+91 8679200111
hasguru@gmail.com

HP TET 2020

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड जुलाई और अगस्त में अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) का आयोजन करेगा। इसके लिए शिक्षा बोर्ड ने शेड्यूल जारी कर दिया है। ये परीक्षाएं 26 जुलाई से नौ अगस्त तक चलेंगी। सुबह और शाम को दो सत्रों में होंगी। हिमाचल शिक्षा बोर्ड ने आठ विषयों की टैट परीक्षा (TET Exam) की तिथि घोषित कर दी है। टैट परीक्षा के लिए 16 जून से 6 जुलाई तक ऑनलाइन (online) आवेदन किए जा सकते हैं। साथ ही ऑनलाइन (Online) शुद्धि 7 जुलाई से 9 जुलाई तक की जा सकती है। सामान्य श्रेणी के लिए Rs. 800 और SC, ST, ONC और PHH के लिए Rs. 500 रुपए फीस निर्धारित की गई है।

हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड (HP Board) के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि बोर्ड द्वारा आठ विषयों जेबीटी (JBT), टीजीटी (TGT) (आर्ट्स, मेडिकल, नॉन मेडिकल), भाषा अध्यापक (LanguageTeacher), शास्त्री, पंजाबी व उर्दू की टैट परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। उक्त आठ विषयों की टैट परीक्षाओं के लिए दिशानिर्देश के लिए प्रोस्पैक्टस बोर्ड की वेबसाइट www.hpbose.org पर उपलब्ध है। इच्छुक अभ्यर्थी टैट परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application) कर सकते हैं।

जेबीटी टैट (JBT TET) की परीक्षा 26 जुलाई को सुबह 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक होगी। शास्त्री टैट की परीक्षा भी 26 जुलाई को होगी। परीक्षा दो बजे से साढ़े चार बजे तक होगी। टीजीटी नॉन मेडिकल की परीक्षा 2 अगस्त को सुबह 10 से साढ़े 12 बजे तक और भाषा अध्यापक की परीक्षा भी 2 अगस्त को दो बजे से साढ़े चार बजे तक होगी। वहीं, टीजीटी आर्ट्स और टीजीटी मेडिकल की परीक्षा 8 अगस्त को होगी। टीजीटी आर्ट्स की परीक्षा 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक व नॉन मेडिकल की दो बजे से साढ़े चार बजे तक होगी। पंजाबी टैट की परीक्षा 9 अगस्त को सुबह 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। साथ उर्दू की परीक्षा भी 9 अगस्त को होगी। परीक्षा दो बजे से साढ़े चार बजे तक आयोजित की जाएगी।

Leave a Reply