+91 8679200111
hasguru@gmail.com

D.El.Ed CET 2020 Counseling Schedule

सरकारी डाइट तथा निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में D.El.Ed CET 2020 की परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया के अंतर्गत 12 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक करवाई जा रही है।हिमाचल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन के लिए DIETs तथा निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में D.El.Ed CET-2020 की परीक्षा में प्राप्त अंकों के अनुसार प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया के अंतर्गत जिला स्तर की सभी 12 DIETs में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ 12 से 23 अक्टूबर तक सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग करवाई जा रही है। hpexams.in
इसमें अभ्यर्थियों द्वारा सीट लेने के लिए अपनी प्राथमिकता के आधार पर वरियता कम में विकल्प बायोडाटा प्रपत्र पर प्रस्तुत किए जाएंगे, जिसके लिए अभ्यर्थी अपनी सुविधानुसार किसी एक निकटतम DIET में भाग ले सकते हैं। अभ्यर्थियों की तिथिबार सूची बोर्ड वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। अभ्यर्थीअपने साथ बोर्ड वेबसाइट पर उपलब्ध बायोडेटा कम PREFERENTIAL ORDER FORM पर अपनी सुविधा एवं प्राथमिकता के आधार पर वरियता क्रम में सीट विकल्प भरकर तथा अपने समस्त मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र कैटेगिरी/ उप कैटेगिरी तथा अन्य संबंधित प्रमाण पत्रों के साथ उक्त की सत्यापित छाया प्रतियां भी साथ लाएं। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी अपनी उपस्थिति सरकारी डाइट में मास्क लगाकर व सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सुनिश्चित करेंगे। अभ्यर्थियों का विवरण बोर्ड की वेबसाइट www.hpbose.org पर जाकर देख सकते हैं। अधिक जानकारी दूरभाष नंबर 01892-242192 पर ली जा सकती है। Merit wise और wise लिस्ट यहां से download करे–

Leave a Reply