हमीरपुर बोर्ड द्वारा विभिन्न पदों की भर्ती में चल रहे EWS vs BPL केस में आज उच्च न्यायालय में सुनवाई हुई । कोर्ट ने इस केस की अगली सुनवाई 10 सितम्बर 2020 रखी है। शायद सरकार मानसून सत्र में व्यस्त होने के कारण सरकार अपना जवाब दाखिल नहीं कर पाई होगी। hpexams.in
इसी वजह शिक्षा विभागों में विभिन्न पदों पर रोक लगी हुई है जिसमें TGT आर्ट्स, नॉन मेडिकल, मेडिकल, शास्त्री और एलटी के अलावा और भी विभिन्न पोस्ट कोड के पद शामिल है। अब कोर्ट तारीख पर तारीख दे रहा है। आशा है कि इस केस की अगली सुनवाई 10 सितम्बर में कोर्ट फैसला सुना दे ताकि इन पदों की परीक्षा ली जा सके। जैसा कि अतिरिक्त महाधिवक्ता ने प्रार्थना की है, न्यायालय उत्तरदाताओं को निर्देश देने के लिए भी विवश है, ताकि संबंधित पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जा सके। तो हो सकता है कि 10 को फैसला आ जाये या कोर्ट पेपर करवाने को भी कह सकता है।