समानुपातिक ‘प्रतिनिधित्व प्रणाली की ‘हेयर योजना में प्रत्येक मतदान को कितने मत देने का अधिकार होता है ?
एकल संक्रमणीय मत
मॉन्टेक्यू-चेम्सफोर्ड प्रस्ताव, सन् 1919 की क्या प्रमुख अनुशंसा थी ?
प्रान्तीय शासन पर जन-सामान्य का सीमित नियन्त्रण
‘लाल कमीज’ आन्दोलन का उद्देश्य था-
अंग्रेजों को भारत से निकालना
“यदि ईश्वर अस्पृश्यता को सहने करते हैं तो मैं ईश्वर के रूप में उन्हें कदापि स्वीकार करूँगा” यह किसने कहा था ?
लोकमान्य तिलक
कांग्रेस का विरोध करने के लिए सर सैयद अहमद के साथ किसने ‘पेट्रियाटिक एसोसिएशन’ गठित की थी ?
राजा शिवप्रसाद सितारेहिन्द
भारत छोड़ो आन्दोलन में ‘कांग्रेस रेडियो’ किसने प्रसारित किया ?
उषा मेहता
इन्सट्रूमेन्ट ऑफ एक्सेशन का अभिप्राय
वह प्रलेख जिसके अन्तर्गत देशी राज्यों का भारतीय संघ
में प्रवेश हुआ
किसने दल-बदल करने वाले विधायकों एवं सांसदों के ‘प्रत्याहान’ की माँग की ?
जयप्रकाश नारायण जनसंघ का संस्थापक कौन था ?
श्यामाप्रसाद मुखर्जी
हिन्दू नेपोलियन किसे कहा जाता है ?
स्वामी विवेकानन्द
किस अधिनियम द्वारा भारत के गवर्नर जनरल को सर्वप्रथम अध्यादेश (Ordinance) जारी करने का अधिकार दिया गया? 1861, भारतीय परिषद (Council) अधिनियम
गवर्नर जनरल का पद पहली बार किस अधिनियम के अन्तर्गत बनाया गया ?
1773 ई० का रेग्यूलेटिंग अधिनियम
किस अधिनियम के अन्तर्गत भारत में सर्वप्रथम एक सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना हुई ?
रेग्यूलेटिंग अधिनियम् 1773
गवर्नर जनरल परिषद् में वृद्धि करके पहली बार एक अलग विधायी मिशनरी निर्मित की गई-
चार्टर अधिनियम 1853 द्वारा
किस अधिनियम द्वारा गवर्नर जनरल की परिषद् में एक विधि सदस्य की अभिवृद्धि हुई ?
चार्टर अधिनियम 1833
कांग्रेस द्वारा सर्वप्रथम स्वराज्य की माँग की गई थी-
सन् 1906 में
बंगाल विभाजन के दौरान कौन-सा आन्दोलन किया गया था ?
स्वदेशी
किस अधिनियम द्वारा पूरक प्रश्न (Supplementary Question) पूछने का अधिकार विधानपरिषद् के सदस्यों को दिया गया?
1909, Indian Council Act
भारत में सर्वप्रथम पृथक् निर्वाचन प्रणाली लागू की गयी-
भारतीय परिषद् अधिनियम 1909 के अन्तर्गत
भारत में द्वैध शासन को लागू किया गया था-
भारत सरकार अधिनियम, 1919 में
अखिल भारतीय युवा कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन कब हुआ ?
सन् 1928 में
सविनय अवज्ञा आन्दोलन समाप्त हुआ-
सन् 1934
किसने सन 1930 में गोलमेज सम्मेलन में भाग लिया ?
12 नवंबर, 1930 को प्रारंभ हुए प्रथम गोलमेज
सम्मेलन में 86 प्रतिनिधि शामिल हुए। ब्रिटिश भारत के
प्रतिनिधियों में सर तेज बहादुर सप्र, श्रीनिवास शास्त्री, डॉक्टर जयकर, सीo वाई0 चिंतामणि, डॉक्टर अंबेडकर जैसे व्यक्ति थे। मदनमोहन मालवीय ने भी भाग लिया। महात्मा गाँधी ने द्वितीय गोलमेज सम्मेलन, 1931 में कांग्रेस की तरफ से भाग लिया।
भारत छोड़ो आन्दोलन का प्रारम्भ हुआ था-
अगस्त, 1942 में
महात्मा गाँधी के राजनीतिक गुरू कौन थे ?
