-सी अंतःस्रावी ग्रंथि गर्दन में स्थित होती है? अवटु (थाइरॉइड)
- थायरॉयड ग्रंथि की सामान्यता बनाए रखने के लिए नमक में आयोडीन किस रूप में मिलाया जाता है? सोडियम आयोडाइड व पोटैशियम आयोडाइड
- जब कोई एकल जीन एक से अधिक लक्षण की अभिव्यक्ति नियंत्रित करता है तो इसको किस प्रकार कहा जाता है? बहुप्रभावी
- इंसुलिन का आविष्कार किसने किया? एफ. बेंटिंक
- हार्मोन के रूप में कार्य करने वाले प्रोटीन का उदाहरण
- बताइए? ऑक्सीटोसिन
- जानवरों की एक जाति द्वारा उसी जाति के अन्य सदस्यों को आकर्षित करने के लिए मोचित किए जाने वाले रासायनिक द्रव्य है? फेरोमोन
- मानव शरीर में कौन-सी ग्रंथि ऐसी है, जिसका संबंध शरीर की उत्तेजना से है? अधिवृक्क
- उत्तेजना के समय निम्न में से कौन-सा हॉर्मोन अधिक मात्रा में उत्सर्जित होता है? एड्रिनलिन
- यह नर लिंग हॉर्मोन है? टेस्टोस्टेरोन
- किस हार्मोन को आपातकालीन हार्मोन’ कहते हैं? ऐड्रिनलीन
- ‘कॉर्पस ल्यूटियम’ क्या संस्रावित करता है?
- वृद्धिकर हॉर्मोन बनाया जाता है? पीयूष ग्रंथि द्वारा
- स्तनपाइयों में स्वेद ग्रंथियां मूलतः संबंधित है?ताप-नियमन से
- आदमी के कंठ के किस भाग को अवटु दूध (ऐडम्स ऐपल) कहा जाता है? थायराइड उपास्थि
- घेंघा किसकी कमी के कारण होता है? आयोडीन
- मानव त्वचा को रंग देने वाला वर्णक है? मेलानिन
- ए.सी.टी. हॉर्मोन स्रावित होता है? अधिवृक्क वल्कुट से
- डायबिटीज मेलिटस किस हार्मोन के कम बनने से होती है? इंसुलिन
- न्यूरॉन क्या होता है? तंत्रिका तंत्र की आधारभूत इकाई
- कौन-सी मानव शरीर की सबसे बड़ी कोशिकाएं हैं?तंत्रिका कोशिकाएं
- जन्म के बाद मानव के किस उत्तक में कोई कोशिका विभाजन नहीं होता? तंत्रिका
- मनुष्य में मेरुदंड से कितनी जोड़ी तंत्रिका निकलती है?31
- मनुष्य का मस्तिष्क कितने भागों में विभाजित है? 3
- मनुष्य के मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग है? प्रमस्तिष्क
- सेरेब्रम किससे संबंधित है? मस्तिष्क
- मानव मस्तिष्क में बुद्धि का केंद्र है? प्रमस्तिष्क (सेरेब्रम)
- प्रेरक कौशल मस्तिष्क के कौन-से भाग के साथ संबंधित है? ललाट भाग
- मानव शरीर के किन कोशिकाओं में सबसे कम पुनर्योजन शक्ति (Regenerative power) होती है? मस्तिष्क कोशिकाएं
- मानव मस्तिष्क की कौन-सी पालि श्रवण से संबंधित है?शंख पालि
- मानव मस्तिष्क का कौन-सा अंग निगलने और उगलने का नियामक केंद्र है? मेडुला ऑब्लांगेटा
- मस्तिष्क का कौन सा भाग मोटर नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है? सेरिबैलम(अनुमस्तिष्क)
- मानव शरीर में वे नियंत्रण केंद्र कहां है जो भूख, पानी, संतुलन तथा शरीर के तापमान को विनियमित करते हैं?
- हाइपोथैलेमस में
- प्रतिवर्ती क्रियाओं का नियंत्रण केंद्र कहां पर है? कशेरुक रज्जू में
- हमारे शरीर में मस्तिष्क का कौन-सा भाग संवेगात्मक क्रियाओं को नियंत्रित करता है? हाइपोथैलेमस
- मानव शरीर में श्वसन कार्य का केंद्रीय नियंत्रण कहां से होता है? मेडुला ऑब्लांगेटा
- किसी रोगी की जैविक मृत्यु का अर्थ निम्नलिखित में से उसके किस अंग के उत्तकों के मर जाने से है? मस्तिष्क
- हृदय की धड़कन की गति निम्नलिखित में से किस से बढ़ती है? अनुकंपी तंत्रिका