+91 8679200111
hasguru@gmail.com

Current Affairs (1-8 August 2020)

The “Thenzawl Golf Resort” Project has been virtually inaugurated by the Union Minister of State for Culture & Tourism Shri Prahlad Singh Patel.
थेनज़ॉवल गोल्फ रिज़ॉर्ट” परियोजना का उद्घाटन केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन राज्य मंत्री (आई / सी) श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने किया है.

E-Gyan Mitra mobile app has been launched by the Union Territory of Dadra and Nagar Haveli and Daman and Diu.
केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव द्वारा ई-ज्ञान मित्र मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया है.

Chhattisgarh Chief Minister, Bhupesh Baghel has launched a social security scheme “Shaheed Mahendra Karma Tendupatta Sangrahak Samajik Suraksha Yojana” for tendu leave collectors in the state.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा राज्य में तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए एक सामाजिक सुरक्षा योजना “शहीद महेन्द्र कर्मा तेंदूपत्ता संघर्ष समाज सुरक्षा योजना” की शुरूआत की गई है।

The Monetary Policy Committee of the Reserve Bank of India met on 4th, 5th and 6th August for its second meeting of 2020-21. The key decisions taken in the Monetary Policy Committee meeting are:–
1. The repo rate under the liquidity adjustment facility (LAF) has been kept unchanged at 4.00%.
2. The reverse repo rate under the LAF has been kept unchanged at 3.35%.
3. The marginal standing facility (MSF) rate and the Bank Rate have been kept unchanged at 4.25%.
भारतीय रिज़र्व बैंक की वित्त वर्ष 2020-21 की मौद्रिक नीति समिति की दूसरी बैठक 4, 5 और 6 अगस्त को की गई । मौद्रिक नीति समिति की बैठक में लिए गए प्रमुख निर्णय हैं:
1. चलनिधि समायोजन सुविधा (एलएएफ) के तहत रेपो दर को 4.00% पर अपरिवर्तित रखा गया है.
2. LAF के तहत रिवर्स रेपो दर को 3.35% पर अपरिवर्तित रखा गया है.
3. सीमांत स्थायी सुविधा (MSF) दर और बैंक दर को 4.25% पर अपरिवर्तित रखा गया है।

President Ram Nath Kovind has appointed former Union minister Manoj Sinha as the next Lieutenant Governor of Jammu and Kashmir. He will replace Girish Chandra Murmu who resigned.
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा को जम्मू-कश्मीर का नया उपराज्यपाल नियुक्त किया गया है।

Girish Chandra Murmu is appointed as the new Comptroller and Auditor General (CAG). He is the 14th CAG of India. He will replace Rajive Mehrishi as CAG.
गिरीश चंद्र मुर्मू को भारत का नया नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) नियुक्त किया गया है वह भारत के 14 वें CAG होंगे।

  • The book, titled “RAW: A History of India”s Covert Operations” has authored by investigative journalist and author Yatish Yadav.
    यतीश यादव द्वारा “RAW: A History of India”s Covert Operations” शीर्षक पुस्तक लिखी गई है।

A webinar series on “Hydro-Meteorological Hazards Risk Reduction” has been organised by the National Institute of Disaster Management (NIDM) in collaboration with India Meteorological Department.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के सहयोग से राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान द्वारा “Hydro-Meteorological Hazards Risk Reduction” यानि “जल-मौसम संबंधी खतरों के जोखिम को कम करने” के विषय पर एक वेबिनार श्रृंखला का आयोजन किया गया।

The Indian railways begin its Kisan Rail services to transport perishable goods from today. India’s first ‘Kisan Rail’ will run between Devlali in Maharashtra’s Nashik and will reach Danapur in Bihar.
भारतीय रेलवे आज से खराब होने वाले माल के परिवहन के लिए अपनी “किसान रेल” सेवा शुरू करने जा रहा है।
भारत की पहली ‘किसान रेल’ महाराष्ट्र में नासिक के देवलाली और बिहार के दानापुर के बीच चलेगी।

Indian Railways has launched an Overhead Equipment (OHE) Inspection app which will help in minimizing the train delays and long waits due to technical snags.
भारतीय रेलवे द्वारा एक ओवरहेड इक्विपमेंट (OHE) इंस्पेक्शन ऐप लॉन्च की गई है जो तकनीकी खामियों के कारण ट्रेन की देरी और लंबे इंतजार को कम करने में मदद करेगा।

Professor, Pradeep Kumar Joshi has appointed as the chairman of the Union Public Service Commission (UPSC). He will succeed Arvind Saxena who completes his term as UPSC chairman.
प्रोफेसर प्रदीप कुमार जोशी को संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वह अरविंद सक्सेना का स्थान लेंगे।

India will take part in the multilateral military “Russian Kavkaz 2020” strategic command-post exercise to be held in Astrakhan, Russia.
भारत रूस के अस्त्राखान में आयोजित होने वाली बहुपक्षीय सेना “Russian Kavkaz 2020” रणनीतिक कमांड-पोस्ट अभ्यास में हिस्सा लेगा।

The International Cricket Council has confirmed that the ICC Men’s T20 World Cup 2020 that was postponed due to Covid-19 will be held in Australia in 2022.
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने कोविड -19 के कारण स्थगित आईसीसी मेन्स T20 विश्व कप 2020 को साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किए जाने की पुष्टि की है।

Pakistani PM Imran Khan has released the new political map that claims Junagadh, Sir Creek and Manavadar of Gujarat along with J&K and Ladakh as its territory.
पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के साथ-साथ गुजरात के जूनागढ़, सर क्रीक और मनावदार का दावा करने वाले नए राजनीतिक मानचित्र को जारी किया है।

The Draft EIA Notification 2020 has been proposed by the Union Ministry of Environment, Forest and Climate Change to amend the Environment Impact Assessment (EIA) Notification of 2006.
2006 के पर्यावरण प्रभाव आकलन (ईआईए) अधिसूचना में संशोधन के लिए केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा मसौदा ईआईए अधिसूचना 2020 का प्रस्ताव किया गया है।

Sharan village in Kullu district of Himachal is included in the 10 villages in the country which have been selected as handloom villages. Himachali shawls and caps are world famous. Kullu and Kinnauri shawls have been reserved by the Government of India under the Handloom Protection Act. Both products are patented. The CM thanked the Union Minister for agreeing to develop Sharan village as a handloom village near Naggar, a heritage village in Kullu.
हिमाचल के कुल्लू जिले के शरण गांव को देश के उन 10 गांवों में शामिल किया गया है, जिन्हें हथकरघा गांव के रूप में चुना गया है। हिमाचली शॉल और टोपी विश्व प्रसिद्ध है। कुल्लू और किन्नौरी शॉल को भारत सरकार ने हथकरघा संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत आरक्षित किया है। दोनों उत्पादों का पेटेंट करवाया गया है। सीएम ने कुल्लू में धरोहर गांव नग्गर के पास शरण गांव को हथकरघा गांव के रूप में विकसित करने को सहमति देने के लिए केंद्रीय मंत्री का आभार जताया।

Leave a Reply