+91 8679200111
hasguru@gmail.com

Current Affairs (6-11 July 2020)

1.Vice President of India, M. Venkiah Naidu has launched India’s first social media application, “Elyments”.
भारत के उपराष्ट्रपति, एम. वेंकैया नायडू ने भारत का पहला सोशल मीडिया सुपर एप्लीकेशनईलाइमेंट्स”(“Elyments”) लॉन्च किया है।

  1. A 13-year-old student of the British School New Delhi, Freya Thakral has received the 2020 Diana Award for her “Recycler App”.
    नई दिल्ली के ब्रिटिश स्कूल की 13 वर्षीय छात्रा, फ्रीया ठकराल को उनके “रिसाइक्लर ऐप” (“Recycler App”) के लिए 2020 डायना पुरस्कार मिला है।
  2. At the Cricket South Africa annual awards 2020, Quinton de Kock was named as the men’s cricketer of the year, while Laura Wolvaardt was named as the women’s cricketer of the year.
    क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के वार्षिक पुरस्कार 2020 में, क्विंटन डी कॉक को मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर के रूप में नामित किया गया , जबकि लौरा वोल्वार्ड्ट को वीमेन्स क्रिकेटर ऑफ़ द इयर के रूप में नामित किया गया है।
  3. Delhi government will launch a mega tree plantation drive under the ‘Paudhe lagao, Paryavaran Bachao’ campaign.
    दिल्ली सरकार ‘पौधे लगाओ, पर्यावरण बचाओ‘ अभियान के तहत एक मेगा ट्री प्लांटेशन ड्राइव शुरू करेगी। यह अभियान 10-26 जुलाई 2020 तक आयोजित किया जाएगा।
  4. Indian Army officer, Lt Col Bharat Pannu has secured the 3rd position on the leaderboard at the first edition of the Virtual Race Across America (VRAAM) 2020.
    भारतीय सेना के अधिकारी, लेफ्टिनेंट कर्नल भरत पन्नू ने वर्चुअल रेस एक्रॉस अमेरिका (VRAAM) 2020 के पहले एडिशन में लीडरबोर्ड पर तीसरा स्थान हासिल किया है। पन्नू अंतर्राष्ट्रीय अल्ट्रा-साइकिल रेस में पोडियम स्थान हासिल करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं ।
  5. India’s First No-Permission No-Takeoff (NPNT) compliant drone flight on the A200 Remotely Piloted Aircraft System (RPAS) has been completed successfully by Quidich Innovation Labs and Asteria Aerospace.
    भारत की पहली No-Permission No-Takeoff (NPNT) A200 रिमोटली पायलटेड एयरक्राफ्ट सिस्टम (RPAS) कंप्लेंट ड्रोन उड़ान को क्विडिच इनोवेशन लैब्स और एस्टेरिया एयरोस्पेस द्वारा सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है।
  6. Israel Defence Ministry has announced the successful launch of a new “Ofek 16” spy satellite into orbit by using a locally-developed Shavit rocket.
    इजरायल के रक्षा मंत्रालय ने सेंटर इजरायल में पामाचिम एयरबेस (Palmachim airbase) के एक लॉन्च पैड से स्थानीय रूप से विकसित शवित रॉकेट (Shavit rocket) के जरिए ऑर्बिट में एक नए स्पाई सेटेलाइट “Ofek 16” का सफल लॉन्च करने की घोषणा की है।
  7. Himachal Pradesh has become the first state where all the households have LPG gas connections. The announcement regarding this was made by HP Chief Minister Jai Ram Thakur. The gas connections were provided for free to women in the state. The feat was achieved by the state with the help of ‘Himachal Grihini Suvidha Yojana’.
    हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने घोषणा की है कि हिमाचल प्रदेश भारत का पहला राज्य बन गया है जहाँ राज्य के 100 फीसदी घरों में एलपीजी गैस कनेक्शन हैं। राज्य द्वारा “हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना” की सहायता से इस उपलब्धि को हासिल किया गया है।
  8. Haryana Cabinet has approved the draft ordinance for reservation of 75% jobs in private sector for youth of the state.
