+91 8679200111
hasguru@gmail.com

भारतीय इतिहास (सार संग्रह-1)

लोथल कहाँ स्थित है -गुजरात में
एतरेय ब्राह्मण किस वेद का है -ऋग्वेद का
‘हिस्टोरिका’ नामक ग्रन्थ के लेखक कौन हैं- हैरोडोटस
सातवाहन बंश का महानतम शासक कौन था- गौतमीपुत्र शतकर्णी
उत्तररामचरितम्’ के लेखक कौन हैं-भवभूति
वैदिक काल में पणि नाम से जाने गए समुदाय का मुख्य व्यवसाय क्या था- व्यापार
ऋग्वेद में पुत्री के लिए प्रयुक्त शब्द ‘दुहिता’ का शाब्दिक अर्थ क्या है- गाय का दोहन करने वाली
छठी शताब्दी ई. पू. में ‘वत्स’ महाजनपद की राजधानी कहाँ थी- कौशाम्बी
पाटलिपुत्र नामक नगर की स्थापना किसने की थी-उदयन
मगध का प्रथम राजवंश कौन था -हर्यक वंश
बुद्ध द्वारा गृहत्याग को बौद्ध मतावलम्बी क्या कहते हैं-महाभिनिष्क्रमण
संगम युग में तमिलों का सर्वाधिक लोकप्रिय देवता कौन था-मुरुगन
मुहम्मद बिन तुगलक ने किस धातु में सांकेतिक सिक्कों का प्रचलन किया था -कांस्य में
गुजरात को जीतकर किसने उसे दिल्ली सल्तनत में शामिल किया था- अलाउद्दीन खिलजी ने
अमीर खुसरो को किस गायन शैली का जन्मदाता माना जाता है- कब्वाली शैली का
चोलवंश का संस्थापक कौन था-विजयालय
किस अभिलेख से पुष्टि हुई कि पुष्यमित्र शुंग ने अश्वमेघ यज्ञ किया था-अयोध्या अभिलेख
गिरनार में सुदर्शन झील का निर्माण किस शासक ने करवाया -चन्द्रगुप्त मोर्य ने
मेगास्थनीज की पुस्तक इण्डिका के अनुसार मौर्य समाज कितने वर्गों में बंटा था- सात वर्गों में (दार्शीनिक, कृषक सैनिक, चरवाह, शिल्पी, न्यायधिकारी और पार्षद )
सांची का स्तूप किस वंश के काल में बनवाया गया -मौर्य वंश
किस राजवंश ने हत्या कर सत्ता हथियाई तथा जिसका अन्त भी हत्या के द्वारा ही हुआ-शुंग वंश
हाथी गुम्फा अभिलेख में किसकी उपलब्धियों का विवरण है -खारवेल की उपलब्धियों का
कनिष्क की राजधानी कहाँ थी -पुरुषपुर (पेशावर)
नरसिंह बर्मन द्वितीय ने जिसकी उपाधि राजसिंह थी, कांची में किस मंदिर का निर्माण कराया -कैलाश मंदिर का
एलोरा के प्रसिद्ध कैलाश मंदिर का निर्माण किसने करवाया -राष्ट्रकूट शासक कृष्णा प्रथम ने
शातकर्णी की मृत्यु के पश्चात् उसके दो अल्प वयस्क पुत्रों वेदश्री और शक्तिश्री का संरक्षण किसने किया नागनिका
हाल ने गाथा सप्तशती नामक ग्रंथ की रचना किस भाषा में की- प्राकृत भाषा में
कौनसा शासक प्रत्येक पाँचवें वर्ष प्रयाग में धार्मिक सम्मेलन किया करता था -हर्षवर्धन
प्रसिद्ध पारसी त्यौहार ‘नौरोज’ किस शासक ने प्रारम्भ किया था – बलवन ने
सोमनाथ मन्दिर पर महमूद गजनवी के आक्रमण के समय वहाँ का शासक कौन था -भीम प्रथम
फुतुह-उस-सलातीन’ की रचना किसने तथा कब की – इसामी ने, 1350 ई. में
कबीर की मृत्यु के पश्चात उनकी समाधि कहाँ बनाई गई-मगहर में