गोपालकृष्ण गोखले
भारत की स्वतन्त्रता के समय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष कौन था ?
जे० बी० कृपलानी
कैबिनेट मिशन का उद्देश्य था-
संविधान बनाने के लिए संविधान निर्मात्री सभा की स्थापना करना
“लाठी के जो प्रहार मेरे ऊपर किए जा रहे हैं वे एक दिन ब्रिटिश साम्राज्य के ताबूत की कीलें सिद्ध होंगी यह किसने कहा था ?
लाला लाजपत राय
गाँव स्थानीयता, अज्ञान, संकीर्ण विचारधारा और साम्प्रदायिकता के अड्डे थे। यह किसका कथन है ?
बी० आर० अम्बेडकर
पूना समझौते पर हस्ताक्षरकर्ता कौन थे ?
गाँधी-अम्बेडकर
संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा राज्यों की विधान परिषद् की स्थापना या उसकी समाप्ति की व्यवस्था की गयी है ?
अनुच्छेद-280
संविधान के किस संशोधन अधिनियम ने भारतीय संविधान के किसी भी अंश को संशोधित करने के संसद के अधिकार को सम्पुष्टि प्रदान की है ?
42 वें
संविधान का कौन-सा अनुच्छेद संसद की नागरिकता अधिकार को नियमित करने की शक्ति प्रदान करता है
अनुच्छेद-11 में
जलियाँवाला बाग नरसंहार के समय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष कौन था ?
एम० एम० मालवीय
‘अली बन्धु’ सम्बन्धित थे-
खिलाफत आन्दोलन से
स्वतन्त्रता के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में पहला विभाजन-
सन् 1969 में हुआ
संविधान के किस अनुच्छेद में संसद को राष्ट्रीय हित में राज्य-सूची में उल्लिखित विषय पर कानून बनाने का अधिकार दिया गया है ?
अनुच्छेद-249
संविधान के किस अनुच्छेद में राष्ट्रपति को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक बुलाने का अधिकार प्रदान किया है ?
अनुच्छेद-108
महात्मा गाँधी को सर्वप्रथम ‘राष्ट्रपिता’ के नाम से किसने सम्बोधित किया ?
सुभाष चन्द्र बोस
इण्डियन ओपीनियन के सम्पादक कौन थे ?
एम० के० गाँधी
कांग्रेस समाजवादी दल कब स्थापित हुआ था ?
1934
भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान किस स्थान पर समानान्तर सरकार की स्थापना की गयी थी ?
बलिया, तामलुक, सतारा
कितने राजनीतिक कार्यकर्त्ताओं ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना की थी ?
72
कौन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अध्यक्ष था ?
डब्लू० सी० बनर्जी
महात्मा गाँधी कब भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष थे ?
सन् 1924 में
‘फिलॉस्फी ऑफ दि बॉम्ब’ के लेखक कौन थे ?
भगवतीचरण वोहरा
स्वराज पार्टी से कौन सम्बन्धित है?
चितरंजन दास और मोतीलाल नेहरू
भारत के लिए संविधान का मसौदा तैयार करने वाली समिति के अध्यक्ष थे?
डाॅ बी. आर. अम्बेडकर
फारवर्ड ब्लॉक की स्थापना कब हुई थी ?
सन् 1939 में
एम० ए० जिन्ना का ‘चौदह बिन्दु किसके विरुद्ध था ?
नेहरू रिपोर्ट
सन् 1939 में कांग्रेस कार्यकारिणी समिति द्वारा सुभाषचन्द्र बोस के विरुद्ध निम्नलिखित में कौन-सी अनुशासनात्मक कार्यवाही की गयी थी?
बंगाल प्रान्तीय कांग्रेस समिति के अध्यक्ष पद से हटाना और तीन वर्ष के लिए किसी भी पद के लिए रोक
सुभाषचन्द्र बोस द्वारा स्वतन्त्र भारत की अस्थायी सरकार की स्थापना कब की गयी थी
21 अक्टूबर, 1943
एमo एन० राय ने भारतीय साम्यवादी दल की र्थापना कहाँ की थी ?
