शरीर में रक्त बैंक का काम कौनसा अंग करता है-तिल्ली (Spleen)
दूध से दही बनाने में कौन सा बैक्टीरिया सहायक होता है- लैक्टोबैसिलस (Lacto-bacillus)
कार्बन डेटिंग विधि किसकी आयु निर्धारित करने के लिए अपनाई जाती है- जीवाश्मों की
चन्द्रमा पर वायुमण्डल न होने का क्या कारण है-वहाँ सभी गैसों का वर्ग माध्य मूल वेग (Root mean Square Veloity) उनके पलायन वेग (Escape Velocity) से अधिक है।
हाइड्रोजन बम किस सिद्धान्त पर आधारित है- नाभिकीय संलयन (Nuclear Fusion)
प्रोटॉन की खोज किसने की थी -गोल्डस्टीन और रदरफोर्ड ने
कौनसा पदार्थ पृथ्वी पर तीनों अवस्थाओं में पाया जाता है- पानी
अत्यधिक शराब का सेवन करने से शरीर का कौनसा अंग विशेष रूप से प्रभावित होता है – यकृत (Liver)
हरे पौधों में प्रकाश संश्लेषण की इकाई क्या कहलाती है -क्वाण्टोसोम (Quantasome)
शरीर में रक्त की सफेद कोशिकाओं का मुख्य कार्य क्या होता है-शरीर को बीमारियों से बचाना
मानव रक्त में श्वेत रक्त कणिकाओं का आकार कितना होता है- 0.7mm
लाल रक्त कणिकाओं के निर्माण के लिए किस की उपस्थिति आवश्यक है- फॉलिक एसिड
मछली के हृदय में कितने प्रकोष्ठ होते हैं- 2 (Two Chambered)
मानव शरीर में रक्त से अवांछनीय पदार्थों को पृथक करने का कार्य कौन सा अंग करता है -वृक्क (Kidney)
चालीस वर्ष पूरे हो जाने पर चर्चित ‘अप्सरा” क्या है-न्यूक्लीय रियेक्टर
डायनमो का क्या कार्य है-यात्रिक ऊर्जा से विद्युत ऊर्जा का उत्पादन
पिचब्लेण्ड से कौन सा रेडियोएक्टिव तत्व प्राप्त किया गया था- रेडियम
गिरगिट की त्वचा में रंग बदलने का कारण क्या है-उसकी त्वचा में मेलेनोफोर नामक असंख्य रंगद्रव्य कोशिकाओं की उपस्थिति के कारण
प्रकृति में सबसे अधिक मात्रा में पाए जाने वाला कार्बनिक यौगिक कौन सा है-सेल्यूलोज
समुद्र के किनारे उगने वाले वृक्षों में वार्षिक वलय (Annual rings) क्यों नहीं होते -क्योंकि यहाँ की जलवायु में स्पष्ट भिन्नता नहीं होती है।
ताजा मूत्र में कोई गंध नहीं होती, जबकि कुछ समय बाद इसमें क्यों दुर्गध उत्पन्न हो जाती है- बैक्टीरिया द्वारा यूरिया का अमोनिया परिवर्तन कारण
खगोल भौतिकी के लिए भारत में जन्मे किस वैज्ञानिक को नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया-सुब्रमण्यम चंद्रशेखर
डॉ. होमी जहांगीर भाभा का नाम किस क्षेत्र से संबद्ध है- परमाणु विज्ञान क्षेत्र
आवर्त सारणी में निष्क्रिय गैसों को कहाँ रखा गया है- शून्य वर्ग समूह में
ब्लड बैंक में मनुष्य का रक्त किसके साथ मिलाकर रखा जाता है- सोडियम नाइट्रेट और डेक्सट्रेट रसायन के साथ
वृद्धावस्था का अध्ययन विज्ञान की किस शासखा के अंतर्गत किया जाता है- जिरेन्टोलॉजी
डोलोमाइट (CaCOs) किसका अयस्क है-कैल्सियम का
खट्टे फलों में कौन सा विटामिन पाया जाता है-विटामिन C
ध्वनि की तीव्रता मापने वाला यंत्र क्या कहलाता है- ऑडियोमीटर
दूध का खट्टा होना किसके द्वारा होता है-जीवाणु द्वारा
श्वेत प्रकाश के वर्णक्रम ( Spectrum) में प्रिज्म द्वारा सर्वाधिक विचलित (Deviate) होने वाला कौनसा रंग है -बैंगनी
रेफ्रीजेरेटर में प्रशीतक (Refrigerant) क्या होता है- फ्रीयोन
DNA में कितने प्रकार के न्यूक्लाइड्स पाए जाते हैं- चार प्रकार के (एडिमिन, धायमीन, गुआनिन और साइटोसीन)
प्रोजेस्ट्रोन हार्मोन का स्त्रावण किसके द्वारा होता है- कॉर्पस लुटियम
अंटार्कटिका में भारत ने अपना पहला वैज्ञानिक केंद्र कौन सा स्थापित किया था- दक्षिण गंगोत्री 1984 में
नील हरित शैवाल जीवाणुओं को और किस नाम से जाना जाता है- सायनोबैक्टीरिया
नाभिकीय विकिरण से शरीर का कौन सा अंग सबसे पहले प्रभावित होता है- अस्थि मज्जा