अकबरनामा के प्रख्यात लेखक अबुल फजल की हत्या किसने की थी- वीर सिंह देव बुन्देला ने
बागी शहजादे खुसरो को आश्रय देने के लिए जहाँगीर ने किस सिख गुरु को मृत्युदण्ड दिया था -गुरु अर्जुन देव को
पाण्ड्यों का उल्लेख सर्वप्रथम किस विदेशी यात्री ने किया था-मार्कोपोलो ने
व्यास नदी का प्राचीन नाम क्या था- विपासा
सल्तनकाल में अश्वशाला के प्रधान को क्या कहा जाता था – अमीर-ए-आखूर
खालसा पंथ की स्थापना तथा एक धर्माचार ‘पाहुल’ को किस सिख गुरु ने चलाया था -गुरु गोविन्द सिंह
‘विशिष्टा द्वैत’ के प्रवर्तक कौन थे -रामानुजाचार्य
खानवा का युद्ध कब हुआ था-1527 ई. में
आगरे के लाल किले में ‘मोती मस्जिद’ किस मुगल शासक ने बनवाई थी -शाहजहाँ
पुष्यमित्र शुंग ने अश्वमेघ यज्ञ किए थे, यह जानकारी किस ग्रन्थ से प्राप्त होती है -महाभाष्य से
महमूद के साथ भारत आए किस विद्वान् ने भारतीय समाज पर ‘किताबुल हिन्द’ नामक पुस्तक लिखी -अलबरूनी ने
खर्मेर राजा ने किस भारतीय राजा से मित्रता की थी- राजेन्द्र प्रथम से
सल्तनतकाल में ‘हक-ए-शर्ब’ क्या था-सिंचाई कर
‘नायब-ए-मामलिकात’ नामक पद का सृजन सल्तनतकाल में किसने किया-मुइज उद्दीन बहरामशाह ने
मुगलकाल में लोक-निर्माण विभाग (Public Works Department) को क्या कहा जाता था-शोहरत-ए-आम
बंगाल के किस नवाब ने अपनी राजधानी मुर्शिदाबाद से परिवर्तित करके मुंगेर कर दी थी-मीर कासिम नें
शेरशाह का मकबरा कहाँ स्थित है -सामाराम
किस गवर्नर जनरल के काल में अंग्रेजी उच्च शिक्षा का माध्यम तथा सरकारी कामकाज की भाषा के रूप में स्वीकार की गई -विलियम बेंटिक के काल में
दिल्ली के लाल किले के अन्दर मोती मस्जिद का निर्माण किसने कराया था -औरंगजेब ने
सल्तनतकाल में किले की सेना के खर्च के लिए निर्धारित भूमि को क्या कहा जाता था -मफरूज
सल्तनतकालीन प्रान्त की सेना क्या कहलाती थी -हशमे अतराफ
ग्वालियर अभिलेख के अनुसार अरबों को सिंध से आगे बढ़ने से किसने रोका-नागभट
महाराजा रणजीत सिंह के साथ किसके विचार-विमर्श (Negotiations) के परिणामस्वरूप अमृतसर की सन्धि हुई -सर चाल्ल्स मेटकॉफ (Sir Charles Metcalf)
किस शासक के शासनकाल में बहमनियों ने अपनी राजधानी गुलबर्गा से स्थानान्तरित कर बीदर बनायी -अहमदशाह
सिराजुद्दौला के साथ अंग्रेजों ने कौनसी सन्धि की थी -अलीनगर की सन्धि
नरेन्द्र मण्डल की स्थापना का सुझाव किसमें था- चेम्सफोर्ड सुधारों में
‘धन निकासी के सिद्धांत’ का प्रतिपादक कौन था- दादाभाई नौरोजी
पहली बार किस अधिनियम के तहत गवनर्नर जनरल की कार्यकारी परिषद् में विधि निर्माण के उद्देश्य से किसी भारतीय को मनोनीत किया गया -भारतीय काउंसिल अधिनियम 1861 के तहत

Leave a Reply