+91 8679200111
hasguru@gmail.com

विज्ञान (सार संग्रह-2)

  • समुद्र का जल नीला क्यों दिखाई देता है-जल के कणों द्वारा प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण
  • श्वेत प्रकाश के प्रिज्म द्वारा बने वर्णक्रम में किस रंग का विचलन सबसे अधिक होता है -बैंगनी रंग का
  • पानी में सूई तो डूब जाती है, जबकि भारी-भारी समुद्री जहाज तैरते रहते हैं क्या कारण है -जहाज के डूबे हुए भाग में हटाए गए पानी का भार सारे जहाज के बराबर होता है, इसलिए वह प्लवन करता है, सूई के द्वारा हटाए गए पानी का भार सूई के भार से कम होता है जिससे सूई पानी में डूब जाती है।
  • किन तरंगों की सहायता से चमगादड (Bats ) रात में सुरक्षित उड़ती हैं -पराश्रव्य (Ultrasonic) तरंगों की सहायता से
  • हीरे की चमक होती है -पूर्ण आन्तरिक परावर्तन के कारण
  • आपेक्षिक आर्द्रता (Relative humidity) नापी जाती है – हाइग्रोमीटर (hygrometer)
  • रेटिना पर बनने वाला प्रतिबिम्ब होता है -वास्तविक, उल्टा तथा वस्तु से छोटा
  • पोलियो का टीका सर्वप्रथम किसने तैयार किया था-जोन्स साल्क ने
  • गोबर गैस का मुख्य संघटक क्या है – मीथेन
  • एन्जाइम मूलत: क्या है -प्रोटीन
  • चाय बनाने के लिए विद्युत् द्वारा केतली में पानी किस विधि द्वारा गर्म होता है- कन्वेक्शन द्वारा
  • वृद्धों के चिकित्साशास्त्रीय अध्ययन (Medical Study) को क्या कहा जाता है -गैरियाट्रिक्स (Geriatrics)
  • हाइपोग्लाइसेमिया (Hypoglycemia) नामक रोग रक्त में किसकी कमी से होता है -गलूकोज
  • कृष्ण छिद्र (Black hole) सिद्धान्त को प्रतिपादित किया था- एस. चन्द्रशेखर ने
  • टेट्रा डुधाइल लैड (TEL) पेट्रोल में क्यों मिलाया जाता है -एन्टीनॉकिंग रेटिंग (अपस्फोटन की दर) को बढ़ाने के लिए
  • हरे पौधों में प्रकाश संश्लेषण की इकाई क्या कहलाती है -क्वाण्टोसोम
  • न्यूटन/किग्रा किस भौतिक राशि का मात्रक है -त्वरण (Acceleration) का
  • ‘गॉयटर’ नामक रोग शरीर में किसकी कमी के कारण होता है – आयोडीन की कमी के कारण
  • वाइरोलॉजी (Virology) में किसका अध्ययन किया जाता है -विषाणुओं (Virus) का
  • कैलोमल क्या होता है -मरक्यूरस क्लोराइड (Hg2 Cl2)
  • सिन्दूर का रासायनिक नाम है- मरक्युरिक सल्फाइड (HgS)
  • ‘झूठा सोना’ (Fool’s gold) कहलाता है-प्रकृति में पाया जाने वाला आयरन सल्फाइड अथवा आयरन पाइराइट्स
  • पेन्क्रियाटिक जूस में पाया जाने वाला एन्जाइम है -ट्रिप्सिन एन्जाइम
  • आँतों (Intestine) में प्रोटीनों को अमीनो अम्ल में अपघटित करने में उत्प्रेरक होता है -मेप्सिन एन्जाइम
  • ‘एस्ट्रो-डी’ (Astro-D) क्या है – ब्रह्माण्ड के विकास का अध्ययन करने वाला जापानी एक्स-रे उपग्रह
  • ध्रुवतारा (pole star) आकाश में एक ही स्थान पर दिखाई देता है जबकि अन्य तारे नहीं इसका कारण है -ध्रुवतारा का पृथ्वी के घूर्णन अक्ष की दिशा में स्थित होना
  • स्फिग्नोमैनोमीटर (Sphygnomanometer) नामक यंत्र से क्या नापते हैं–दाब (Blood Pressure)
  • सन् 1902 में कार्ल लैन्डस्टीनर (Karl Landsteiner) ने किसकी खोज की थी – रक्त समूह (Blood group) की
  • प्रोटीन किस गैस का प्रमुख यौगिक है -नाइट्रोजन
