वह स्तर जिसमें बच्चा् किसी वस्तु एवं घटना के बारे में तार्किक रूप से सोचना शुरू करता है उसे कौन सी अवस्था कहा जाता है।
मूर्त क्रियात्मक अवस्था ।
सृजनात्मकता मुख्य रूप से किस से सम्बन्धित है।
अपसारी चिन्तन से ।
चिन्तन अनिवार्य रूप से क्या है।
संज्ञानात्मक गतिविधि ।
किसी बालक में चिन्तन की योग्यता उसके सफल जीवन का मूल आधार है। यह कथन किसका है।
क्रो और क्रो का ।
चिन्तन की दृष्टि से किसी बच्चे में सर्वश्रेष्ठ चिन्तन है। तो उसे क्या कहेगे ।
तार्किक चिन्तन ।
पियाजे के अनुसार किसी बालक में तार्किकता का अभाव किस आयु तक होता है।
सात वर्ष तक ।
किस आयु में मानव चिंतन में तर्क का आरम्भ होता है।बाल्यावस्था
मानव में अस्थाई दांतों की संख्या है –
20
‘एडोलेसेन्स’ पुस्तक के लेखक हैं –
स्टेनले हॉल
‘ड्यूको’ शब्द का अर्थ है –
बाहर से
मनोविज्ञान किस प्रकार का विज्ञान है –
विधायक विज्ञान
वर्तमान में शिक्षा मनोविज्ञान का अध्ययन विषय है –
मानव व्यवहार
किसी बच्चे के चिन्तन में आयु के बढने के साथ–साथ किसकी प्रधानता बढती है।
तर्क की ।
जन्म के बाद किसी बालक में चिन्तन का विकास कब प्रारम्भ होता है।
दो वर्ष की आयु के बाद ।
किसी छात्र का बौद्धिक विकास शारीरिक विकास तथा संवेगात्मक विकास उसकी विकास की प्रक्रिया का कौन सा कारक है।
आन्तरिक कारक ।
माता – पिता से सन्तनों को प्राप्त होने वाले गुणों को कहते है।
वंशानुक्रम ।
संवेदी गत्यात्मक अवस्था को और किस नाम से जाना जाता है।
इंद्रीयजन ज्ञान की अवस्था ।
अधिगम अन्तरण से क्या् तात्पर्य है।
किसी पूर्व ज्ञान के आधार पर नये ज्ञान को सीखना ही अधिगम अन्तरण कहलाता है।
उदा. – साईकल चलाने वाला व्यक्ति स्कूटर चलाना जल्दी सीख जाता है।
अधिगम अन्तरण कितने प्रकार के होते है।
अधिगम अन्तरण तीन प्रकार के होते है।
धनात्मणक अन्तकरण, शून्यम अन्ततरण,ऋणात्मणक अन्तकरण
धनात्मक अन्तरण कितने प्रकार का होता है।
धनात्मनक अन्तरण 3 प्रकार का होता है।
क्षैतिज समान्तर, उर्ध्वज (लम्बवत्), द्विपार्शिवक
गणित सम्बन्धी विकार को क्या कहते है।
डिस्कैलकुलिया ।
पढने सम्बन्धी विकार को क्या कहते है।
डिस्लैक्सिया ।
लिखने सम्बन्धी विकार को क्या कहते है।
डिस्ग्राफिया ।
लिखना , पढना और बोलने सम्बन्धी विकारो को क्या कहते है ।
डिस्प्रैक्सिया ।
विशिष्ट बालक कौन होते है।
वे बालक जो सामान्य बालको से हटकर होते है। इन्हें एक नया शब्द दिया गया है। ‘’ विभिन्न योग्यता रखने वाले बालक ‘’
लिखावट से संबंधित लिखने की योग्यता में कमी किसका एक लक्षण है।
डिस्ग्राफिया
शब्दों में अक्षरों के क्रम को पढ़नें में कठिनाई का अनुभव करना और अक्सर चाक्षुष स्मृति का ह्रास करना……………. से संबंधित है।
