हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने स्नातक स्तर की वार्षिक परीक्षा की अधिसूचना जारी कर दी है। विद्यार्थी 20 फ़रवरी 2021 तक बिना लेट फ़ीस के परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भर सकते है।
![](https://hpexams.in/wp-content/uploads/2021/01/20210128_211220-1024x721.jpg)
![](https://hpexams.in/wp-content/uploads/2021/01/20210128_211245-803x1024.jpg)
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय स्नात्तक डिग्री कोर्स की वार्षिक परीक्षाएं अप्रैल माह में होंगी। एचपीयू ने इन परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी है। परीक्षाओं में अपीयर होने वाले परीक्षार्थियों के लिए ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने का शेडयूल भी जारी कर दिया गया है। परीक्षा के लिए बीस फरवरी तक ऑनलइन फार्म भरने की अंतिम तिथि तय की गई है। इसके बाद जमा होने वाले परीक्षा फार्म पर नियमों के अनुसार लेट फीस ली जाएगी। इस संदर्भ में जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक यूजी डिग्री कोर्स में बीए, बीएससी और बीकाम कोर्स की परीक्षाएं अप्रैल में की जानी हैं। परीक्षा फार्म भरे जाने से संबंधित जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई जा चुकी है। अधिसूचना में कहा गया है कि बीटीटीएम, बीपीई, बीवॉक पहले, तीसरे, पांचवें सेमेस्टर, बीएफए के पहले, तीसरे और पांचवें और सातवें सेमेस्टर की परीक्षाएं फरवरी माह में प्रस्तावित हैं।