ताशकन्द
चाबी समस्या का मामला कब खड़ा हुआ ?
सन् 1921 में
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के स्थापना अधिवेशन में निम्नलिखित में से कौन उपस्थित नहीं था ?
सुरेन्द्र नाथ बनर्जी
अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस का प्रथम अध्यक्ष कौन था ?
लाला लाजपत राय
आजाद हिन्द फौज की स्थापना किसने की थी ?
मोहन सिंह ने
किस प्रधानमंत्री के शासन काल में दलबदल विरोधी विधेयक पास हुआ था ?
राजीव गाँधी
नवम्बर, 1945 में आई० एन० ए० के० कर्नल सहगल, ढिल्लो तथा मेजर शाहनवाज का बचाव करने के लिए अधिवक्ताओं का एक बोर्ड बना था। बोर्ड के सदस्य कौन थे ?
भूलाभाई देसाई, तेजबहादुर सप्रू, कैलाशनाथ काटजू, आसिफ अली।
‘स्वदेशी-आन्दोलन’ आरम्भ किया गया-
जब लॉर्ड कर्जन ने बंगाल का विभाजन किया
खिलाफत आन्दोलन के शान्त होने का कारण था-
तुर्की के राजसिंहासन पर कमाल पाशा का आरोहण
भारत का मार्टिन लूथर किसे कहा गया है ?
स्वामी दयानन्द सरस्वती
भारत के संसदीय इतिहास में प्रथम बहिर्गमन का नेतृत्व किसने किया था ?
फिरोजशाह मेहता
कौन-से दल का प्रतिनिधित्व भारत की संविधान निर्मात्री सभा में नहीं था ?
हिन्दू महासभा
केन्द्र में अन्तरिम सरकार की स्थापना हुई थी-
कैबिनेट मिशन के आने के बाद
कैबिनेट मिशन का उद्देश्य क्या था ?
भारतीयों को सत्ता सौपना
सविनय अवज्ञा आन्दोलन में गढ़वाल-पल्टन के जवानों ने प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने से इनकार कर दिया था-
पेशावर में
पंजाब में ‘कूका-विद्रोह’ का नेतृत्व किया था-
बाबा रामसिंह ने
सुभाषचन्द्र बोस ने आजाद हिन्द फौज तथा आजाद हिन्द सरकार की स्थापना की-
सिंगापुर में
महात्मा गाँधी कब भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष बनाए गए ?
1924 ई० में
सन् 1919 में देहली में सम्पन्न हुए अखिल भारतीय खिलाफत सम्मेलन में निम्न नेताओं में कौन अध्यक्ष चुना गया ?
महात्मा गाँधी
बीसवीं शताब्दी के प्रारम्भिक काल में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस प्रभावित हुआ था-
रूसी-जापान युद्ध, सन् 1904-1905 से
संविधान सभा के संवैधानिक सलाहकार कौन थे?
बी. एन. राव
विश्व का सबसे बड़ा संविधान किस देश का है?
भारत
संविधान में भारत का किस तरह से उल्लेख किया गया है? राज्यों का संघ (Union of States )
संविधान सभा के सदस्यों का चुनाव कैसे हुआ?
प्रान्तीय विधानसभा के सदस्य एकल संक्रमणीय मत द्वारा चुने गए तथा देशी रियासत के प्रतिनिधि परामर्श द्वारा चुने गए ।
भारत ने सशक्त केंद्र वाले एक संघीय तंत्र का विचार लिया-
कनाडा से
भारत का संविधान है-
आंशिक कठोर आंशिक लचीला
भारत में राजनैतिक शक्ति का मुख्य स्रोत क्या है?
जनता
कैबिनेट मिशन का प्रमुख कौन था?
सर पी० लॉरेन्स
भारत के संविधान पर सर्वाधिक प्रभाव डाला था-
भारत शासन अधिनियम, 1935 ने
भारत, का संविधान किसने अंगीकार किया था?
संविधान सभा ने
भारत का संविधान कब लागू हुआ?
26 जनवरी, 1950 ई.
किस केस में संविधान के मूल ढाँचे (Doctrine of “Basic Struciure of the Constitution was established) को मान्यता दी गईः
केशवानन्द भारती केस ( 1973 ई.)