  • इथोलॉजी (Ethology) में किसका अध्ययन किया जाता है -जानवरो के व्यवहार का अध्ययन उनके सामान्य वातावरण में
  • नोबेल पुरस्कार से सम्मानित होने वाली विश्व की प्रथम महिला विज्ञान के क्षेत्र की थीं, वह कौन थीं -मैडमक्यूरी (1930) भौतिक विज्ञान में
  • भारत का स्वदेश निर्मित (Indigenously built) दूसरी पीढ़ी का पहला उपग्रह कौनसा है -इन्सेंट 2-A
  • हैली पुच्छल तारा (Halley’s Comet) प्रति कितने वर्ष बाद दिखाई पडता है -76 वर्ष
  • HIV विषाणु से कौनसा रोग होता है -एड्स (AIDS)
  • ‘एम्पियर सेकण्ड मात्रक है -आवेश की मात्रा
  • लाफिंग गैस है-नाइट्रेस ऑक्साइड
  • बाह्य चुम्बकीय प्रभावों से वैज्ञानिक यंत्रों की रक्षा की जाती हैं-लौह कवर में रखकर
  • परमाणु बिजलीघरों में किस प्रकार की न्यूक्लीय अभिक्रिया होती है – न्यूक्लीयर संलयन (Nuclear Fusion)
  • गामा किरणों पर किस प्रकार का आवेश होता है- किसी प्रकार का नहीं
  • रेडियो कार्बन तिथि निर्धारण विधि का उपयोग होता है- जीवाश्मों की आयु का पता लगाने में
  • शरीर का सारा रक्त किसके माध्यम से शुद्ध होता है -वृक्क (किडनी)
  • हाइड्रोफाइट किन्हें कहते हैं -जलीय पौधों को
  • दो समान्तर दर्पणों के बीच रखी वस्तु के कितने प्रतिबिम्ब बनते हैं – अनन्त (Infinite)
  • दो समान्तर दर्पणों के बीच रखी वस्तु का सबसे अधिक चमकीला प्रतिबिम्ब कौनसा होता है -दूसरा प्रतिबिम्ब
  • तेल का जल के तल पर फैल जाने का क्या कारण है -तेल का पृष्ठ तनाव जल की अपेक्षा कम होने के कारण
  • पेन्सिल का लैड होता है -ग्रेफाइट
  • सड़क पर चलने की अपेक्षा बर्फ पर चलना कठिन क्यों होता है – बर्फ में सड़क की अपेक्षा घर्षण कम होता है।
  • मतदान के समय मतदाताओं की अंगुली पर निशान लगाने वाली स्याही में किस का प्रयोग किया जाता है- सिल्वर नाइट्रेट
  • नेफ्रोलॉजी का संबंध किस से है- किडनी
  • हवाई जहाज के ब्लैक बॉक्स का रंग कैसा होता है- नारंगी
  • अणु गति किस ताप पर समाप्त हो जाती है- परम शून्य ताप पर
  • बहुत अधिक ऊंचाई पर मनुष्य के लाल रक्त कणिकाओं की संख्या- बढ़ जाती है।
  • टयूबलाइट से हरा प्रकाश प्राप्त करने के लिए क्या प्रयुक्त होता है- जिंक सिलिकेट
  • मानव खोपड़ी में कितनी हड्डियां होती है- 8
  • सेंटूल माइनिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट कहाँ स्थित है- धनबाद
  • अधूरे प्रज्वलन के कारण सिगरेट से निकलने वाली रंगहीन गैस कैसी है- कार्बन मोनोऑक्साइड
  • कौन सा प्रोटीन शरीर की त्वचा में उपस्थित होता है- अल्फा किरेटिन
  • प्रयोगशाला के उपकरण आदि में प्रयोग किया जाने वाला पाइरेक्स कांच किसका संघटन होता है- सोडियम सिलिकेट और बेरियम सिलिकेट
  • जब कार्बन अपर्याप्त ऑक्सीजन की उपस्थिति में जलता है, तो क्या बनता है- कार्बन मोनोऑक्साइड
  • इंसुलिन हार्मोन की खोज किस ने की थी- बैटिंग एंड बेस्ट
  • कैलशियम कार्बाईड की पानी के साथ प्रतिक्रिया पर कौन सी गैस निकलती है- एसिटिलीन गैस
  • दूध को दही में परिवर्तित करने वाला एंजाइम कौन सा है- रैनिन
  • वातानुकूलन के लिए आपेक्षिक आर्द्रता किसके बीच होनी चाहिए- 680% से 659% के
