हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने 17 अगस्त से 20 सितंबर तक ली स्नातक डिग्री कोर्स के छठे सेमेस्टर की परीक्षा का परिणाम वीरवार को घोषित कर दिया है। विवि ने बीए, बीएससी, बीकॉम, बीए ऑनर्स, बीएससी ऑनर्स अंतिम सेमेस्टर के घोषित नतीजों को ऑनलाइन उपलब्ध करवा दिया है। इसे छात्र और कॉलेज दिए गए लॉगइन आईडी से देख सकेंगे। अंतिम सेमेस्टर के करीब 37 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इनमें अभी तीन कोर्सों बीबीए, बीसीए और शास्त्री के नतीजे आना बाकी है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी ने कहा कि बीए का परीक्षा परिणाम 57 फीसदी, बीकॉम का 70 फीसदी जबकि बीएससी का पास प्रतिशत सबसे कम 49.95 फीसदी रहा है। यूजी के नतीजों के आधार पर ही स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स में प्रवेश की मेरिट तैयार होगी। 20 अक्तूबर तक विवि के एडमिशन पोर्टल से पीजी में प्रवेश को आवेदन करने वाले छात्र अपने अंक अपडेट कर सकेंगे। रिजल्ट यहाँ देखें- https://studentportal.hpushimla.in/