    हरियाणा मंत्रिमंडल ने राज्य के युवाओं के लिए निजी क्षेत्र में 75% नौकरियों के आरक्षण के मसौदे को मंजूरी दे दी है।
  9. Karnataka government has launched a relief scheme “Nekara Samman Yojane” for weavers.
    कर्नाटक सरकार ने बुनकरों के लिए राहत योजना “Nekara Samman Yojane” शुरू करने की घोषणा की है।
  10. Maha” Jobs Portal has been launched by the Maharashtra government.
    महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्य में “महा” रोजगार पोर्टल का शुभारंभ किया गया है।
  11. Madhya Pradesh Tourism board has launched a campaign “Intzaar Aap Ka”.
    मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड ने “इंतज़ार आप का” नामक एक नया अभियान शुरू किया है।
  12. Unisaviour”, a disinfection box has been developed by the researchers at IIT Roorkee.
    आईआईटी रुड़की के शोधकर्ताओं द्वारा “Unisaviour” नामक एक नया कीटाणुशोधन (disinfection) बॉक्स विकसित किया गया है।
  13. Mercedes’s, Valtteri Bottas (Finland) has won the Austrian Grand Prix 2020 at Red Bull Ring in Spielberg, Austria.
    मर्सिडीज के रेसर वाल्टेरी बोटास (फिनलैंड) ने ऑस्ट्रिया के स्पीलबर्ग में हुई रेड बुल रिंग Austrian Grand Prix 2020 जीत ली है।
  14. The World Bank has signed a loan agreement of $400 million with Government of India for the Namami Gange programme and to make the Ganga a clean and healthy river.
    विश्व बैंक ने ‘नमामि गंगे कार्यक्रम’ में जरुरी सहयोग बढ़ाने और गंगा नदी की कायाकल्प करने के लिए भारत सरकार के साथ 400 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
  15. Bhavishya’ savings account has been launched by the Fino Payments Bank Limited for minors aged between 10-18 years.
    फिनो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड द्वारा ‘भविष्य‘ बचत खाता सेवा शुरू की गई है। यह बचत खाता योजना 10-18 वर्ष की आयु के नाबालिगों के लिए शुरू की गई है।
  16. G Akash has become India’s 66th Chess Grandmaster.
    जी आकाश भारत के 66 वें शतरंज ग्रैंडमास्टर बन गए हैं।
  17. According to the World Health Organisation’s (WHO), South-East Asian Region (SEAR) office, Maldives and Sri Lanka were verified for having eliminated measles and rubella.
    विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, दक्षिण-पूर्व एशियाई क्षेत्र (SEAR) के दो देश मालदीव और श्रीलंका की चेचक और खसरे को अपने लक्ष्‍य से पहले खत्म करने वाले देश के रूप में पुष्टि की गई है।
  18. The United States has formalized to withdraw from the World Health Organization (WHO) on July 6, 2021.
    अमेरिका ने 6 जुलाई, 2021 को विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization – WHO) से आधिकारिक तौर पर अलग होने का ऐलान कर दिया है।
  19. Bharat Dynamics Limited (BDL) has signed License Agreement and Transfer of Technology (ToT) with Defence Research and Development Organisation–Defence Research and Development Laboratory (DRDO–DRDL) for Akash Missile Weapon System (Indian Army Variant).
    भारत डायनामिक्स लिमिटेड (BDL) ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन और रक्षा अनुसंधान एवं विकास एवं प्रयोगशाला (Defence Research and Development Organisation–Defence Research and Development Laboratory) के साथ आकाश मिसाइल वेपन सिस्टम (भारतीय सेना वेरिएंट) के लिए लाइसेंस और ट्रांसफर ऑफ़ टेक्नोलॉजी (TOT) एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए हैं।
  20. The fourth edition of the virtual Ministerial on Climate Action was co-chaired by European Union, China and Canada.
    क्लाइमेट एक्शन पर वर्चुअल मिनिस्ट्रियल का चौथा संस्करण यूरोपीय संघ, चीन और कनाडा द्वारा सह-अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
  21. Himalayan Golden Birdwing butterfly named as India’s largest butterfly, a record an unknown specimen had held for 88 years.
    हिमालय की गोल्डन बर्डविंग तितली को 88 वर्षों के बाद भारत की सबसे बड़ी तितली का तमगा दिया गया है।
  22. Operation ‘Samudra Setu’ has been completed successfully by Indian Navy by bringing back 3,992 Indians stranded overseas amid the outbreak of novel Coronavirus.