  • 3-Dफिल्मों को देखने के लिए कैसा चश्मा प्रयोग किया जाता है- पोलेराइड ग्लास युक्त
  • किन गैसों का मिश्रण अस्थमा के रोगी के लिए प्रयुक्त किया जाता है- हीलियम और ऑक्सीजन
  • मादा एनोफिलीज मच्छर के अमाशय में प्लाज्मोडियम के अंडक की खोज किस ने की थी- रोनाल्ड रॉस
  • वायु की गति की माप किस से की जाती है- एनीमोमीटर
  • पौधों की वृद्धि की माप किस से की जाती है- ऑक्जेनोमीटर
  • भारी जल (Heavy Water) क्या है – ड्यूटीरियम आक्साइड
  • ट्रेकोना रोग किस अंग से सम्बन्धित रोग है- आँख से
  • हेपिटाइटिस-B वायरस किस प्रमुख रोग के लिए जिम्मेवार है -पीलिया
  • एपीलेप्मी रोग का सम्बन्ध है -नाड़ी संस्थान से
  • AB रक्त समूह वाला व्यक्ति किस रक्त समूह के व्यक्ति से रक्त ग्रहण कर सकता है-A, B,AB तथा O रक्त समुह के व्यक्ति से
  • चेचक के टीके की खोज किसने की -एडवर्ड जेनर ने
  • दूध एक आदर्श आहार हैं, लेकिन इसमें किन तत्त्वों की कमी होती है – आयरन एवं कॉपर
  • शैलिंग प्रतिशत (Shelling percentage) मूँगफली की गुणवता ज्ञात करने का एक आधार (Parameter) है शैलिंग प्रतिशत से क्या ज्ञात किया जाता है -मुँगफली में दानों का प्रतिशत
  • किस बकरी को ‘विश्व की दूध की रानी’ (Milk Queen of world) के नाम से भी जाना जाता है -सानेन
  • हस्त चालित चारा काटने की मशीन (Chaff cutter) में फ्लाई ह्रील किस प्रकार के लोहे का बना होता है -ढलवाँ लोहे का
  • प्रति सौ ग्राम भैंस के दूध से कितनी ऊर्जा प्राप्त होती है- लगभग 90 कैलोरी
  • मनुष्य के रक्त में लाल रंग का कारण है- हीमोग्लॉविन (Haemoglobin)
  • मनुष्य में गेस्ट्रिक रस (Gastric Juice) किस अंग से स्त्रावित होता है -आमाशय से
  • द ओरिजिन ऑफ स्पीशीज (The Origin of Species) पुस्तक किसने लिखी है-डार्विन ने
  • प्रोसेसर की गति किस मात्रक में मापी जाती है -मेगाहर्टज (Mega-hertz)
  • डी.टी.पी. का टीका बच्चों को किन रोगों से रक्षा के लिए लगाया जाता है -टिटेनस, डिप्थीरिया तथा हूपिंग कफ (Whooping Cough)
  • वयस्क मनुष्य में हृदय चक्र (Cardiac Cycle) का समय कितना होता है -0.8 सेकण्ड
  • मछलियों में श्वसन हेतु अंग है -क्लोम (Gills)
  • वाटसन व क्रिक को जीव विज्ञान की किस खोज के लिए नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया -DNA के डवल हैलीकल मॉडल की खोज के लिए
  • बैक्टोरिया की खोज किसने की थी -एन्टोनी बोन ल्यूवेनहॉक
  • विज्ञान की शाखा एग्रोस्टोलॉजी (Agrostology) में किसका अध्ययन किया जाता है -घास (Grass) का
  • मानव शरीर में विटामिन K का निर्माण किस अंग में होता है -कोलन में बैक्टीरिया द्वारा
  • पीडियाट्रिक्स (Paediotries) का सम्बन्ध किससे है – बच्चों के रोगों से
  • हाइपोग्लाइसेमिया (Hypoglycemia) नामक रोग रक्त में किसकी कमी से होता है -ग्लूकोस की कमी से
  • हाइग्रोमीटर (Hygrometer) से क्या नापा जाता है- आपेक्षिक आर्द्रता (Relative Humidity)
  • हाइड्रोमीटर (Hydrometer) यंत्र से क्या नापा जाता है- आपेक्षिक घनत्व (Relative Density)
  • रेड लैड का रासायनिक सूत्र है -Pb3O4
  • रासायनिक दृष्टि से चीनी क्या है -कार्बोहाइड्रेट (सुक्रोज )

Leave a Reply