+91 8679200111
hasguru@gmail.com

Notification Regarding Schedule for HP TET in the 8 Subjects of JBT, Arts, Medical, Non-Medical, L.T., Shastri, Punjabi & Urdu June 2021

 हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड जुलाई माह में आठ विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) करवाएगा। यह परीक्षा चार जुलाई से 18 जुलाई तक दो चरणों में होगी। इसके लिए अभ्यर्थी 25 मई से आवेदन कर सकेंगे। जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 13 जून रहेगी। आठ विषयों के लिए होने वाली यह परीक्षा चार जुलाई से लेकर 18 जुलाई तक होगी। पात्र अभ्यर्थियों को परीक्षा में भाग लेने के लिए 25 मई से 13 जून तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके अलावा 300 रुपये लेट फीस के साथ अभ्यर्थी 14 जून से लेकर 18 जून तक आवेदन कर सकेंगे। जबकि 19 मई से 21 मई तक अभ्यर्थी ऑनलाइन करेक्शन कर सकेंगे।

परीक्षा में भाग लेने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 800 रुपये, जबकि एससी, एसटी, ओबीसी और दिव्यांगों को 500 रुपये डेबिट, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा करवाना होंगे। बोर्ड किसी भी प्रकार के ऑफलाइन आवेदनों को स्वीकार नहीं करेगा। यह परीक्षा सुबह 10 से साढ़े 12 बजे और दोपहर दो से साढ़े चार बजे तक होगी। चार जुलाई को सुबह के सत्र में जेबीटी और दूसरे सत्र में शास्त्री विषय की परीक्षा होगी। इसके अलावा 10 जुलाई को सुबह के सत्र में टीजीटी (नॉन मेडिकल) और दूसरे सत्र में भाषा अध्यापक, 11 जुलाई को सुबह टीजीटी आर्ट्स और सायंकालीन सत्र में टीजीटी मेडिकल विषय की परीक्षा होगी। 18 जुलाई को सुबह पंजाबी और सायंकालीन सत्र में उर्दू विषय की परीक्षा होगी।

Leave a Reply