डिस्लेक्सिया
भाषा अवबोधन से संबंद्ध विकार है।
भाषाघात
शारीरिक रूप से अक्षम बच्चों को सामान्यत:………… होता है।
डिस्ग्राफिया
डिक्लेक्सिया मुख्य रूप से …………… की समस्या से संबंधित है।
पढ़ने
डिस्थीमिया है।
गम्भीर तनाव की अवस्था
गणित को समझने की अशक्तता है।
डिस्कैल्कुलिया
डिस्ग्राफिया मुख्य रूप से ……………… की समस्या से संबंधित है।
लिखने
डिस्लैक्सिया किससे संबंधित है।
पठन विकार
‘पुरुष स्त्रियों की अपेक्षा ज्यादा बुद्धिमान होते हैं ।‘ यह कथन-
लैंगिक पूर्वाग्रह को दर्शाता है
0-25 बुद्धिलब्धि को कहते हैं –
जड़ बालक
गेस्टाल्ट का अर्थ है –
पूर्णाकार
मौखिक रूप से सीखने की अशक्तता कौन सी है।
अफेज्या
क्षेत्र सिद्धांत का जनक किसे कहा जाता है।
कर्ट लेविन
कुर्ट लेविन किस विचारधारा से प्रभावित थे?
गेस्टाल्टवादी
कुर्ट लेविन किस विचारधारा के समर्थक थे।
संज्ञानवादी
कुर्ट लेविन के क्षेत्र सिद्धांत में क्षेत्र का अर्थ क्या है।
जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से
अधिगम का श्रेणी क्रम सिद्धांत किसने दिया
राबर्ट गेने
राबर्ट गेने किस विचारधारा के समर्थक थे।
संज्ञानवादी
राबर्टगेने के अनुसार अधिगम का सबसे निम्न स्तर कौन सा है।
संकेत अधिगम
राबर्ट गेने के अनुसार अधिगम का सबसे उच्च स्तर कौनसा है।
समस्या समाधान अधिगम
सुल्तान नाम के चिम्पांजी पर किस वैज्ञानिक ने प्रयोग किया था।
कोहलर ने
चूहे पर किस वैज्ञानिक ने प्रयोग किया था।
स्किनर ने
बुद्धि का प्रतिदर्श नमूना (सैम्पल) सिद्धान्त किसने दिया।
थामसन ने ।
बुद्धि को मापने के लिये मानसिक आयु समप्रत्यय किस विद्वान ने दिया ।
अल्फ्रेड बिने ने सन् 1905 में ।
मानसिक आयु क्या है।
किसी व्यक्ति द्वारा अपनी उम्र से ज्यादा कार्य करना या कम कार्य करना ही मानसिक आयु कहलाती है।
अल्फ्रेड बिने ने बुद्धि को कितने भागों में बांटा है।
अल्फ्रेड बिने ने बुद्धि को तीन भागों में बांटा है ।
मन्द बुद्धि, कुशाग्र बुद्धि ,औसत बुद्धि
स्टर्न ने बुद्धि लब्धि (IQ) को कब मापा और कौन सा सूत्र दिया ।
स्टर्न ने 1912 में बुद्धि लब्धि को मापा और एक नया सूत्र खोजा –
बुद्धि लब्धि (IQ) = मानसिक आयु / वास्तविक आयु
भाटिया परीक्षण सम्बन्ध किससे है।
बुद्धि को नापने से है।
वैसलर परीक्षण का सम्बन्ध किस से है।
बुद्धि को नापने से है।
स्टर्न के सूत्र में संशोधन किसने किया ।
टर्मन ने ।
बुद्धि को मापने के लिए पहली मनोवैज्ञानिक प्रयोगशाला कहॉ बनाई गई ।
जर्मनी में 1879 में बनाई गई ।
बुद्धि का विचलन बुद्धि सिद्धान्त किसने दिया ।
वैसलर महोदय ने सन् 1960 में ।