    नोबल कोरोनवायरस के प्रकोप के बीच विदेशों में फंसे 3,992 भारतीयों को वापस लाकर भारतीय नौसेना द्वारा ऑपरेशन ‘समुद्र सेतु’ को सफलतापूर्वक पूरा किया गया है।
  23. According to data from the Reserve Bank of India (RBI), Tamil Nadu has topped market borrowings among States in the country. Tamil Nadu has accounted for 17% (₹30500) of the borrowings done through the issue of bonds (known as state development loans). The state is followed by Maharashtra ₹25,500 crores (14%), Andhra Pradesh ₹17,000 crores (9%) and Rajasthan ₹17,000 crores (9%).
    भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, तमिलनाडु द्वारा वित्त वर्ष 2020-21 में 30,500 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं, जिसके साथ वह देश में बाजार कर्ज के मामले राज्यों में सबसे ऊपर है।
    तमिलनाडु, जिसने बॉन्ड (जिसे राज्य विकास ऋण के रूप में जाना जाता है) के माध्यम से किए गए उधार का 17% हिस्सा है, इसके बाद महाराष्ट्र ₹25,500 करोड़ (14%), आंध्र प्रदेश ₹17,000 करोड़ (9%) और राजस्थान ₹17,000 करोड़ (9%) है।
  24. Artificial Intelligence (AI)-based “Aatamanirbhar Skilled Employee Employer Mapping (ASEEM)” digital platform has been launched by the Ministry of Skill Development and Entrepreneurship.
    कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) – आधारित “आत्मनिर्भर स्किल्ड एम्प्लॉई मैपिंग (ASEEM)” डिजिटल प्लेटफॉर्म को शुरू किया गया है।
  25. The United Arab Emirates has decided to send a probe to Mars, in a first for the Arab world.
    अरब दुनिया के लिए पहली बार संयुक्त अरब अमीरात ने मंगल पर एक जांच भेजने का फैसला किया है।
  26. The Asia Cup Cricket tournament, which was initially scheduled to be held in September 2020, how now been postponed till June 2021 by the Asian Cricket Council (ACC).
    एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट, जिसे सितंबर 2020 में आयोजित किया जाना था, अब कैसे एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) द्वारा जून 2021 तक स्थगित कर दिया गया है।
  27. Prime Minister Narendra Modi inaugurated the Madhya Pradesh’s Rewa Ultra Mega Solar Power Project of 750 MW. The plant will be providing electricity to industries in Rewa as well as to Delhi Metro. It is one of the largest single-site solar power plants in India, it is not the largest in Asia.
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश की 750 मेगावाट की रीवा अल्ट्रा मेगा सौर ऊर्जा परियोजना का उद्घाटन किया। यह संयंत्र रीवा के साथ-साथ दिल्ली मेट्रो के उद्योगों को भी बिजली प्रदान करेगा। यह भारत में सबसे बड़े एकल-साइट सौर ऊर्जा संयंत्रों में से एक है, यह एशिया में सबसे बड़ा नहीं है।
  28. Boeing India has delivered the last of the five AH-64E Apache attack helicopters to the Indian Air Force (IAF) at the Hindan Air Force Station.
    Boeing has completed delivery of all 22 new AH-64E Apache to the Indian Air Force (IAF). Boeing also handed over the last five of the 15 CH-47F(I) Chinook heavy-lift helicopters to the IAF.
    बोइंग इंडिया ने भारतीय वायु सेना (IAF) को हिंडन एयर फोर्स स्टेशन पर आखरी बचे पांच AH-64E अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टरों की डिलीवरी कर दी है।
    इसके साथ ही, बोइंग ने भारतीय (IAF) को सभी 22 नए AH-64E अपाचे की डिलीवरी पूरी कर ली है।
    इसके अलावा बोइंग ने 15 CH-47F(I) चिनूक के भारी-भरकम हेलीकॉप्टरों को भी भारतीय वायुसेना को सौंप दिया है।
  29. The Indian Space Research Organization (ISRO) is all set to launch Brazil’s Amazonia-1 satellite in August 2020 onboard Polar Satellite Launch vehicle (PSLV).
    भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने ब्राजील के Amazonia-1 उपग्रह को लॉन्च करने की घोषणा की है।
  30. Nadaun Police Station, Himachal Pradesh has been ranked as one of the best Police Stations of the country and the best Police Station of the State.
    हिमाचल प्रदेश के नादौन पुलिस थाने को देश और राज्य के सर्वश्रेष्ठ पुलिस थाने का दर्जा दिया गया है। नादौन पुलिस थाना हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में स्थित है।

Leave a Reply