HPExams Special–
सभी ARO की सामान्य प्रवेश परीक्षा 31 अक्तूबर को होगी। Physical पास सभी बच्चे पढ़ाई में डट जाएं। पेपर में प्रश्नों का स्तर बढ़ गया है तो detail में पढ़े। फिलहाल बाकी भर्तियाँ दिये गए schedule में होगी तो ground की तैयारी भी करते रहें। अभी 6 नवम्बर वाली भर्तियों का 15 अक्तूबर के बाद लगेगा पता। हो सकता ये भर्तियां 15-20 दिनों के लिए extend हो जाए क्योंकि पिछली भर्ती की परीक्षा अभी 31 अक्तूबर को होगी और पुरी भर्ती होने में समय लगेगा। तो अभी 6 नवम्बर मान कर ही Physical की तैयारी करते रहे।